scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली में हल्ला बोल करने की क्यों की किसानों ने तैयारी? हरियाणा बॉर्डर सील! देखें शतक

दिल्ली में हल्ला बोल करने की क्यों की किसानों ने तैयारी? हरियाणा बॉर्डर सील! देखें शतक

पंजाब के किसानों ने दिल्ली का रास्ता अफनाया है. कृषि कानूनों के खिलाफ राजधानी में आंदोलन का किसानों ने ऐलान किया है. बरनाला से 300 से ज्यादा ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर दिल्ली के लिए किसान रवाना हुए. किसानों ने 4 महीने का राशन-पानी भी साथ लिया था. किसान संगठनों के साथ खलासा दल भी आ गया है. दिल्ली कूच करने से पहले श्री अकाल तख्त साहिब पर किसानों ने अरदास किया. हरियाणा से भी बड़ी तादाद में दिल्ली के लिए किसान निकले, जिन्हें रोकने की पुलिस ने कोशिश की. अंबाला में भी पुलिस ने किसानों को रोकने की कोशिश की. वहीं किसानों को सड़क पर भोजन कराने का भी इंतजाम कराया गया है. देखिए शतक, चित्रा त्रिपाठी के साथ.

Police deployed water cannons to disperse farmers gathered near Chandigarh-Delhi Highway on Wednesday, who are on their way to Delhi for staging a demonstration between Thursday and Friday. Watch Shatak.

Advertisement
Advertisement