scorecardresearch
 

कोरोना पर पीएम मोदी से केजरीवाल की मांग- केंद्र दे 1000 अतिरिक्त आईसीयू बेड्स

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली ने 10 नवंबर को 8600 कोरोना के मामलों के साथ पीक देखा था.

Advertisement
X
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोरोना संकट पर पीएम मोदी की सीएम संग बैठक
  • बैठक में दिल्ली सीएम ने की अतिरिक्त बेड्स की मांग
  • प्रदूषण के मसले पर भी पीएम से दखल की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में मंगलवार को मुख्यमंत्रियों की बैठक हुई. इस बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल हुए और उन्होंने केंद्र सरकार से राजधानी में 1000 अतिरिक्त आईसीयू बेड्स की मांग की है. साथ ही दिल्ली सीएम ने पीएम मोदी से प्रदूषण के मसले पर दखल देने की अपील की है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली ने 10 नवंबर को 8600 कोरोना के मामलों के साथ पीक देखा था. उसके बाद से नए मामले और पॉजिटिविटी रेट कम हो रहे हैं और हम उम्मीद करते हैं कि यह ट्रेंड बना रहेगा.

दिल्ली सीएम ने कहा कि राजधानी में आई कोरोना की तीसरी लहर में गंभीरता के कई कारण हैं. इसमें प्रदूषण भी एक अहम कारण है. केजरीवाल ने प्रधानमंत्री से मांग की है कि वह दिल्ली से लगने वाले राज्यों में पराली से होने वाले प्रदूषण के मामले में दखल दें. यह ध्यान में रखते हुए कि पराली के समाधान के लिए पूसा का बायो डी-कंपोजर उपलब्ध है.

देखें: आजतक LIVE TV


दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने साथ ही कहा कि वह केंद्र सरकार के अस्पतालों में 1000 आईसीयू बेड तब तक के लिए रिज़र्व करें, जब तक तीसरी वेब खत्म नहीं हो जाती है. दिल्ली सीएम ने सफदरजंग अस्पताल में बेड रिजर्व करने की बात कही है. 

आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली में पिछले कई दिनों से कोरोना के मामलों में बड़ा उछाल देखने को मिला है. दिल्ली में हर रोज 7-8 हजार नए केस सामने आ रहे हैं, साथ ही पिछले चार दिनों से लगातार हर रोज 100 से अधिक मौतें दर्ज हो रही हैं. जो दिल्ली की चिंता बढ़ा रही हैं.

Advertisement

हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी दिल्ली की स्थिति पर बैठक की थी और राज्यों को मदद देने की बात कही थी. दिल्ली में त्योहारों के सीजन के बाद से ही नए मामलों में उछाल दर्ज की गई है. 

 

Advertisement
Advertisement