scorecardresearch
 

शत्रुघ्न बोले-मोदी जी का वादा दो करोड़ जॉब का था, तेजस्वी के 10 लाख पर सवाल क्यों

फिल्म अभिनेता और पूर्व सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा पटना के बांकीपुर सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी के तौर पर मैदान में हैं. अपने बेटे की चुनावी नैया पार लगाने में जुटे शत्रुघ्न सिन्हा कहते हैं कि लव सिन्हा बाहरी नहीं बल्कि बिहारी हैं और भारी उम्मीदवार हैं.

Advertisement
X
शत्रुघ्न सिंहा और लव सिंहा
शत्रुघ्न सिंहा और लव सिंहा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शत्रुघ्न सिन्हा अपने बेटे के चुनाव प्रचार के लिए उतरे
  • लव सिन्हा पटना की बांकीपुर सीट से मैदान में हैं
  • शत्रुघ्न सिन्हा पीएम मोदी-नीतीश पर हमलावर हैं

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार का दौर जोरों पर है. फिल्म अभिनेता और पूर्व सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा पटना की बांकीपुर सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी के तौर पर मैदान में हैं. अपने बेटे की चुनावी नैया पार लगाने में जुटे शत्रुघ्न सिन्हा कहते हैं कि लव सिन्हा बाहरी नहीं बल्कि बिहारी हैं और भारी उम्मीदवार हैं. नीतीश कुमार सरकार से जनता ऊब चुकी है और तेजस्वी यादव में बिहार का भविष्य नजर आ रहा है. शत्रुघ्न ने कहा कि पीएम मोदी ने दो करोड़ जॉब का था, लेकिन तेजस्वी के 10 लाख पर सवाल क्यों हो रहा है? 

शत्रुघ्न ने आजतक से बातचीत करते हुए कहा कि लव सिन्हा को बाहरी बताने वाले गलत आकलन कर रहे हैं. लव सिन्हा एक पढ़ा-लिखा, समझदार और स्मार्ट प्रत्याशी है. वो 2009 से हमारे लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं और राजनीति की अच्छी खासी समझ रखते हैं और क्षेत्र से भी वाकिफ हैं. बिहार की आन, बान और शान को बनाए रखने वाले बिहारी बाबू के सुपुत्र हैं. शत्रुघ्न अपने बेटे की बड़े अंतर से जीत की उम्मीद लगाए हुए हैं, लेकिन उसके मंत्री बनने का फैसला तेजस्वी यादव पर छोड़ रहे हैं. 

Advertisement

शत्रुघ्न सिन्हा ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर अपनी भड़ास निकालते हुए कहा कि नीतीश कुमार मेरे अच्छे मित्र हैं. मैंने कभी उनके बारे गलत नहीं बोला, पर इस बार उन्हें जनता को बताना पड़ेगा कि बिहार इतना पिछड़ा क्यों है और 15 सालों में नए उद्योग क्यों नहीं लगे हैं. बिहार में सारे बड़े मंत्रालय बीजेपी के पास हैं और पुल का उद्घाटन करते ही वह बह जाता है. नीतीश कुमार इस बार बुरी तरह से  हारने वाले हैं, क्योंकि जनता में उनके प्रति बड़ा आक्रोश है. मैं दावे के साथ कह रहा हूं कि इस बार नीतीश और बीजेपी को ईवीएम भी नहीं बचा सकती हैं. 

तेजस्वी को बिहार का भविष्य बताया

कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा कहते हैं कि अब तेजस्वी और लव सिन्हा की बारी है. तेजस्वी बिहार के भविष्य हैं. तेजस्वी के बारे में मैंने सबसे पहले कहा था कि वो बिहार के भविष्य हैं और 10 नवंबर को तेजस्वी बिहार का वर्तमान बन जाएंगे. तेजस्वी यादव बहुत बड़े बहुमत के साथ मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. तेजस्वी यादव ने पूरा होमवर्क किया है कि 10 लाख नौकरियों के पैसे कहां से आएंगे. शत्रुघ्न ने कहा कि तेजस्वी के नौकरी देने के वादे पर बीजेपी पहले कह रही थी कि पैसा कहां से आएगा, अब वो खुद बताए कि 19 लाख रोजगार के लिए पैसा कहां से आएंगे? 

चिराग पासवान की शत्रुघ्न ने की तारीफ
तेजस्वी के साथ चिराग पासवान की भी शत्रुघ्न सिन्हा तारीफ कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बिहार के दो युवाओं से डर गए हैं. एक तेजस्वी यादव से और दूसरे चिराग से. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, 'चिराग पासवान बहुत ही काबिल और समझदार युवा हैं. चिराग ने बहुत सोच समझकर एनडीए से बाहर जाने का फैसला लिया है, क्योंकि चिराग पासवान ने दीवार पर नीतीश कुमार की हार की लिखी इबारत को पढ़ लिया है.' उन्होंने कहा कि चिराग के बारे में बीजेपी का वोट कटवा कहना गलत है. अभी कुछ दिन पहले तक आप रामविलास पासवान की तारीफ कर रहे थे, अब उनके बेटे चिराग को वोट कटवा कहना ठीक नहीं है. 

पीएम मोदी पर शत्रुघ्न का तंज
कोरोना के बीच बिहार चुनाव कराए जाने पर शत्रुघ्न ने पीएम मोदी को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि कोरोना पूरी तरह से खत्म भी नहीं हुआ था कि पीएम मोदी ने बिहार की जनता को चुनाव में झोंक दिया है. एक तरफ बिहार में विधानसभा चुनाव कराते हैं, लेकिन गुजरात में कोरोना के चलते पंचायत चुनाव को टाल दिया जाता है. उन्होंने कहा कि इससे साफ जाहिर है कि चुनाव आयोग किस के इशारे पर काम कर रहा है? 

Advertisement

पीएम मोदी पर तंज कसते हुए शत्रुघ्न कहते हैं कि प्रधानमंत्री झूठ बोलते हैं और जुमलेबाज़ी करते हैं. शत्रुघ्न ने कहा कि पीएम मोदी बिहार में 370, ट्रिपल तलाक, चीन की बात करते हैं,  लेकिन लोगों के रोज़गार, रोटी और विकास की बात नहीं करते हैं. चीन के राष्ट्रपति को झूला झूलाते हैं लेकिन अब दिल्ली में चाइना पर कुछ नहीं बोलते हैं. ऐसे ही कोरोना का संक्रमण फैल रहा था तब नमस्ते ट्रम्प कर दिया इसका जवाब नहीं देते हैं कि कोरोना के समय नमस्ते ट्रम्प की क्या जरूरत थी? आज वही ट्रम्प भारत को सबसे प्रदूषित देश बता रहे हैं.

राहुल गांधी के बारे में जल्द आएगी अच्छी खबर

शत्रुघ्न कहते हैं कि राहुल गांधी काबिल नेता हैं, उनकी अध्यक्षता में पार्टी ने राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का चुनाव जीता था. वो बहुत समझदार नेता हैं. ये बीजेपी वाले उन्हें पप्पू कहते हैं. राहुल एकलौते नेता हैं, जिन्होंने सबसे पहले कहा था कि कोरोना संक्रमण से देश को खतरा है, तब प्रधानमंत्री हाथ पर हाथ रखकर बैठे रहे. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि जल्दी राहुल गांधी को लेकर अच्छी खबर आप लोगों को मिलेगी, थोड़ा इंतजार कीजिए. शत्रुघ्न ने दोबारा से बीजेपी जाने के सवाल से इनकार करते हुए कहा कि अब कांग्रेस में हूं यही हमारी पार्टी है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement