scorecardresearch
 

कारोबारी घरानों के बैंक खोलने की सिफारिश पर बोले चिदंबरम- सरकार ने RBI को बनाया कठपुतली

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा कि आरबीआई का दुरुपयोग नोटबंदी के दौरान भी किया गया और अब भी आरबीआई का इस्तेमाल कठपुतली की तरह किया जा रहा है. कांग्रेस इसका विरोध करती है.

Advertisement
X
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम (फोटो- PTI)
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम (फोटो- PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सरकार ने RBI को बनाया कठपुतली: पी चिदंबरम
  • कारोबारी घरानों के बैंक खोलने की सिफारिश
  • रघुराम राजन भी कर चुके हैं आलोचना

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के एक पैनल ने हाल ही में कॉर्पोरेट घरानों को बैंक स्थापित करने की मंजूरी देने की सिफारिश की थी. इस सिफारिश की आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन और पूर्व डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य ने आलोचना की. वहीं, अब इस पूरे मुद्दे पर कांग्रेस ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार पर निशाना साधा. पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा कि हम इसे जनहित के लिए घातक मानते हैं.  

पी चिदंबरम ने कहा कि केंद्र सरकार और आरबीआई की इंटरनल वर्किंग ग्रुप ने बड़े-बड़े उद्दोगपतियों द्धारा बैंक खोले जाने की अनुमति देने का आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन और विरल आचार्य ने कड़ा विरोध किया. हम उनके बयान का समर्थन करते हैं. कांग्रेस इस प्रस्ताव के विरोध में है और हम इसे जनहित के लिए घातक मानते हैं. 

उन्होंने कहा कि आरबीआई का दुरुपयोग नोटबंदी के दौरान भी किया गया और अब भी आरबीआई का इस्तेमाल कठपुतली की तरह किया जा रहा है. कांग्रेस इसका विरोध करती है. 

बता दें कि आरबीआई ने ऐसे गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थानों (एनबीएफसी) को बैंकिंग लाइसेंस देने की वकालत की है, जिनका असेट 50 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा है और जिनका कम से कम 10 साल का ट्रैक रिकॉर्ड है और साथ ही बड़े औद्योगिक घरानों को भी बैंक चलाने की अनुमति दी जा सकती है.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

रघुराम राजन ने भारतीय कॉरपोरेट घरानों को बैंक स्थापित करने की अनुमति देने की सिफारिश की आलोचना की. उन्होंने कहा है कि कॉरपोरेट घरानों को बैंक स्थापित करने की मंजूरी देने की सिफारिश आज के हालात में चौंकाने वाली है. उन्होंने इस सुझाव को 'बैड आइडिया' कहा था.

 

Advertisement
Advertisement