ओडिशा विधानसभा का मानसून सत्र मंगलवार से, डिप्टी स्पीकर समेत कई विधायक कोरोना संक्रमित- आज की बड़ी ख़बरें

ओडिशा विधानसभा

इमेज स्रोत, odishaassembly.nic.in

ओडिशा में विधानसभा का मानसून सत्र मंगलवार से शुरू हो रहा है. सत्र के शुरू होने से पहले सभी विधायकों का कोरोना टेस्ट किया गया.

ओडिशा से बीबीसी के सहयोगी सुब्रत कुमार पति ने बताया कि बीते दो दिनों से हो रही जांच में अब तक 14 विधायक संक्रमित पाए गए हैं. इनमें कुछ मंत्री और डिप्टी स्पीकर रजनीकांत सिंह भी शामिल हैं. अभी तक सभी विधायकों की रिपोर्ट नहीं आई है.

इसी महीने क़रीब 22 अन्य विधायक ट्विटर के ज़रिए अपने कोरोना संक्रमित होने की सूचना दे चुके हैं.

विधानसभा में कुल 145 सदस्य हैं. मंगलवार से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र को संसद के मानसून सत्र की तरह ही चलाने की तैयारी हुई है.

यहां सोशल डिस्टेंसिंग को बरकरार रखा जाएगा. इसे ध्यान में रखते हुए सदस्यों की सीट के आगे शीशा लगाया गया है. साथ ही पॉजिटिव पाए गए किसी भी व्यक्ति को सदन में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण का मामला 2 लाख पार कर गया है और 800 से ज़्यादा लोगों की मौत हुई है.

क्षितिज रवि प्रसाद

इमेज स्रोत, @Kshitij_prasad

इमेज कैप्शन, क्षितिज रवि प्रसाद

सुशांत सिंह राजपूत केस: एनसीबी ने क्षितिज आर प्रसाद के उत्पीड़न के आरोपों पर दी सफाई

सुशांत सिंह राजपूत मामले के ड्रग्स कनेक्शन में गिरफ़्तार फ़िल्म निर्देशक क्षितिज रवि प्रसाद को लेकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी ने स्पष्टीकरण जारी किया है.

एनसीबी ने उन दावों को बेबुनियाद और झूठा बताया है जिनमें कहा गया है कि क्षितिज रवि प्रसाद के साथ एनसीबी के अधिकारियों ने ग़लत व्यवहार किया और यातनाएं दीं.

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
दिनभर: पूरा दिन,पूरी ख़बर (Dinbhar)

वो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ख़बरें जो दिनभर सुर्खियां बनीं.

दिनभर: पूरा दिन,पूरी ख़बर

समाप्त

एनसीबी के निदेशक केपीएस मलहोत्रा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा, "एक ख़बर चल रही है, जो कथित तौर पर क्षितिज रवि प्रसाद के वकील सतीश मानशिंदे के हवाले से चलाई जा रही है. क्षितिज रवि प्रसाद को एनसीबी की मुंबई ज़ोनल यूनिट ने 26 सिंतबर को गिरफ़्तार किया था. इस ख़बर में आरोप लगाए गए हैं कि क्षितिज आर प्रसाद को एनसीबी के मुंबई ज़ोनल यूनिट के अधिकारियों ने अपमानित किया और उन्हें यातनाएं दीं."

प्रेस विज्ञप्ति में आगे लिखा है, "बहुत स्पष्ट रूप से बताया जाता है कि ये ख़बर पूरी तरह से ग़लत है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, मुंबई ज़ोनल यूनिट ने क्षितिज आर प्रसाद के पास से कुछ सबूत मिलने के बाद उन्हें गिरफ़्तार किया था. जब एनडीपीएस अधिनियम के तहत अपराधों में क्षितिज की संलिप्तता सामने आई थी, तो क़ानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए उन्हें गिरफ़्तार किया गया था. प्रक्रिया के तहत उनके वकील और उनके परिवार (मां) को भी जानकारी दे दी गई थी. उन्हें एमज़ेडयू के दफ़्तर में अपने ससुर और पत्नी से मिलने की इजाज़त भी दी गई."

साथ ही लिखा है, "क्षितिज जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे, ये बात कोर्ट को बताई गई, साथ ही जब 27 सिंतबर को उन्हें मेडिकल चेकअप के बाद रिमांड के लिए पेश किया गया तो उनके लिए एनसीबी कस्टडी की अपील की गई. दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद कोर्ट ने एनसीबी को 3 अक्टूबर तक की कस्टडी दे भी दी."

कोर्ट ने 27 सिंतबर को अपने ऑर्डर में कहा कि अभियुक्त के साथ शारीरिक तौर पर कोई ग़लत व्यवहार नहीं किया गया. एनसीबी की विज्ञप्ति में कोर्ट का ऑर्डर भी डाला गया है, जिसके मुताबिक़, अभियुक्त के "सबमिशन से पता चला है कि एनसीबी की हिरासत के दौरान उनसे शारीरिक तौर पर कोई ग़लत व्यवहार नहीं किया गया. ना ही उन्होंने शारीरिक तौर पर ग़लत व्यवहार की कोई शिकायत की है."

बिहार चुनावः पप्पू यादव और चंद्रशेखर आज़ाद रावण का गठबंधन

इमेज स्रोत, PAPPU YADAV/FB

बिहार चुनावः पप्पू यादव और चंद्रशेखर आज़ाद रावण का गठबंधन

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी और चंद्र शेखर आज़ाद रावण की आज़ाद समाज पार्टी ने गठबंधन का फ़ैसला किया है.

इस नए गठबंधन का नाम होगा प्रोग्रेसिव डेमोक्रेटिक एलायंस.

पप्पू यादव ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, "बिहार में इस समय दो गठबंधन हैं. एक जातिवादी है तो दूसरा सांप्रदायिक. हमारा गठबंधन इंसानियत का है. ये गठबंधन समाजवाद को लेकर है न कि राजनीति के बारे में. इस गठबंधन का चेहरा कौन होगा? हम आने वाले दिनों में इसकी घोषणा करेंगे."

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने ये भी कहा, "हम अगले दो दिनों में साझा न्यूनतम कार्यक्रम जारी करेंगे. जो भी बिहार को बचाना चाहता है हम उसका स्वागत करेंगे. हम चिराग पासवान, उपेन्द्र कुशवाहा का स्वागत करने को तैयार हैं और हम कांग्रेस का स्वागत करने को भी तैयार हैं."

वहीं चंद्रशेखर आज़ाद ने कहा, "जहां भी न्याय के लिए लड़ाई चल रही है हम वहां मौजूद रहेंगे."

चुनाव आयोग ने घोषणा की है कि बिहार में तीन चरणों में यानी 28 अक्टूबर, 3 और 7 नवंबर को विधान सभा चुनाव कराए जाएंगे. वहीं मतों की गिनती 10 नवंबर को होगी.

सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में सीबीआई ने कहा, 'जांच में किसी भी पहलू को नकारा नहीं गया'

इमेज स्रोत, Waseem Gashroo/Hindustan Times via Getty Images

सीबीआई ने दी सफ़ाई, जांच में किसी भी पहलू को नकारा नहीं गया

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर जांच कर रही सीबीआई ने सोमवार को बयान जारी कर कहा कि मामले की पेशेवर तरीक़े से जांच चल रही है और इसमें किसी भी पहलू को नकारा नहीं गया है.

सीबीआई ने बयान में कहा, "सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की सीबीआई पेशेवर तरीक़े से जांच कर रही है, जिसमें हर पहलू को देखा जा रहा है और अब तक किसी भी पहलू को नकारा नहीं गया है. मामले की जांच जारी है.'

दरअसल इससे कुछ दिन पहले अभिनेता के परिवार के वकील विकास सिंह ने दावा किया था कि अभिनेता की गला दबाकर हत्या की गई थी और आरोप लगाया था कि सीबीआई जांच में ढिलाई बरत रही है.

सीबीआई के सोमवार के बयान को इसी की प्रतिक्रिया माना जा रहा है.

