scorecardresearch
 

कोरोना का कहर: मनीष सिसोदिया ने कहा, दिल्ली में अगले आदेश तक बंद रहेंगे सभी स्कूल

दिल्ली के शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि मुझे बहुत सारे अभिभावक मिलते हैं, टीचर्स मिलते हैं जो यही सुझाव दे रहे हैं कि अभी स्कूल ओपन मत करिएगा.

Advertisement
X
Manish Sisodia, Education Minister Delhi
Manish Sisodia, Education Minister Delhi

दिल्ली के शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को कहा कि दिल्ली के स्कूल अभी अगले आदेश तक बंद रहेंगे. उन्होंने कहा कि मुझे बहुत सारे अभिभावक मिलते हैं, टीचर्स मिलते हैं जो यही सुझाव दे रहे हैं कि अभी स्कूल ओपन मत करिएगा. दुनिया में जहां भी स्कूल खुले हैं, वहां इस बात का डर रहा है. बच्चों के बीच कोरोना का डर बड़ा है 

अभिभावक के तौर पर भी मैं और मुख्यमंत्री सोचते हैं कि क्या हम अपने बच्चों को अभी स्कूल भेज पाएंगे या नहीं. अभी दिल्ली में स्कूल नहीं खुलेंगे. सरकारी, प्राइवेट और नगर निगम के सभी स्कूल अगले आदेश तक बंद रहेंगे. जब भी फैसला लिया जाएगा सूचित किया जाएगा. 

बता दें कि पिछले हफ्ते ही दिल्ली पेरेंट्स ऐसोसिएशन ने 2,498 पेरेंट्स से ली गई राय को एक पत्र के तौर पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मेल भेजा था. इनमें से लगभग सभी अपने बच्चों को वर्तमान में स्कूलों में भेजने के लिए तैयार नहीं थे. दिल्ली के स्कूलों में पढ़ने वाले लगभग 2,500 बच्चों के माता-पिता ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से अनुरोध किया था कि कोविड -19 महामारी के कारण स्कूलों को इस शैक्षणिक वर्ष में न खोला जाए.

Advertisement

 देखें: आजतक LIVE TV

इससे पहले दिल्ली सरकार ने दो नवंबर से स्कूल खोलने पर विचार किया था. लेकिन राजधानी में लगातार बढ़ते कोरोना संकट को देखते हुए सरकार ने स्कूलों को खोलने से मना कर दिया है. अनलॉक 5 की गाइडलाइन के तहत सरकार ने 30 सितंबर को राज्यों को कहा था कि वो 15 अक्टूबर से अपने राज्य की स्थ‍िति के अनुरूप फैसला लेकर स्कूल कॉलेज खोल सकते हैं. इसके बाद कई राज्यों ने अपने यहां स्कूल खोल दिए थे. 

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement