Got a TV Licence?

You need one to watch live TV on any channel or device, and BBC programmes on iPlayer. It’s the law.

Find out more
I don’t have a TV Licence.

लाइव रिपोर्टिंग

time_stated_uk

  1. भगत सिंह

    फांसी के फंदे पर चढ़ने से पहले कैसे बीते भगत सिंह की ज़िंदगी के आख़िरी 12 घंटे

    और पढ़ें
    next
  2. Doctor wearing PPE holding a baby

    कोरोना महामारी की वजह से दुनिया में पहला लॉकडाउन लगने के एक साल बाद कैसे हैं वुहान शहर और चीन के अन्य इलाक़ों के हालात.

    और पढ़ें
    next
  3. बाइडन का मानना 6 लाख अमेरिकी लोगों की कोरोना से हो सकती है मौत

    बाइडन

    अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का कहना है कि सरकार की कार्रवाई या उसके बिना भी अमेरिका में कोरोना वायरस के कारण मौतों का आंकड़ा और 2 लाख के ऊपर जा सकता है.

    उन्होंने कहा कि वायरस फैल रहा है और 4 लाख मौतें हो चुकी हैं यह आंकड़ा 6 लाख से भी ऊपर जा सकता है.

    जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के अनुसार, अब तक 4,12,239 अमेरिकी लोग वायरस के कारण अपनी जान दे चुके हैं.

  4. ब्रेकिंग न्यूज़किसान नेताओं का दावा- 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली में हिंसा भड़काने की थी योजना

    किसान

    कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने देर रात प्रेस कॉन्फ़्रेंस करके दावा किया है कि 26 जनवरी को उनकी ट्रैक्टर रैली में हिंसा भड़काने की योजना बनाई गई थी.

    किसान नेताओं ने एक व्यक्ति को प्रेस कॉन्फ़्रेंस में पेश किया जिसने दावा किया कि उनकी योजना 26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर रैली में गोलीबारी करने और चार प्रमुख नेताओं को गोली मारने की थी.

    उस शख़्स ने पूरी योजना को सिलसिलेवार तरीक़े से प्रेस कॉन्फ़्रेंस में बताया कि कैसे गोलीबारी करके पुलिस और किसानों को आमने-सामने किया जाना था ताकि प्रदर्शनों में हिंसा हो.

    प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान किसान नेताओं ने कहा कि वे उस शख़्स को पुलिस के सुपुर्द कर रहे हैं और इसमें स्थानीय पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

    इसके बाद उस व्यक्ति को स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया.

    पुलिस

    किसान नेता कुलवंत सिंह संधू ने कहा कि विभिन्न एजेंसियां किसानों के प्रदर्शन में गड़बड़ी करने की कोशिशें कर रही हैं. हालांकि, भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि यह जांच का विषय है.

    इस मामले में पुलिस का अब तक कोई बयान नहीं आया है.

  5. ट्रंप के ख़िलाफ़ सीनेट में सोमवार से होगी सुनवाई

    ट्रंप

    अमेरिकी संसद के ऊपरी सदन सीनेट में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ख़िलाफ़ ट्रायल सोमवार से शुरू होगी.

    सोमवार को ही निचले सदन हाउस ऑफ़ रिप्रेज़ेन्टेटिव्स से उनके ख़िलाफ़ आर्टिकल ऑफ़ इम्पीचमेंट सीनेट को भेजा जाएगा.

    निचले सदन में उनके ख़िलाफ़ महाभियोग प्रस्ताव पहले ही पारित हो चुका है.

    अब सीनेट में ट्रंप के ख़िलाफ़ बग़ावत को उकसाने का मुक़दमा चलेगा.

    छह जनवरी को उनके भाषण के फ़ौरन बाद उनके समर्थकों ने अमेरिकी संसद भवन पर हमला कर दिया था जिनमें एक पुलिसकर्मी समेत कुल पाँच लोगों की मौत हो गई थी.

