scorecardresearch
 

गाबा की सूखी विकेट में दिखी दरारें, टीम इंडिया को हो सकता खतरा

ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान भी जब मार्नस लाबुशेन 37 के निजी स्कोर पर थे, तब नवदीप सैनी की गेंद एकदम दरार पर पड़ कर उठी और उनके बल्ले का किनारा लेकर गली में भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे के हाथों में गई, जिन्होंने कैच छोड़ दिया.

Advertisement
X
India vs Australia
India vs Australia
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पहले दिन के बाद गाबा की विकेट पर देखी गईं दरारें
  • चौथी पारी में टीम इंडिया को हो सकती है मुश्किल
  • गाबा की विकेट आने वाले दिनों में टूट सकती है

भारत को ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में आने वाले दिनों में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि गाबा की विकेट आने वाले दिनों में टूट सकती है. भारत को शुक्रवार से शुरु हुए टेस्ट मैच में टॉस हारने के बाद फील्डिंग करनी पड़ी. टीम चौथी पारी खेलेगी और तेज एवं उछाल भरी पिच पर संभवत: उसे बड़े लक्ष्य का सामना करना पड़ सकता है. पहले दिन के बाद विकेट पर दरारें देखी गईं, जिसके कारण भारत को मुश्किल हो सकती हैं.

देखें: आजतक LIVE TV

ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान भी जब मार्नस लाबुशेन 37 के निजी स्कोर पर थे, तब नवदीप सैनी की गेंद एकदम दरार पर पड़ कर उठी और उनके बल्ले का किनारा लेकर गली में भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे के हाथों में गई, जिन्होंने कैच छोड़ दिया.

दिन का खेल खत्म होने के बाद लाबुशेन ने कहा, 'जब मैं 37 रनों पर था, तब मुझे लगा कि विकेट से गेंद उछली. मैं कहूंगा कि यह विकेट सूखी हुई है. इससे दूसरे, तीसरे, चौथे, और पांचवें दिन परेशानी हो सकती है. मैंने गाबा की विकेट को कभी इस तरह का नहीं देखा. इसे देखकर लग रहा है कि यह सूखी है.'

Advertisement

लाबुशेन ने 108 रनों की शतकीय पारी खेली और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा कि क्रिज पर रहने के लिए मानसिक और शारीरिक मजबूती की जरूरत है. लाबुशेन ने कहा, इस समय, शारीरिक और मानसिक मजबूती की जरूरत है, ताकि आप टिके रहें. जरूरत है कि आप खासकर ब्रिस्बेन में 100 फीसदी एकाग्र हों.

Advertisement
Advertisement