scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi से आने वाले लोगों का Ghaziabad में होगा रैंडम Corona टेस्ट!

Delhi से आने वाले लोगों का Ghaziabad में होगा रैंडम Corona टेस्ट!

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए गाजियाबाद जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला किया है. दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर रैंडम कोरोना टेस्ट किए जाएंगे. दिल्ली से गाजियाबाद आने वालों की रैंडम टेस्टिंग आज शाम से शुरू हो रही है. टेस्टिंग का ब्यौरा भी सुरक्षित रखा जाएगा. हाल ही में गौतमबुद्धनगर प्रशासन ने भी ये कदम उठाया था. फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी दिल्ली बॉर्डर पर रैंडम टेस्टिंग हो रही है. गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी ने यह बात स्वीकार की थी कि क्रॉस बॉर्डर आवागमन के चलते जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ा है. यही वजह है कि उन्होंने इससे निपटने के लिए एक ठोस प्लान बनाया.

The Ghaziabad administration has decided to do random testing of people coming from Delhi for coronavirus. The data of the random testing will be kept secured. Earlier, Gautambudh admi9nistration took the same decision. Watch the video.

Advertisement
Advertisement