scorecardresearch
 

दिल्ली में लगातार दूसरे दिन 5 हजार के पार कोरोना केस, बना फिर नया रिकॉर्ड

दिल्ली में आज गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, 5,739 नए केस सामने आए. जबकि पिछले 24 घंटे में 27 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो गई. हालांकि इस दौरान 4,138 मरीज रिकवर होकर घर भी लौटे.

Advertisement
X
दिल्ली में लगातार दूसरे दिन 5 हजार से ज्यादा केस (सांकेतिक-पीटीआई)
दिल्ली में लगातार दूसरे दिन 5 हजार से ज्यादा केस (सांकेतिक-पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लगातार दूसरे दिन 5 हजार से ज्यादा मामले सामने आए
  • दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 4,138 मरीज रिकवर हुए
  • अब तक दिल्ली में कोरोना के कुल 3,75,753 केस दर्ज

त्योहारी सीजन में राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना वायरस पांव पसारता दिख रहा है. दिल्ली में एक बार फिर एक दिन में कोरोना संक्रमण में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. रिकॉर्ड 57 सौ से ज्यादा कोरोना केस आने के बाद दिल्ली में एक्टिव केस की संख्या 30 हजार को पार कर गई है. लगातार दूसरे दिन दिल्ली में 5 हजार से ज्यादा मामले सामने आए.

दिल्ली में आज गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, 5,739 नए केस सामने आए. जबकि पिछले 24 घंटे में 27 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो गई. हालांकि इस दौरान 4,138 मरीज रिकवर होकर घर भी लौटे. 

दिल्ली सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, राजधानी में कोरोना के कुल 3,75,753 मामले सामने आ चुके हैं जिसमें 3,38,378 मरीज रिकवर हो चुके हैं. राजधानी में फिलहाल 30,952 एक्टिव केस है और अब तक महामारी से मरने वालों की संख्या 6,423 तक पहुंच गई है.

देखें: आजतक LIVE TV

दिल्ली सरकार के अनुसार आज गुरुवार को 17,029 RTPCR/ CBNAAT/ True Nat टेस्ट कराए गए जबकि 43,095 टेस्ट रैपिड एंटीजन टेस्ट कराए गए. इस तरह दिल्ली में 45,76,724 टेस्ट कराए जा चुके हैं.

Advertisement

इससे पहले बुधवार को दिल्ली में कोरोना ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और पहली एक दिन में 5 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए. कल पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,673 मामले सामने आए जबकि इस दौरान 40 मरीजों की मौत हो गई थी. इसी तरह मंगलवार को दिल्ली में रिकॉर्ड 4,853 केस सामने आए थे. इस तरह से दिल्ली में कोरोना केस के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं.


 

Advertisement
Advertisement