    सीनेट के नेता डेमोक्रैटिक पार्टी के चक शूमर ने कहा है कि ट्रंप के ख़िलाफ़ फ़ेयर ट्रायल होगा.

    रिपब्लिकन सांसद चाहते थे कि ट्रंप के ख़िलाफ़ मुक़दमे को फ़रवरी तक टाल दिया जाए ताकि ट्रंप अपने बचाव की तैयारी कर सकें.

    अगर सीनेट में ट्रंप के ख़िलाफ़ प्रस्ताव पारित हो जाता है तो वो भविष्य में किसी भी पब्लिक ऑफ़िस के लिए अयोग्य ठहरा दिए जाएंगे.

    सीनेट में डेमोक्रैटिक पार्टी को बहुमत ज़रूर हासिल है लेकिन प्रस्ताव पारित करने के लिए दो-तिहाई बहुमत की ज़रूरत है और इसके लिए कम से कम 17 रिपब्लिकन सांसदों के वोट की ज़रूरत पड़ेगी.

    कुछ रिपब्लिकन सांसद ट्रंप के रवैये से बहुत नाराज़ हैं और निचले सदन में उनकी पार्टी के ही 10 सांसदों ने उनके ख़िलाफ़ वोट दिया था लेकिन सीनेट में 17 सांसद ट्रंप के ख़िलाफ़ वोट देंगे या नहीं, अभी यह कहना मुश्किल है.

  6. ईरान: ख़ामेनेई के ट्रंप पर हमले की धमकी भरे ट्वीट के बाद अकाउंट सस्पेंड

    खामेनेई

    ईरान के सर्वोच्च नेता आयातुल्लाह ख़ामेनेई ने एक ट्वीट किया है जिसको लेकर विवाद पैदा हो गया है.

    उस ट्वीट में वो अमेरिकी के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से ईरानी सैन्य कमांडर जनरल क़ासिम की सुलेमानी के क़त्ल का बदला लेने की बात कर रहे हैं.

    उन्होंने एक तस्वीर भी लगाई है जिसमें ट्रंप की शक्ल से मिलता जुलता एक व्यक्ति लड़ाकू विमान या ड्रोन के साये में गोल्फ़ खेल रहा है.

    इस ट्वीट के बाद ट्विटर ने ख़ामेनेई का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया है.

    ट्वीट में लिखा है, 'बदला लाज़िमी है.' फ़ारसी में लिखे इस ट्वीट में बदला शब्द लाल रंग से लिखा गया है.

    ख़ामेनेई आगे लिखते हैं, "सुलेमानी के क़ातिल और जिसने उनके क़त्ल का हुक्म दिया उसे क़ीमत चुकानी होगी.''

    जनरल सुलेमानी के नेतृत्व में ईरान ने इराक़ और सीरिया के कई सैन्य गुटों की मदद करके अपनी जड़ें मज़बूत कर लीं थीं.

    क़रीब एक साल पहले अमेरिका ने एक ड्रोन हमले के ज़रिए जनरल सुलेमानी की हत्या कर दी थी जब वो बग़दाद गए हुए थे.

    उस समय राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा था कि जनरल सुलेमानी लाखों लोगों की मौत के लिए ज़िम्मेदार हैं.

    ईरान ने बदले की कार्रवाई करते हुए इराक़ में अमेरिकी एयरबेस पर कुछ मिसाइल दाग़े थे.

    उस समय ख़ामेनेई ने कहा था कि 'मुजरिमों से सख़्त बदला लिया जाएगा.'

    कई लोगों ने ख़ामेनेई के इस ट्वीट पर आपत्ति जताते हुए उनके एकाउंट पर पाबंदी लगाने की माँग की है.

    ट्विटर ने ट्रंप के एकाउंट पर पाबंदी लगा दी थी जब छह जनवरी को उनके उकसाने पर उनके समर्थकों ने अमेरिकी संसद पर हमला कर दिया था.

    ट्विटर ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है लेकिन लोग ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी को इस मामले में टैग कर रहे हैं.

    एक यूज़र ने लिखा है, "यह व्यक्ति कैसे अमेरिका के एक पूर्व राष्ट्रपति की हत्या की खुलेआम बात कर सकता है और ट्विटर से अभी तक उन्हें निकाला नहीं गया.''

  7. कृषि क़ानून: प्रदर्शनकारी किसान की मौत होने पर उनके परिजनों को नौकरी देगी पंजाब सरकार

    पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा है कि केंद्र के तीन कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ हरियाणा-दिल्ली सीमा पर प्रदर्शन कर रहे जिस किसान की भी मौत हुई है उनके परिवार के एक सदस्य को राज्य सरकार नौकरी देगी.

    View more on twitter

    समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें अब तक पंजाब के 76 किसानों की मौत की ख़बर मिली है जो पिछले क़रीब दो महीने से हरियाणा-दिल्ली सीमा पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

  8. बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर'

    बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर' सुनिए मोहनलाल शर्मा से

    View more on facebook
  9. किसान नेता

    सरकार ने डेढ़ साल तक क़ानून को स्थगित करने का प्रस्ताव किसान संगठनों के सामने रखा है लेकिन किसानों को यह प्रस्ताव मंज़ूर नहीं है.

    और पढ़ें
    next
  10. सीटू तिवारी

    पटना से बीबीसी हिंदी के लिए

    नीतीश कुमार

    बिहार पुलिस ने एक आदेश जारी कर कहा है कि जो कोई भी सरकार के किसी भी नेता और सरकारी पदाधिकारी के ख़िलाफ़ अभद्र टिप्पणी करेगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी

    और पढ़ें
    next
  11. Video content

    Video caption: पाकिस्तान के इस बुज़ुर्ग की यादों में मुंबई किस तरह ज़िंदा है?

    मोमीन ख़ान को जानने वाले लोग उन्हें मिस्टर मुंबई कहते हैं. पाकिस्तान से मुंबई आने के बाद वो 40 साल तक इसी शहर में रहे.

  12. नेपाल पहुँची कोरोना की वैक्सीन

    भारत सरकार ने हाल ही में भूटान, मालदीव, बांग्लादेश, नेपाल, म्यांमार, सेशेल्स में कोरोना वैक्सीन देने का फैसला लिया है. चीन भी दक्षिण एशिया के देशों में ऐसी ही कोशिश कर रहा है.

    और पढ़ें
    next
  13. Video content

    Video caption: नरेंद्र चंचलः भजन गायक नरेंद्र चंचल का निधन

    भजन गायक नरेंद्र चंचल की 80 साल की उम्र में मृत्यु हो गई है. वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उन्होंने ‘चलो बुलावा आया है’ जैसे कई लोकप्रिय भजन गाए थे.

  14. किसान और सरकार के बीच इस दौर की बातचीत में क्या हुआ

    किसान और सरकार के बीच चल रही बातचीत में आज क्या हुआ, बता रहे हैं बीबीसी संवाददाता दिलनवाज़ पाशा.

    View more on youtube
  15. कर्नाटक: ट्रक में हुए विस्फोट में अब तक पाँच लोगों की मौत

    इमरान क़ुरैशी

    बेंगलुरु से बीबीसी हिंदी के लिए

    कर्नाटक के शिवमोगा में खदान के नज़दीक एक ट्रक में हुए विस्फोट में अब तक कम से कम पाँच लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो गई है.

    पुलिस के अनुसार ट्रंक जिलेटिन ले जा रहा था.

    पुलिस के एडीजी प्रताप रेड्डी ने बीबीसी हिंदी को बताया कि, ''मरने वालों की संख्या पाँच हो गई है. बम निरोधक दस्ता अब भी मौक़े से सैम्पल इकट्ठा करने में लगी हुई है. पूरे ऑपरेशन को खत्म करने में अभी कुछ वक्त लगेगा.''

    धमाका इतना तेज़ था कि आस-पास की इमारतों को भी नुक़सान पहुँचा. पास की कुछ दुकानों के शीशे भी टूट गए.

    मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा ने मृतकों के परिवार वालों को पाँच-पाँच लाख रुपये मुआवज़े की घोषणा की है.

  16. कांग्रेस के अध्यक्ष पद का चुनाव जून में

    कांग्रेस वर्किंग कमिटी (सीडब्लूसी) की बैठक में इस साल जून में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव करने का फ़ैसला किया गया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने बैठक के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी है.

    View more on twitter

    सीडब्लूसी की बैठक में किसानों के मुद्दे पर सरकार की जमकर आलोचना की गई. बैठक में कहा गया कि सरकार लगातार किसानों के आंदोलन को भटकाने की कोशिश में लगी हुई है. किसानों की एकमात्र माँग है कि इन तीनों कृषि क़ानूनों को रद्द किया जाए. इसलिए कांग्रेस मोदी सरकार से माँग करती है कि उसे ये तीनों क़ानून रद्द करना चाहिए.

    इसके अलावा बैठक में अर्नब गोस्वामी के मामले में संयुक्त संसदीय कमिटी की जाँच की माँग करने का फ़ैसला लिया गया है. कोरोना वैक्सीन को लेकर सरकार की योजना में अस्पष्टता के अभाव का भी सवाल बैठक में उठाया गया है. बैठक में उन रिपोर्टों को लेकर भी असंतोष ज़ाहिर किया गया है जिसमें कहा गया है कि कोरोना की वैक्सीन बाज़ार में दो हज़ार रुपये में बिक रही है. इसे इस संकट की घड़ी में एक अस्वीकार्य हरकत बताया है.

    बैठक में सरकार से माँग की गई है कि वो इस दिशा में सार्वजनिक तौर पर स्पष्ट नीति की घोषणा करे.

  17. एंथनी जर्चर

    बीबीसी संवाददाता, नॉर्थ अमेरिका

    अमेरिका

    बाइडन ने कहा कि एकता के बिना, शांति नहीं होती, सिर्फ़ कड़वाहट और रोष रहता है.

    और पढ़ें
    next
  18. प्रसिद्ध भजन गायक नरेंद्र चंचल का निधन

    नरेंद्र चंचल

    भजन गायक नरेंद्र चंचल की 80 साल की उम्र में मृत्यु हो गई है. वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे.

    ‘चलो बुलावा आया है’ जैसे कई लोकप्रिय भजन उन्होंने गाए थे. उन्होंने कई प्रसिद्ध भजनों के साथ-साथ फ़िल्मों में भी गाने गाए थे. उनका जन्म पंजाब के अमृतसर में हुआ था.

    संगीत जगत के कई लोगों ने उनके निधन पर शोक जताया है.

    मशहूर गायक दलेर मेहंदी ने दुख जताते हुए ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया है. उन्होंने परिवार और उनके प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.

    View more on twitter
  19. किसान नेताओं और सरकार के बीच एक और दौर की वार्ता, क्या निकलेगा नतीजा?

    किसान नेताओं और सरकार के बीच एक और दौर की वार्ता, क्या निकलेगा नतीजा?

    बता रहे हैं बीबीसी संवाददाता दिलनवाज़ पाशा और खुशहाल लाली

    (कैमरा- पीयूष नागपाल)

    View more on youtube
  20. डोनाल्ड ट्रंप को कुर्सी छोड़ने के बाद क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी?

    डोनाल्ड ट्रंप अब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति हो गए हैं. चुनाव में जो बाइडन से हारने के बाद उन्हें व्हाइट हाउस से जाना पड़ा है.

    लेकिन इसके बाद भी कई ऐसी सुविधाएं हैं जो उन्हें मिलती रहेंगी. इसमें सालाना भत्ता, सुरक्षा और कई सारी चीज़ें शामिल हैं. देखिए अमेरिका में एक पूर्व राष्ट्रपति को क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं.

    Video content

    Video caption: डोनाल्ड ट्रंप को कुर्सी छोड़ने के बाद कितना पैसा और क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी?