Got a TV Licence?

You need one to watch live TV on any channel or device, and BBC programmes on iPlayer. It’s the law.

Find out more
I don’t have a TV Licence.

लाइव रिपोर्टिंग

time_stated_uk

  1. कोविड वैक्सीन: कैसे बनती हैं वैक्सीन?

    कोरोना वैक्सीन कैसे इस महामारी को हराने में हमारी मदद कर सकती है? ऐसे तमाम सवालों के जवाब, पढ़िए इस रिपोर्ट में

    और पढ़ें
    next
  2. ज़ुबैर अहमद

    बीबीसी संवाददाता

    PTI

    21 जनवरी का दिन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के इतिहास में सुनहरे शब्दों में लिखा जाएगा. अपने 145 साल के इतिहास में पहली बार इसके सूचकांक ने 50,000 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर लिया.

    और पढ़ें
    next
  3. ब्रेकिंग न्यूज़कर्नाटक में खदान के क़रीब ट्रक में विस्फोट, कई लोगों के मारे जाने की आशंका

    सांकेतिक तस्वीर
    Image caption: सांकेतिक तस्वीर

    कर्नाटक के शिवमोगा ज़िले में एक खदान के क़रीब ट्रक में विस्फोट हुआ है जिसमें कई लोगों के मारे जाने की आशंका है.

    एक पुलिसकर्मी ने बीबीसी के सहयोगी पत्रकार इमरान क़ुरैशी को पुष्टि करते हुए बताया है कि इस ट्रक में भारी मात्रा में जिलेटिन की छड़ें रखी थीं.

    पुलिसकर्मी का कहना है, “हम अभी घटनास्थल पर यह पता लगा पाने में असमर्थ हैं कि कितने लोगों की मौत हुई है क्योंकि वहां पर काफ़ी अंधेरा है और धमाके की दुर्गंध के कारण भी वहां पहुंच पाना मुश्किल है.”

    ट्रक में भारी मात्रा में जिलेटिन की छड़ों के साथ-साथ मज़दूर भी सवार थे.

    समाचार एजेंसी पीटीआई ने पुलिस के हवाले से कहा है कि कम से कम 6 लोगों की मौत हुई है.

    View more on twitter

    ऐसा अनुमान है कि अब्बालगेरे गांव के नज़दीक़ हुनासोंडी में एक खदान के क़रीब यह विस्फोट हुआ है और पुलिस ने एक बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया है.

    शिवमोगा ज़िले के डिस्ट्रिक्ट डिप्टी कमिश्नर केबी शिवकुमार ने कहा है, “हमने पूरे इलाक़े की घेराबंदी कर दी है. हम नहीं चाहते हैं कि उस जगह पर लोग जाएं क्योंकि अंधेरे के कारण हम दूसरा हादसा होने देना नहीं चाहते हैं. हम नहीं जानते हैं कि वहां विस्फोटक सामग्री पड़ी है या नहीं.”

    डिस्ट्रिक्ट डिप्टी कमिश्नर केबी शिवकुमार
    Image caption: डिस्ट्रिक्ट डिप्टी कमिश्नर केबी शिवकुमार

    यह धमाका रात 10 बजकर 20 मिनट के क़रीब हुआ जिसका शोर और उसके झटके पड़ोस के चिकमंगलुरु ज़िले तक महसूस किए गए.

    शुरुआत में इस रहस्यमयी शोर को कई लोगों ने भूकंप समझा और वे अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए. कई घरों की खिड़कियों के शीशे भी टूट गए.

    शिवमोगा मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा का गृह ज़िला भी है.

  4. शशिकला कोरोना पॉज़िटिव, आईसीयू में भर्ती किया गया

    शशिकला

    बेंगलुरु के विक्टोरिया अस्पताल ने पुष्टि की है कि तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की सहयोगी रहीं और पूर्व एआईएडीएमके नेता वी.के. शशिकला कोरोना वायरस टेस्ट में पॉज़िटिव पाई गई हैं और उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है.

    जेल में बंद शशिकला को सात दिनों बाद रिहा किया जाना था लेकिन उससे पहले गुरुवार को उन्हें सांस लेने में तकलीफ़ की शिकायत और बुख़ार के कारण बोरिंग अस्पताल में भर्ती किया गया था.

    इसके बाद उन्हें विक्टोरिया अस्पताल लाया गया जहां पर उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

  5. लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ी, छाती में न्यूमोनिया के लक्षण

    लालू प्रसाद यादव

    रवि प्रकाश

    रांची से, बीबीसी हिंदी के लिए

    रांची रिम्स में इलाज करा रहे आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. उन्हें साँस लेने में परेशानी हो रही है, ऐसा बताया जा रहा है.

    रिम्स निदेशक डॉक्टर कामेश्वर प्रसाद ने कहा कि लालू यादव की कई तरह की जाँच करायी गई है.

    उन्होंने बताया, “एम्स दिल्ली के विशेषज्ञ चिकित्सकों से बात की गई है. वे भी हमारे इलाज के पैटर्न से संतुष्ट हैं. इसलिए अभी चिंता करने जैसी कोई बात नहीं है. वे डॉक्टरों से बात कर रहे हैं. उन्होंने हमारे सामने चाय पी. इसके बावजूद शुक्रवार को उनकी कुछ और जाँच करायी जाएगी.”

    जेल आइजी डॉक्टर वीरेंद्र भूषण ने कहा,“तबीयत ख़राब होने की सूचना मिलने के बाद मैंने लालू यादव जी से रिम्स जाकर मुलाक़ात की है. डॉक्टरों के मुताबिक़ उनकी छाती में न्यूमोनिया के लक्षण दिखे हैं.”

    लालू प्रसाद यादव की कोरोना जांच के लिए कराए गए रैपिड एंटीजन टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आई है. उनका आरटीपीसीआर सैंपल भी लिया गया है. उसकी रिपोर्ट शुक्रवार की सुबह आने की उम्मीद है.

  6. पाकिस्तान को 31 जनवरी तक पाँच लाख वैक्सीन देगा चीन

    शाह महमूद क़ुरैशी

    पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी ने कहा है कि उनकी चीन के विदेश मंत्री से बात हुई है और चीन ने आश्वस्त किया है कि वो पाँच लाख चीनी वैक्सीन 31 जनवरी तक पाकिस्तान को मुहैया कराएगा.

    उन्होंने यह भी बताया है कि पाँच लाख वैक्सीन की यह पहली खेप चीन मुफ्त में दान के तौर पर भेजने वाला है.

    उन्होंने आगे बताया कि वैक्सीन के बाक़ी डोज़ चीन फ़रवरी के महीने में पाकिस्तान भेजेगा.

    महमूद क़ुरैशी ने चीनी विदेश मंत्री से कहा है कि उनकी ज़रूरत इससे कहीं अधिक है. इस पर चीन के विदेश मंत्री ने फ़रवरी के अंत तक दस लाख वैक्सीन देने का वादा किया है.

  7. कोरोना से निपटने के लिए एक राष्ट्रीय नीति लाने जा रहे हैं जो बाइडन

    अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन कोरोना से निपटने के लिए 10 कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर करने जा रहे हैं. इसके तहत वैक्सीनेशन में तेज़ी लाई जाएगी और टेस्टिंग को और बढ़ाया जाएगा.

    इसके साथ ही मास्क जैसे ज़रूरी उत्पादों के उत्पादन में भी बढ़ोत्तरी होगी.

    पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से अलग यह नीति अलग-अलग राज्यों की नीति के बजाए एक राष्ट्रीय नीति पर ज़ोर देने वाली होगी.

    बाइडन ने राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ग्रहण करने के एक दिन बाद ही यह फ़ैसला लिया है.

    ट्रंप प्रशासन की महामारी से सही से नहीं निपटने को लेकर व्यापक आलोचना हुई थी.

    कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें अब तक अमेरिकी में हुई हैं. जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक़ अब तक अमेरिका में 406,000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है और क़रीब ढ़ाई करोड़ लोग इससे संक्रमित हुए हैं.

    जो बाइडन
  8. कार्टून

    बाइडन के शपथ ग्रहण समारोह में ट्रंप की अनुपस्थिति पर आज का कार्टून.

    और पढ़ें
    next
  9. टीम बीबीसी हिन्दी

    नई दिल्ली

    एंगेला मर्केल

    जर्मन चांसलर एंगेला मर्केल का चौथा कार्यकाल नौ महीने बाद ख़त्म हो रहा है. उनकी विदाई से क्या असर होगा, दुनिया जहान में पड़ताल.

    और पढ़ें
    next
  10. किसानों ने सरकार के प्रस्ताव को ठुकराया

    किसानों ने सरकार के ताज़ा प्रस्ताव को ठुकरा दिया है और एक बार फिर कहा है कि तीनों कृषि क़ानूनों की वापसी के अलावा उन्हें कुछ भी मंज़ूर नहीं.

    बुधवार को दसवें राउंड की बैठक में सरकार ने किसानों को प्रस्ताव दिया था कि एक साल के लिए तीनों कृषि क़ानून पर रोक लगा दी जाए और एक कमेटी का गठन किया जाए, जिसमें सरकार और किसान दोनों शामिल हों.

    गुरुवार को किसानों ने बैठक कर उस प्रस्ताव पर विचार किया.

    बैठक के बाद संयुक्त किसान मोर्चा ने एक बयान जारी कर कहा, "संयुक्त किसान मोर्चा की आम सभा में सरकार द्वारा कल रखे गए प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया गया."

    बयान में कहा गया कि बैठक में तीन केंद्रीय कृषि क़ानूनों को पूरी तरह रद्द करने और सभी किसानों के लिए सभी फ़सलों पर लाभदायक एमएसपी के लिए एक क़ानून बनाने की बात, इस आंदोलन की मुख्य मांगों के रूप में, दोहराई गयी.

    उनके अनुसार पुलिस प्रशासन के साथ हुई बैठक में पुलिस ने दिल्ली में प्रवेश न करने की बात कही लेकिन किसानों ने दिल्ली के रिंग रोड पर परेड करने की बात दृढ़ता और ज़ोर से रखी.

    किसानों का दावा है कि उनका यह आंदोलन अब देशव्यापी हो गया है.

    उनके अनुसार राज्यों के किसान या तो अपने राज्य में ही किसान परेड की तैयारी कर रहे हैं या फिर दिल्ली के लिए रवाना हो रहे हैं.

    किसानों ने आरोप लगाया है कि देश भर से दिल्ली आ रहे किसानों को रास्ते में पुलिस परेशान कर रही है.

    उन्होंने प्रशासन के इस बर्ताव पर अपना विरोध भी दर्ज कराया.

  11. बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर'

    बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर' सुनिए संदीप सोनी से.

    View more on facebook
  12. Video content

    Video caption: पाकिस्तान को कब मिलेगी कोरोना वैक्सीन, जनता परेशान

    पाकिस्तान अभी तक उन देशों की सूची में शामिल नहीं हो पाया है, जहां कोविड-19 से बचाव की वैक्सीन आम जनता को दी जानी शुरू कर दी गई है.

  13. Video content

    Video caption: दिल्ली में दोबारा खुले स्कूल तो माता-पिता क्या बोले?

    कोरोना वायरस की वजह से लगभग 10 महीने बंद रहने के बाद दिल्ली में एक बार फिर स्कूल खुल गए हैं.

  14. पश्चिम बंगाल: बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष की विवादास्पद नारा देने पर गिरफ़्तारी

    पश्चिम बंगाल के बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष सुरेश शॉ और दो अन्य कार्यकर्ताओं को पार्टी की एक रैली में कथित तौर पर विवादास्पद नारा देने की वजह से गिरफ़्तार कर लिया गया है.

    रैली के दौरान ‘देश के गद्दारों को गोली मारो सालो को’ का कथित तौर पर नारा दिया गया.

    View more on twitter

    चंदननगर कोर्ट में इस मामले में सुनवाई हुई है. कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी है और तीनों अभियुक्तों को 30 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

    View more on twitter
  15. सरोज सिंह

    बीबीसी संवाददाता, दिल्ली

    किसान आंदोलन

    कृषि क़ानून पर सरकार के नए प्रस्ताव में कुछ लोग आरएसएस की भूमिका बता रहे हैं, तो कुछ इसे आने वाले राज्यों के विधानसभा चुनाव से जोड़ कर देख रहे हैं.

    और पढ़ें
    next
  16. क्रिकेटर मोहम्मद सिराज ने अपने पिता को दी श्रद्धांजलि

    मोहम्मद सिराज

    अपनी शानदार गेंदबाज़ी से भारत को ऑस्ट्रेलिया में जीत दिलाने वाले मोहम्मद सिराज आज अपने घर हैदराबाद पहुँचे.

    लेकिन एयरपोर्ट पर उतरने के बाद वो सीधे क़ब्रिस्तान गए जहाँ उनके पिता मोहम्मद ग़ौस दफ़न हैं.

    उनके पिता की मौत नवंबर में हो गई थी लेकिन उस समय सिराज ऑस्ट्रेलिया में थे और अंतिम संस्कार के लिए भारत नहीं आ सके थे.

    पिता के क़ब्र पर जाकर मोहम्मद सिराज भावुक हो गए थे और उनकी यह तस्वीर वायरल हो रही है.

    उनके पिता की बहुत ख़्वाहिश थी कि वो सिराज को नीली जर्सी में टीम इंडिया के लिए खेलते हुए देखें.

    उनके पिता की यह इच्छा तो पूरी हो गई लेकिन उसे देखने के लिए वो ख़ुद मौजूद नहीं रह सके.

    मोहम्मद सिराज ने अपनी शानदार गेंदबाज़ी से अपने पिता की आत्मा को ज़रूर राहत पहुँचाई होगी.

    भारत की शानदार जीत में मोहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाज़ी का बहुत बड़ा योगदान था.

    उन्होंने सिरीज़ में सबसे ज़्यादा 13 विकेट हासिल किए और ब्रिसबेन के निर्णायक

    टेस्ट मैच में तो उन्होंने एक ही पारी में पाँच विकेट हासिल की.

    अब ख़ुद मोहम्मद सिराज और सबकी निगाहें इंग्लैंड के ख़िलाफ़ होने वाले मैच पर होंगी.

    भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सिरीज़ के पहले दो टेस्ट मैच चेन्नई में खेले जाएंगे. सिराज को इंग्लैंड के ख़िलाफ़ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारत की 18 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है.

  17. कोरोना वैक्सीन बनाने वाले सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया में लगी आग

    सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया के पुणे प्लांट में आग लग गई है. प्लांट के टर्मिनल 1 गेट पर यह आग लगी है. मौके पर आग बुझाने के लिए 10 दमकल वाहन पहुँच चुके हैं.

    संबंधित अधिकारियों ने बीबीसी मराठी को बताया है कि इंस्टीट्यूट की इमारत की चौथी और पांचवीं मंजिल पर आग लगी है और वहाँ पर आग पर काबू पाने के लिए 10 दमकल गाड़ियाँ पहुँच चुकी हैं.

    ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन कोवीशील्ड सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया ही तैयार कर रही है.

    सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा समर्थित कोवैक्स स्कीम का हिस्सा है. इसका मकसद मिडिल इनकम वाले देशों को वैक्सीन उपल्ब्ध करवाना है.

    View more on twitter
  18. Video content

    Video caption: न्यूज़ एंकर के भारत की तारीफ़ करने पर क्या बोले पाकिस्तानी?

    इक़रार-उल-हसन पाकिस्तान के जाने-माने चेहरे हैं. हाल में इक़रार ने टि्वटर पर भारत और पाकिस्तान की तुलना की. इस वजह से उन्हें काफ़ी आलोचना का सामना करना पड़ा.

  19. Video content

    Video caption: चीन और भारत के बीच अरुणाचल प्रदेश को लेकर क्या है ताज़ा विवाद?

    क्या चीन ने पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश में वास्तविक नियंत्रण रेखा यानी एलएसी से भारत की तरफ़ ताज़ा घुसपैठ की है और वहाँ एक गाँव भी बसा लिया है?

  20. किसान आंदोलन का मसला क्या अब सुलझने की तरफ बढ़ रहा है?

    किसानों और सरकार के बीच हुई दसवें दौर की बातचीत कुछ सकारात्मक रही.

    बैठक के बाद कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि बातचीत सही दिशा में आगे बढ़ रही है. उन्होंने डेढ़ साल तक कृषि क़ानूनों को थामने का प्रस्ताव दिया है और किसान इस पर विचार करेंगे.

    Video content

    Video caption: किसान आंदोलन का मसला क्या अब सुलझने की तरफ बढ़ रहा है?