scorecardresearch
 
Advertisement

Farmers' Protest: अड़ गए किसान, आखिर कब बात करेगी सरकार? देखें ताजा हालात

Farmers' Protest: अड़ गए किसान, आखिर कब बात करेगी सरकार? देखें ताजा हालात

किसानों के आंदोलन का आज 5वां दिन शुरु हो गया है. दिल्ली को चारों ओर से घेरकर बैठे किसानों ने सरकार की कोई भी शर्त मानने से इनकार कर दिया है. केंद्र सरकार की ओर से किसानों को समझाने बुझाने की बहुत कोशिश हुई, एक दिन पहले ही किसानों से गृहमंत्री ने बुराड़ी ग्राउंड पर जाने की अपील की थी. मगर किसानों ने सीधे और सपाट लहजे में कह दिया है कि यहीं मांगे मननवाएंगे,बुराड़ी नहीं जाएंगे, बुराड़ी ओपन जेल है. वहीं इस बीच केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट कर लिखा कि कृषि कानून पर गलतफहमी ना रखें. पंजाब के किसानों ने पिछले साल से ज्यादा धान मंडी में बेचा और ज़्यादा MSP पर बेचा. MSP भी जीवित है और मंडी भी जीवित है और सरकारी खरीद भी हो रही है. आज पांचवें दिन किसान आंदोलन के चलते दिल्ली में क्या हैं ताजा हालात इस वीडियो में देखें.

Thousands of farmers, who have assembled at the Delhi borders to register their protest against the farm laws, have rejected Home Minister Amit Shah's 'conditional offer' for talks that hinged on venue change and refused to move to the designated site of the protest in Burari's Nirankari ground. Terming it as an "open jail", the BKU Krantikari Punjab President threatened the farmers will gherao Delhi by blocking five entry points to the national capital. The ongoing protests by thousands of farmers against the Centre's new farm laws entered the fifth day on Monday. In this video, watch the current situation in Delhi.

Advertisement
Advertisement