scorecardresearch
 

Paschim Champaran में बोले सीएम नीतीश कुमार, न अपराध को बर्दाश्त करेंगे, ना ही सांप्रदायिक दंगे

बिहार के पश्चिम चंपारण की वाल्मीकि नगर विधानसभा में पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने विरोधियों पर जमकर हमला बोला. जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि न अपराध को बर्दाश्त करेंगे, ना ही सांप्रदायिक दंगे.

Advertisement
X
बिहार के मुख्यमंत्री सीएम नीतीश कुमार (फोटो आजतक)
बिहार के मुख्यमंत्री सीएम नीतीश कुमार (फोटो आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वाल्मीकि नगर में सीएम नीतीश की जनसभा
  • सीएम ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां

बिहार के पश्चिम चंपारण की वाल्मीकि नगर विधानसभा में पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने विरोधियों पर जमकर हमला बोला. जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि न अपराध को बर्दाश्त करेंगे, ना ही सांप्रदायिक दंगे. वहीं उन्होंने थारू समुदाय के लोगों से कहा कि यदि मन में कोई बात है, तो उसे निकाल दो. हम फिर आएंगे और बैठकर बात करेंगे. 

सीएम नीतीश कुमार ने वाल्मीकि नगर विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील की. इस दौरान उन्होंने कहा कि समाज में प्रेम, भाईचारे और सद्भाव का माहौल होना चाहिये. बगहा को जिला बनाए जाने की मांग को लेकर सीएम ने कहा कि यदि फिर से मौका मिला, तो इस बारे में जरूर विचार किया जायेगा. वहीं सीएम ने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि विकास के तमाम कार्य हुए हैं. पुल बनवाये गए, तो वहीं सड़कों का पूरा जाल बिछा दिया गया. 

बिहार विधानसभा चुनाव 2020

सीएम नीतीश ने कहा कि जब न्याय यात्रा में यहां आये थे, तो न्याय के साथ विकास का वादा किया था. उस वादे को निभाने का काम किया गया. महिलाओं के उत्थान के लिए जीविका समूह का गठन किया गया. वर्ल्ड बैंक से कर्ज लेकर महिला उत्थान के लिए काम किये गए. हर जिले में तकनीकी संस्थान, ट्रेनिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज खोले गये. 10 लाख से अधिक युवक और युवतियों को कौशल विकास, व्यवहार प्रशिक्षण के माध्यम से रोजगार के​ लिए प्रशिक्षित किया गया.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि जनता ने इस बार मौका दिया, तो हर गांव में सोलर स्ट्रीट लगवाई जाएंगी. मुख्य स्थानों तक जाने के लिए हर गांव से सड़क का निर्माण कराया जाएगा.

ये भी पढ़े

Advertisement
Advertisement