scorecardresearch
 
Advertisement

Corona Vaccine पर PM Narendra Modi ने कहीं ये 5 बड़ी बातें, देखें Video

Corona Vaccine पर PM Narendra Modi ने कहीं ये 5 बड़ी बातें, देखें Video

कोरोना संकट पर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की. बैठक में हाल ही में बढ़ते हुए कोरोना के केस और वैक्सीन के वितरण से जुड़े मुद्दों पर बात हुई. बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि भारत बेहतर वैक्सीन पर ही जोर देगा और हर वैक्सीन को वैज्ञानिक तौर पर परखा जाएगा.पीएम मोदी ने कहा कि भारत हर वैज्ञानिक तकनीक पर खरा उतरने के बाद ही वैक्सीन का इस्तेमाल करेगा. किसे पहले वैक्सीन दी जाएगी, ये राज्यों के साथ बात करने पर ही तय होगा लेकिन राज्यों को कोल्ड स्टोरेज पर काम शुरू करना होगा. पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया की कई वैक्सीन भारत में ही बन रही हैं, लेकिन कौन-सी वैक्सीन इस्तेमाल की जाएगी ये अभी से ही तय नहीं है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Prime Minister Narendra Modi today emphasized the need for both safety and speed in vaccine distribution, saying "whichever vaccine India gives its citizens will be safe on all scientific standards". "Our priority is to make vaccine available for all. States should put in the necessary mechanism including cold storage," he added at an online meeting with Chief Ministers of eight worst-hit states to discuss the coronavirus situation and preparations for vaccine delivery. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement