scorecardresearch
 

मुंगेर में स्थिति तनावपूर्ण, रचना पाटिल बनीं नई DM, मानवजीत स‍िंह ढ‍िल्लों होंगे नए SP

बिहार में विधानसभा चुनावों के बीच मुंगेर में हिंसा भड़क उठी है. मुंगेर में मूर्ति विसर्जन के दिन हुए गोलीकांड को लेकर आज गुरुवार को फिर बवाल हुआ. गुस्साए लोगों ने पहले पुलिस अधीक्षक (SP) कार्यालय में प्रदर्शन किया. इस बीच जिले के नए जिलाधिकारी और एसपी की नियुक्ति कर दी गई है.

Advertisement
X
मुंगेर में हिंसा भड़कने के दौरान लोगों ने आगजनी की (पीटीआई)
मुंगेर में हिंसा भड़कने के दौरान लोगों ने आगजनी की (पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लोगों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया
  • डीआईजी ने पुलिस के जवानों के साथ फ्लैग मार्च किया
  • राष्ट्रीय बाल आयोग ने मुंगेर के एसपी से जवाब तलब किया

बिहार के मुंगेर में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई हिंसा के बाद चुनाव आयोग ने आज गुरुवार को शहर के हालात को देखते हुए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को हटाने का आदेश दिया था. जिसके बाद अब रचना पाटिल को जिले का डीएम बनाया गया है तो मानवजीत स‍िंह ढ‍िल्लों को मुंगेर का नया एसपी बनाया गया है.

राज्य में विधानसभा चुनावों के बीच मुंगेर में हिंसा भड़क उठी है. मुंगेर में मूर्ति विसर्जन में हुए गोलीकांड को लेकर आज गुरुवार को फिर बवाल हुआ. गुस्साए लोगों ने पहले पुलिस अधीक्षक (SP) कार्यालय में प्रदर्शन किया. इसके बाद पूरब सराय थाने में आग लगा दी.

इस बीच शहर की स्थिति को कंट्रोल में करने के लिए डीआईजी मनु महाराज ने मोर्चा संभाल लिया है. डीआईजी मुन महाराज ने आज दोपहर मुंगेर में पुलिस के जवानों के साथ फ्लैग मार्च किया.

बाजर बंद का आह्वान
इस बीच सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. पुलिस कार्यालय के आगे लगे बोर्ड को भी उखाड़ फेंका गया. प्रदर्शन कर रहे युवाओं का हुजूम पूरब सराय थाने पहुंचा. जिसके बाद थाने के सामने खड़ी गाड़ी को आग के हवाले कर दिया गया. इसके बाद मौके पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स भेजा गया है.

Advertisement

दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान गोलीकांड के विरोध में चैंबर आफ कॉमर्स ने आज मुंगेर बाजार बंद बुलाया. चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल समेत कई पदाधिकारी बाजार में व्यवसायियों से दुकान बंद करने की अपील करते दिखाई दिए. इस वजह से शहर की अधिकतर दुकानें भी बंद रहीं. फिलहाल, मुंगेर में स्थिति तनावपूर्ण है और जगह-जगह पर पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. चुनाव आयोग ने डीएम और एसपी को बदलने का आदेश दिया था.

दूसरी ओर, मुंगेर की घटना को लेकर विपक्षी दलों की ओर से नीतीश कुमार पर सवाल उठाए गए. लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) प्रमुख चिराग पासवान ने नीतीश सरकार पर सवाल उठाते हुए बुधवार को कहा कि मुंगेर में फायरिंग और लाठीचार्ज की घटना के लिए जिम्मेदार कौन है? चिराग ने कहा कि मुख्यमंत्री अब जनरल डायर की भूमिका निभा रहे हैं, जिन्होंने जलियांवाला हत्याकांड का आदेश दिया था. मुझे यकीन है कि सीएम घटना के लिए जिम्मेदार हैं, इसकी जांच होनी चाहिए.

बाल आयोग ने लिया संज्ञान
इस बीच बिहार विधानसभा चुनाव के बीच मुंगेर में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान पुलिस और भीड़ के बीच झड़प में नाबालिग के घायल होने की घटना पर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने भी संज्ञान लिया. राष्ट्रीय बाल आयोग ने मुंगेर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) से जवाब तलब किया.

देखें: आजतक LIVE TV

राष्ट्रीय बाल आयोग ने 26-27 अक्टूबर को हुई घटना में बच्चे के घायल होने को लेकर एसपी को 48 घंटे के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपने को कहा. दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए बवाल में गोलियां चलीं जिसमें एक शख्स की मौत हो गई. इस दौरान कई जख्मी भी हुए. पुलिस करीब 100 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. 

 

Advertisement
Advertisement