सब्सक्राइब करें
विज्ञापन
Hindi News ›   Entertainment ›   Hollywood ›   Reliance Entertainment Horror Film Come Play To Release On 27 November In India

जॉम्बी फिल्म ‘पेनिनसुला’ की चमक पड़ी फीकी, रिलायंस एंटरटेनमेंट ने मुकाबले में उतारी ये हॉरर फिल्म

मुंबई ब्यूरो, अमर उजाला Published by: प्रतीक्षा राणावत Updated Tue, 24 Nov 2020 08:48 PM IST
Reliance Entertainment Horror Film Come Play To Release On 27 November In India
कम प्ले - फोटो : Twitter
विज्ञापन

कोरियाई हॉरर फिल्म ‘पेनिनसुला’ के प्रचार के लिए निर्माता निर्देशक अनुराग कश्यप के आगे आने से इस शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर मामला दिलचस्प हो चला है क्योंकि इस फिल्म का मुकाबला जिस दूसरी हॉरर फिल्म से है उसमें अनुराग कश्यप के साझे की कंपनी रही फैंटम फिल्म्स की मूल कंपनी रिलायंस एंटरटेनमेंट की भागीदारी है। शुक्रवार को रिलीज होने जा रही हॉरर फिल्म ‘कम प्ले’ के ट्रेलर को मिली शानदार कामयाबी ने भारत में ‘पेनिनसुला’ के क्लीन स्वीप को हल्का कर दिया है।



देश के सिनेमाघरों में इस शुक्रवार यानी 27 नवंबर को एक हॉरर थ्रिलर फिल्म 'कम प्ले' रिलीज होने वाली है जिसका अनुभव दर्शकों के लिए डरावना तो होगा ही, साथ ही भावुक भी रहेगा। दर्शक अपना अनुभव तो बाद में बताएंगे लेकिन इस फिल्म की शूटिंग के दौरान इसके कलाकारों ने इस फिल्म के भूत लैरी की उपस्थिति का अनुभव बहुत अच्छे से किया। क्योंकि, इस फिल्म के निर्देशक जैकब चेज ने लैरी को स्पेशल इफेक्ट्स और वीएफएक्स का इस्तेमाल करके नहीं, बल्कि कठपुतलियों का इस्तेमाल करके बनाया है। इसलिए शूटिंग के दौरान लैरी सेट पर हमेशा उपस्थित रहा।

लैरी एक भावनात्मक भूत है जिसे लोगों को परेशान करने की बजाय दोस्त बनाने की आदत है। हालांकि, उसकी दोस्ती का जज्बा ही लोगों को डरने पर मजबूर करता है। फिल्म 'कम प्ले' के निर्देशक जैकब ने बताया कि उन्होंने इस भूत लैरी को आधी कठपुतली से बनाया है और आधे को तैयार किया गया पोशाकों के जरिए। जैकब को चाहिए था कि जब कलाकार सिर्फ कल्पनाओं में अभिनय करते हैं तो वह बात निकल कर सामने नहीं आती जो उन्हें सामने चीजें देखकर अभिनय करने में निकल कर आती है। सामने चीजों का होना तब और भी ज्यादा जरूरी है जब काम बच्चों के साथ हो रहा हो।

जैकब के मुताबिक फिल्म 'कम प्ले' के कलाकारों ने काम और भी अच्छा किया है क्योंकि शूटिंग के दौरान सेट पर लैरी हमेशा मौजूद रहा। उसने वातावरण ऐसा बनाया कि सबने बिना किसी परेशानी के अपना काम भली-भांति किया। लैरी के सामने अभिनय करना ठीक वैसा ही था, जैसा किसी एक कलाकार के सामने कोई दूसरा कलाकार अभिनय कर रहा हो। हालांकि, लैरी जब शूटिंग के दौरान हरकत में आता तो इस कठपुतली को चलाने में भी सेट पर कभी-कभी तीन तो कभी चार लोगों को लगना पड़ता था। इससे तकनीकी विभाग का काम काफी बढ़ गया।

हॉरर फिल्मों में मानव जैसे न दिखने वाले या फिर हड्डियों का ढांचा होने वाले भूत प्रेत अक्सर स्पेशल इफेक्ट्स और वीएफएक्स के जरिए ही बनाए जाते हैं। ऐसा बहुत कम होता है जब इस तरह के भूत प्रेतों को कठपुतली से बनाया जाए। फिल्म 'कम प्ले' अमेरिका में 30 अक्टूबर को रिलीज हो चुकी है। दर्शकों और समीक्षकों से फिल्म को मिली जुली प्रतिक्रिया मिली। अब देश में भी सिनेमाघर खुल चुके हैं इसलिए इस शुक्रवार को यह फिल्म यहां भी रिलीज होगी। इस फिल्म का मुकाबला बॉक्स ऑफिस पर जॉम्बी थ्रिलर फिल्म 'पेनिनसुला' से होगा। ये फिल्म एक और जॉम्बी थ्रिलर फिल्म ‘ट्रेन टू बुसान’ की सीक्वेल है।

पढ़ें: Rakhi Sawant: कभी वेट्रेस का काम करती थीं राखी सावंत, परिवार के खिलाफ जाकर बनीं 'आइटम गर्ल'
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट Hollywood News और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

  • Downloads

Follow Us

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

अमर उजाला एप इंस्टॉल कर
रजिस्टर करें और 100 Loyalty कॉइन्स पाएं

केवल नए रजिस्ट्रेशन पर
और जानें
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही

अब मिलेगी लेटेस्ट, ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग न्यूज
आपके व्हाट्सएप पर

X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed