IPL 2020: सुपर ओवर में जीती RCB, हारकर भी MI के ईशान ने जीता दिल

SUPEROVER, RCBvsMI, ISHANKISHAN

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सुपर ओवर में मुंबई इंडियन्स को हराकर आईपीएल-13 में दूसरी जीत हासिल कर ली. इसके पहले दोनों ही टीमों का स्कोर बराबर होने की वजह से मैच टाई रहा.

मैच भले ही बैंगलोर ने जीता हो लेकिन मुंबई के युवा बल्लेबाज़ ईशान किशन दिल जीतने में कामयाब रहे. मैच के बाद वो ट्विटर के टॉप ट्रेंड में रहे. ईशान किशन ने 58 गेंदों पर 99 रन बनाए. उनकी पारी नौ छक्कों और दो चौकों से सजी थी. उन्होंने ये पारी उस वक़्त खेली जब टॉप ऑर्डर के फेल होने के बाद मुंबई की टीम मुक़ाबले से बाहर मानी जा रही थी.

ईशान ने पोलार्ड के साथ पांचवें विकेट के लिए 119 रन जोड़े. मुंबई के बल्लेबाज़ों ने आखिरी पांच ओवर में 89 रन बनाए और एक वक़्त आसान जीत की तरफ बढ़ रही बैंगलोर टीम के स्कोर की बराबरी कर ली.

मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर में मुंबई ने पहले बल्लेबाज़ी की और उनके बल्लेबाज़ सिर्फ़ सात रन बना सके.

एबी डिविलियर्स

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

बैंगलोर की ओर से एबी डिविलियर्स और कप्तान विराट कोहली बल्लेबाज़ी के लिए आए. मुंबई की ओर से सुपर ओवर में जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाज़ी की. पहली दो गेंद पर दो रन बने.

अंपायर ने तीसरी गेंद पर बुमराह की अपील पर डिविलियर्स को आउट दे दिया लेकिन रिव्यू के बाद अंपायर को फैसला बदलना पड़ा. चौथी गेंद पर डिविलियर्स ने चौका जड़ दिया. पांचवीं गेंद पर एक रन बना. आखिरी गेंद पर कप्तान कोहली स्ट्राइक पर थे. जीत का रन उनके ही बल्ले से निकला.

ईशान किशन

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

मुंबई ने 20 ओवर में बनाए 201 रन

इसके पहले बैंगलोर ने मुंबई के सामने 202 रन की चुनौती पेश की थी. मुंबई ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 201 रन बनाए.

मुंबई की टीम टॉस जीतने का फ़ायदा नहीं उठा सकी थी. गेंदबाजों ने 20 ओवर 201 रन लुटा दिए थे. बड़े स्कोर का पीछा करते वक़्त सबसे ज़्यादा उम्मीदें कप्तान रोहित शर्मा पर थीं लेकिन वो फेल हो गए.

आठ गेंदों में सिर्फ़ आठ रन बनाने वाले रोहित दूसरे ही ओवर में वाशिंगटन सुंदर का शिकार हो गए.

इसूरू उडाना ने तीसरे ओवर में सूर्य कुमार यादव को आउट कर मुंबई को दूसरा झटका दिया. सूर्य कुमार खाता भी नहीं खोल सके.

दूसरे ओपनर क्विंटन डि कॉक सातवें ओवर तक क्रीज पर रूके लेकिन रन सिर्फ 14 बना सके. उनका विकेट युजवेंद्र चहल के खाते में दर्ज हुआ.

ईशान किशन

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

ईशान-पोलार्ड का जलवा

ईशान किशन अच्छी लय में दिख रहे थे. लेकिन पांचवें नंबर पर आए हार्दिक पांड्या एक बार फिर टीम की उम्मीद पर खरे नहीं उतरे. वो 15 रन बनाकर एडम जम्पा की गेंद पर आउट हो गए.

12 वें ओवर में चौथा विकेट गिरा तो मुंबई का स्कोर था 78 रन. लगातार मुश्किल होती चुनौती के बीच ईशान दम दिखा रहे थे. उन्होंने 39 गेंदों में हाफ सेंचुरी पूरी कर ली.

15 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर था चार विकेट पर 112 रन. आखिरी पांच ओवर में मुंबई को जीत के लिए 90 रन बनाने थे.

16 वां ओवर नवदीप सैनी ने डाला. इनमें दस रन बने.

पोलार्ड

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

रनों की बरसात

17 वें ओवर में केरोन पोलार्ड ने हाथ खोले और एडम जम्पा पर तीन छक्के और एक चौका जड़ा. आखिरी गेंद पर उनका कैच छूटा. इस ओवर में कुल 27 रन बने. अब मुंबई का स्कोर था 4 विकेट पर 149 रन.

मुंबई को आखिरी तीन ओवर में 53 रन बनाने थे. 18 वें ओवर में गेंद युजवेंद्र चहल के हाथ थी. पहली ही गेंद पर पोलार्ड ने छक्का जड़ दिया. तीसरी गेंद पर ईशान किशन ने छक्का जड़ा. ओवर की आखिरी गेंद पर पोलार्ड ने छक्का जमा दिया. इसके साथ ही उन्होंने 20 गेंदों में हाफ सेंचुरी पूरी कर ली. 18वें ओवर में 22 रन बने.

अब मुंबई को आखिरी दो ओवर में 31 रन बनाने थे. 19वें ओवर में गेंद नवदीप सैनी के हाथ में थी. ओवर की पांचवीं गेंद पर ईशान ने छक्का जड़ दिया. इस ओवर में 12 रन बने और मुंबई का स्कोर हो गया 183 रन.

आखिरी छह गेंदों में मुंबई को जीत के लिए 19 रन बनाने थे. बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने गेंद ईसुरू उडाना को थमाई.

पोलार्ड

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

आखिरी ओवर का रोमांच

ईशान किशन ने पहली गेंद पर एक रन लिया. दूसरी गेंद पर पोलार्ड ने एक रन लिया. तीसरी गेंद पर किशन ने छक्का जड़ दिया. अब मुंबई को जीत के लिए तीन गेंद में 11 रन बनाने थे.

ईशान ने चौथी गेंद पर एक और छक्का जमाया और 99 रन के निजी स्कोर पर पहुंच गए. मुंबई को आखिरी दो गेंद में पांच रन बनाने थे. पांचवीं गेंद पर वो आउट हो गए.

उन्होंने पोलार्ड के साथ 8.3 ओवर में 119 रन की साझेदारी की. आखिरी गेंद पर पोलार्ड ने चौका जमाकर मैच टाई करा दिया.

एबी डिविलियर्स

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

बैंगलोर के बल्ले का दम

इसके पहले मुंबई इंडियन्स ने टॉस जीतकर बैंगलोर को बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया.

बैंगलोर के ओपनर एरोन फिंच और देवदत्त पडिक्कल ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. फिंच पहले ही ओवर से लय में थे. उन्होंने तीसरे ओवर में ट्रेंट बोल्ड पर छक्का जड़ा और पांचवें ओवर में राहुल चाहर की लगातार तीन गेंदों पर चौके जमाए.

छठे ओवर में ही बैंगलोर टीम के खाते में 50 रन जुड़ चुके थे. फिंच ने आठवें ओवर में हाफ सेंचुरी पूरी कर ली. हालांकि इसके बाद वो ज़्यादा नहीं टिके और अगले ही ओवर में बोल्ट ने उन्हें पवेलियन वापस भेज दिया. फिंच ने 35 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 52 रन बनाए.

तीसरे नंबर पर आए कप्तान विराट कोहली एक बार फिर नाकाम रहे. वो 11 गेंद तक विकेट पर टिके जरूर लेकिन सिर्फ़ तीन रन बना सके. विराट कोहली का विकेट राहुल चाहर के खाते में दर्ज हुआ.

हालांकि, विराट कोहली की विदाई बैंगलोर टीम को ज़्यादा नहीं खली. उनकी जगह लेने आए एबी डिविलियर्स ने पडिक्कल के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 62 रन जोड़ दिए.

देवदत्त पडिक्कल

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

पडिक्कल 18वें ओवर में बोल्ट की गेंद पर आउट हुए. उन्होंने 40 गेंदों पर 54 रन बनाए. उनके बल्ले से पांच चौके और दो छक्के निकले.

इसके बाद डिविलियर्स और शिवम दुबे ने आखिरी 17 गेंदों में नाबाद 47 रन की साझेदारी की. इनकी तूफ़ानी बल्लेबाज़ी के दम पर बैंगलोर की टीम 20 ओवर में तीन विकेट पर 201 रन बनाने में कामयाब रही. डिविलियर्स ने सिर्फ़ 24 गेंद में 55 रन बना दिए. उन्होंने चार चौके और चार छक्के जड़े. वहीं शिवम दुबे 10 गेंदों में 27 रन बनाने में कामयाब रहे. उन्होंने जेम्स पैटिंसन के आखिरी ओवर में तीन छक्के लगाए.

मुंबई के लिए बोल्ट ने दो और चाहर ने एक विकेट लिया. चार ओवर में 51 रन देने वाले पैटिंसन सबसे महंगे गेंदबाज़ साबित हुए.

IPL 2020: Match schedule. All the IPL matches will be played across Dubai, Abu Dhabi and Sharjah, with night matches starting at 7.30pm IST.  .

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)