scorecardresearch
 
Advertisement

Terror Funding पर NIA की चोट, Delhi-Srinagar में 9 ठिकानों पर छापेमारी

Terror Funding पर NIA की चोट, Delhi-Srinagar में 9 ठिकानों पर छापेमारी

देश के अलग-अलग हिस्सों में गुरुवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की छापेमारी हो रही है. दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष जफरुल इस्लाम के दफ्तर पर भी एनआईए ने रेड की है. दिल्ली के ओखला स्थित दफ्तर में एनआईए ने ये रेड की है. कुछ वक्त पहले ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जफरुल इस्लाम पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का केस दर्ज किया था. आपको बता दें कि गुरुवार को NIA की टीम ने जम्मू-कश्मीर में भी छापेमारी की है. दिल्ली और श्रीनगर के कुल 9 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. आरोप है कि एनजीओ के जरिए टेरर फंडिंग को अंजाम दिया जा रहा है, जिसके बाद NIA ने इस मामले में राष्ट्रद्रोह का केस दर्ज किया था.

The National Investigation Agency (NIA) continued searches for the second successive day on Thursday with raids at nine locations in Kashmir and New Delhi in connection with a terror funding probe.As per sources, the NIA raided nine locations seven in Srinagar and in New Delhi -- in a case related to NGOs and trusts diverting funds meant for charitable activities to “secessionist and separatist activities” in Jammu and Kashmir.

Advertisement
Advertisement