महाराष्ट्र में Shivsena विधायक प्रताप सरनाईक की मुश्किलें बढ़ गई हैं। मंगलवार सुबह थाणे स्थित उनके आवास और दफ्तर पर प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) के दस्ते ने छापा मारा। अफसरों ने समाचार एजेंसी PTI को इस बारे में बताया कि नेता के खिलाफ यह ऐक्शन मनी लॉन्ड्रिंग केस के सिलसिले में हुआ है।

समाचार एजेंसी पीटीआई भाषा को आधिकारिक सूत्रों ने इस बाबत बताया कि केन्द्रीय एजेंसी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत ठाणे और मुम्बई में सरनाईक से जुड़े 10 ठिकानों पर छापेमारी की।

आधिकारिक सूत्र ने कहा, ‘‘‘टॉप्स ग्रुप’ (सुरक्षा मुहैया कराने वाली कम्पनी) के प्रमोटर और उससे संबंधित लोगों सहित राजनेताओं के यहां छापेमारी की जा रही है।’’ सरनाईक महाराष्ट्र विधानसभा में ओवला-माजीवाड़ा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं।

तलाशी अभियान के बाद ईडी के अफसरों ने थाणे स्थित ठिकाने से सरनाईक के बेटे विहंग सरनाईक को हिरासत में ले लिया और उसे अपने साथ ले गए।

उधर, संजय निरुपम ने वीडियो संदेश जारी कर बताया- ईडी की कोई रेड राजीनिति से प्रेरित नहीं होनी चाहिए, बल्कि तथ्य यह है कि शिवसेना के कई नेताओं ने अथाह संपत्ति भ्रष्टाचार के जरिए जुटाई है। ऐसे मामलों की जांच की जानी चाहिए। मैं खासतौर पर थाणे से विधायक के बारे में नहीं जानता हूं, पर सत्य जांच के बाद ही उजागर होगा।