scorecardresearch
 

दिल्ली में टूटा रिकॉर्ड, पहली दफा 24 घंटे में 5 हजार से ज्यादा मिले कोरोना केस, 40 की मौत

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को कोरोना संक्रमण को लेकर अब तक के सभी रिकॉर्ड टूट गए. दिल्ली में बुधवार को कोरोना के पांच हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर 9 फीसदी को पार कर गया है.

Advertisement
X
24 घंटे में 5 हजार से ज्यादा कोरोना केस मिले (फोटो-PTI)
24 घंटे में 5 हजार से ज्यादा कोरोना केस मिले (फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 5,673 नए केस मिले
  • बीते 24 घंटे में दिल्ली में 40 कोरोना मरीजों की मौत
  • कोरोना संक्रमण की दर 9 फीसदी के पार पहुंची है

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को कोरोना संक्रमण को लेकर अब तक के सभी रिकॉर्ड टूट गए. दिल्ली में बुधवार को कोरोना के पांच हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर 9 फीसदी को पार कर गया है. ऐसा पहली दफा हुआ है जब दिल्ली में बीते 24 घंटे में पांच हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं. 

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,673 मामले सामने आए. दिल्ली में इसके साथ ही कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,70,014 हो चुकी है. वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के चलते 40 मरीजों ने दम तोड़ दिया. दिल्ली में अब तक कोरोना से कुल 6396 मरीजों की मौत हो चुकी है. राहत यह रही कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 4128 लोग ठीक हुए. अब तक कुल 3,34,240 मरीज ठीक हुए हैं.

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में बीते 24 घंटे में 60,571 कोरोना टेस्ट किए गए. इसमें 17,284 आरटीपीसीर और 43,287 एंटीजन टेस्ट शामिल है. राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 90.33 फीसदी है. वहीं अभी 7.93 फीसदी एक्टिव मरीज है.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

दिल्ली में कोरोना की चपेट में आकर जान गंवाने वाले मरीजों की दर 1.73 फीसदी है. दिल्ली में फिलहाल 29,378 एक्टिव मरीज हैं. 16,822 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. दिल्ली में 3047 कंटेनमेंट जोन हैं. यहां अब तक कुल 45,16,600 कोरोना टेस्ट हो चुके हैं.


 

Advertisement
Advertisement