scorecardresearch
 
Advertisement

कोवैक्सिन के तीसरे फेज के ट्रायल को मंजूरी, देखें रिपोर्ट

कोवैक्सिन के तीसरे फेज के ट्रायल को मंजूरी, देखें रिपोर्ट

अच्छी खबर ये है कि भारत बायोटेक कंपनी के कोरोना टीके, जिसका नाम है कोवैक्सिन, उसे तीसरे फेज के ट्रायल की मंजूरी मिल गई है. इस वैक्सीन के फेज़-3 के ट्रायल दिल्ली, मुंबई, पटना, लखनऊ सहित 10 राज्यों की 19 जगहों पर किया जाएगा. कोवैक्सिन को भारत बायोटेक, आईसीएमआर और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी ने मिलकर तैयार किया है. पूरी तरह तैयार हो जाने के बाद इस वैक्सीन को कंपनी के हैदराबाद प्लांट में ही तैयार किया जाएगा. जुलाई में 12 जगहों पर इसके ट्रायल शुरू हुए थे और अब ये फेज़ 3 में ज़ोर शोर से जा रहा है. देखें वीडियो.

The Bharat Biotech will be conducting Phase 3 trials for its Covid-19 vaccine candidate, COVAXIN, in 25 centres across India and a total of 26,000 people will be participating in the Phase 3 trials. Watch the video for more details.

Advertisement
Advertisement