वकील विकास सिंह ने क्या कहा था

वकील विकास सिंह ने 25 सिंतबर को एक ट्वीट कर कहा था, "सीबीआई सुशांत सिंह राजपूत के ख़ुदकुशी के लिए उकसाने के मामले को हत्या के मामले में बदलने का फ़ैसला लेने में देरी कर रही है, इससे मैं हताश हो रहा हूं. एम्स टीम में शामिल एक डॉक्टर ने मुझे बहुत पहले बताया था कि मैंने उन्हें जो तस्वीरें भेजी थीं, वे 200% इस बात के संकेत देती हैं कि ये गला दबाने से हुई मौत थी, आत्महत्या नहीं."

छोड़िए Twitter पोस्ट, 1
Twitter सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Twitter से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Twitter cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

पोस्ट Twitter समाप्त, 1

हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, एम्स की फोरेंसिक टीम के प्रमुख सुधीर गुप्ता ने उनके दावों को ख़ारिज किया है और कहा है, "सीबीआई को अभी कोई फाइंडिंग नहीं दी गई है. फाइनल मीटिंग अभी होनी है. सिर्फ तस्वीरों को देखकर कोई निर्णायक राय नहीं बनाई जा सकती. हमारी राय स्पष्ट होगी और पूरी तरह से सबूतों पर आधारित होगी."

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच सिर्फ सीबीआई कर रही है. इसके अलावा इस मामले से निकलकर आए ड्रग्स कनेक्शन को लेकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी अलग से जांच रही है. वहीं ईडी भी एक जांच कर रही है.

रिया चक्रवर्ती फिलहाल एनसीबी की गिरफ्त में हैं, जिन्हें 9 सितंबर को 34 वर्षीय अभिनेता के लिए ड्रग्स का इंताज़ाम करने के आरोपों में गिरफ्तार किया गया था.

कृषि क़ानून किसानों के लिए मौत की सज़ा हैं: राहुल गांधी

इमेज स्रोत, REUTERS/ALTAF HUSSAIN

कृषि क़ानून किसानों के लिए मौत की सज़ा हैं: राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को आरोप लगाया कि कृषि क़ानून किसानों के लिए "मौत की सज़ा" हैं, जिनकी आवाज़ संसद के अंदर और बाहर कुचल दी गई है.

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "कृषि क़ानून हमारे किसानों के लिए मौत की सज़ा हैं. उनकी आवाज़ संसद के अंदर और बाहर कुचल दी गई है. ये इस बात का प्रमाण है कि भारत में लोकतंत्र मर चुका है."

छोड़िए Twitter पोस्ट, 2
Twitter सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Twitter से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Twitter cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

पोस्ट Twitter समाप्त, 2

राहुल गांधी ने अपने इस ट्वीट के साथ एक न्यूज़ रिपोर्ट साझा की है, जिसमें दावा किया गया है कि मत विभाजन की मांग करने वाले विपक्षी सदस्य राज्य सभा में किसान बिल पारित होने के वक़्त अपनी सीटों पर थे, जबकि सरकार का कहना है कि वो नहीं थे.

राहुल गांधी और उनकी कांग्रेस पार्टी मांग कर रही है कि कृषि क़ानूनों को वापस लिया जाए क्योंकि ये किसानों के हित में नहीं हैं और इन क़ानूनों की वजह से किसान निजी कारोबारियों और बड़े बिज़नेस घरानों के चक्कर में फंस जाएंगे.

कांग्रेस पार्टी देश भर में कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन कर रही है.

हालांकि सरकार इस बात पर ज़ोर दे रही है कि नए क़ानून किसानों को बिचौलियों के चंगुल से आज़ाद करा देंगे और वो सही दाम पर अपनी फसल को कहीं भी बेच सकेंगे.

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह

इमेज स्रोत, @capt_amarinder

कृषि क़ानून के विरोध में पंजाब के मुख्यमंत्री का धरना

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह कृषि कानून के विरोध में आज धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. यह धरना प्रदर्शन शहीद भगत सिंह नगर में खटकर कलां में किया जा रहा है.

सोमवार को शहीद भगत सिंह की 113वीं जयंती परअमरिंदर सिंह ने उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद धरना शुरू किया.

