scorecardresearch
 

OnePlus Nord N10 5G, Nord N100 जल्द हो सकते हैं लॉन्च, डीटेल्स लीक

OnePlus Nord N10 5G, OnePlus Nord N100 इसी महीने लॉन्च किए जा सकते हैं. पिछले कुछ समय से इनकी डीटेल्स लीक हो रही हैं.

Advertisement
X
OnePlus Nord
OnePlus Nord
स्टोरी हाइलाइट्स
  • OnePlus Nord सीरीज़ के तहत दो नए स्मार्टफोन्स किए जा सकते हैं लॉन्च
  • OnePlus Nord N10 5G, OnePlus Nord N100 26 अक्टूबर को लॉन्च हो सकते हैं

OnePlus जल्द ही अपने मिड रेंज स्मार्टफ़ोन OnePlus Nord सीरीज़ का विस्तार करने की तैयारी कर रही है. OnePlus Nord N10 5G की डीटेल्स लीक हो रही हैं.

हाल ही में Nord N10 के स्पेसिफिकेशन्स भी लीक हुए थे. टिप्स्टर OnLeaks के मुताबिक़ OnePlus Nord N10 5G और OnePlus Nord N100 इसी महीने 26 को लॉन्च किया जाएगा.

रिपोर्ट के मुताबिक़ अमेरिका में OnePlus Nord सीरीज़ के दो नए मॉडल 26 अक्टूबर को लॉन्च किया जा सकता है. हालाँकि कंपनी ने अब तक कन्फर्म नहीं किया है.

OnePlus Nord N10 5G के लीक्ड स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस स्मार्टफ़ोन में 6.49 इंच की फ़ुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी जाएगी और रिफ़्रेश रेट 90Hz होगा.

ये स्मार्टफ़ोन Qualcomm Snapdragon 690 प्रोसेसर पर चलेगा. ये चिपसेट 5G मोडेम के साथ आता है यानी ये वेरिएंट 5G होगा. इस फोन में 6GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज दी जाएगी.

Nord N10 5G में चार रियर कैमरे दिए जाएँगे. इनमें प्राइमरी 64 मेगापिक्सल का होगा, 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और दो कैमरे 2-2 मेगापिक्सल के होंगे.

देखें: आजतक LIVE TV

Advertisement

ग़ौरतलब है कि Nord N10 5G के मुकाबले OnePlus Nord N100 कम कीमत वाला होगा. इसके स्पेसिफिकेशन्स भी उससे अलग होंगे. बताया जा रहा है कि इसमें HD+ डिस्प्ले होगी और Snapdragon 460 प्रोसेसर होगा.

OnePlus Nord N100 के स्पेसिफिकेशन्स से ये अंदाज़ा लगाया जा सकता है ये OnePlus का सबसे कम क़ीमत वाला फ़ोन होगा. काफ़ी पहले भी कंपनी ने एक इसी तरह का कम क़ीमत वाला फ़ोन लॉन्च किया था जो फ़्लॉप रहा था.

 

Advertisement
Advertisement