अमरिंदर सिंह ने ट्वीट किया, "मैंने @INCPunjab के अपने सहयोगियों के साथ एसबीएस नगर में खट्टर कलां में किसान विरोधी क़ानून के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया. हमारे अधिकांश किसान छोटे और सीमांत हैं और इस नए किसान बिल से वो बहुत अधिक प्रभावित होंगे. हम पंजाब के किसानों के लिए खड़े हैंऔर इसका विरोध करने के लिए सबकुछ करेंगे."

इससे कुछ दिन पूर्व पंजाब-हरियाणा समेत देश भर में किसानों ने कृषि बिल के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया था.

छोड़िए Twitter पोस्ट, 3
Twitter सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Twitter से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Twitter cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

पोस्ट Twitter समाप्त, 3

प्रदर्शन का सबसे अधिक असर पंजाब में देखने को मिला.

राज्यसभा में बिल पास होने के तुरंत बाद ही केंद्र सरकार में मंत्री हरसिमरत कौर ने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था.

इसके नौ दिन बाद षि विधेयकों का विरोध कर रही शिरोमणि अकाली दल ने भी एनडीए से अलग होने का ऐलान कर दिया था. अकाली दल भाजपा की पुरानी सहयोगी पार्टी रही है और लंबे समय से एनडीए का हिस्सा थी.

किसान क़ानून के विरोध में शिरोमणि अकाली दल एक अक्तूबर को पंजाब में बड़ा किसान मार्च करेगी और राष्ट्रपति के नाम राज्यपाल को ज्ञापन सौपेंगी.

कोरोना अपडेट

इमेज स्रोत, INDRANIL MUKHERJEE via Getty Imags

भारत में कोरोना संक्रमण के मामले 60 लाख के पार

भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 82,170 नए मामले सामने आए हैं और 1039 लोगों की मौत हुई है.

इसके साथ ही भारत में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 60 लाख से ज़्यादा हो गए हैं.

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक़, भारत में संक्रमण के कुल मामले 60,74,703 हैं.

छोड़िए Twitter पोस्ट, 4
Twitter सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Twitter से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Twitter cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

पोस्ट Twitter समाप्त, 4

देश में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 95,542 लोगों की मौत हो चुकी है.

हालांकि देश में संक्रमण के बाद इलाज से ठीक होने वालों की संख्या भी 50 लाख से अधिक है.

टिकटॉक

इमेज स्रोत, Sheldon Cooper /SOPA Images/LightRocket via Getty

इमेज कैप्शन, टिकटॉक

टिकटॉक पर बैन के ट्रंप के आदेश पर अमरीकी अदालत ने लगाई रोक

अमरीका में एक जज ने चीन के वीडियो शेयरिंग ऐप टिक टॉक के बारे में ट्रंप प्रशासन के आदेश पर रोक लगा दी है जिसमें टिकटॉक के नए डाउनलोड पर प्रतिबंध लगा दिया गया था.

इस प्रतिबंध के प्रभावी होने के कुछ ही घंटे पहले वाशिंगटन के एक डिस्ट्रिक्ट जज ने टिकटॉक की मालिक कंपनी बाइटडांस के अनुरोध पर अस्थायी रोक का आदेश जारी किया.

न्यायाधीश ने आदेश जारी करने की कोई वजह नहीं बताई है मगर कहा कि वो इस मसले पर बाद में फ़ैसला देंगे.

सुनवाई के दौरान बाइटडांस के वकील ने प्रतिबंध को अतार्किक बताते हुए कहा कि 'आज रात से इस बैन पर प्रतिबंध लगाने का क्या मतलब है जबकि इस पर अभी बातचीत चल ही रही है'.

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अगस्त में टिक टॉक को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए ख़तरा बताते हुए उसपर पाबंदी लगाने का आदेश जारी कर दिया था. कंपनी इस आरोप का खंडन करती है.

टिक टॉक को बाइटडांस नाम की कंपनी ने 2017 में लॉन्च किया था. पूरी दुनिया में टिक-टॉक के 50 करोड़ और अमरीका में करीब आठ करोड़ यूजर्स हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकतेहैं.)