IPL 2020: ओ तेवतिया.. अहा तेवतिया.. वाह तेवतिया

  • टीम बीबीसी हिन्दी
  • नई दिल्ली
राहुल तेवतिया

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

ओ तेवतिया... अहा तेवतिया... वाह तेवतिया...

कहिए, क्या आपने भी ऐसा कुछ नहीं कहा...?

कहते कैसे नहीं? राजस्थान की पारी के 18वें ओवर में राहुल तेवतिया की बल्लेबाज़ी का अंदाज़ ही कुछ ऐसा था कि कभी मुंह से आह निकलती थी.... और कभी वाह-वाह.

राहुल तेवतिया

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

एक ओवर में पांच छक्के

एक ओवर में पांच छक्के... तेवतिया ने किंग्स इलेवन के ओपनर मयंक अग्रवाल के तूफ़ानी शतक...निकोलस पूरन की शानदार फील्डिंग... और पंजाब के गेंदबाज़ शेल्डन कॉटरेल के रुतबे पर पानी फेर दिया.

क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल क्यों है, रविवार की रात शायद वो यही बताने की कोशिश में थे.

छोड़िए YouTube पोस्ट, 1
Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट YouTube समाप्त, 1

इस ओवर के पहले तेवतिया एक-एक रन को जूझ रहे थे. उन्होंने रवि विश्नोई पर एक छक्का ज़रूर जड़ा था लेकिन उसके बाद कई गेंद ख़राब कर चुके थे और 23 गेंद में सिर्फ 17 रन बना पाए थे.

तब तक कप्तान स्टीव स्मिथ और संजू सैमसन विदा हो चुके थे. राजस्थान के हाथ से मैच फिसला जा रहा था. आखिरी तीन ओवर में 51 रन बनाने थे.

18वें ओवर में पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने गेंद कॉटरेल को थमाई. फिर तेवतिया ने वो किया, जिसे वो तो ताउम्र याद रखेंगे ही कॉटरेल, पंजाब की टीम और ये मैच देखने वाले भी अर्से तक नहीं भूलेंगे.

राहुल तेवतिया

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

पहली गेंद पर छक्का. दूसरी गेंद शॉर्ट थी, इस पर भी छक्का. अगली गेंद को कॉटरेल ने आगे पिच कराया लेकिन तेवतिया का बल्ला घूमा तो ये भी उड़ते हुए बाउंड्री के बाहर गिरी.

अब पंजाब की टीम में खलबली शुरू हो गई थी. चौथी गेंद लो फुलटॉस थी, इस पर भी तेवतिया ने छक्का जड़ा. फ़्लैट सिक्स.

राजस्थान के डग आउट में खिलाड़ी चहकने लगे और पंजाब के खिलाड़ी पतलूनें कसकर पकड़ने लगे.

ओवर की पांचवीं गेंद ही ऐसी थी जो तेवतिया को समझ नहीं आई.

लेकिन छठी गेंद बल्ले से लगते ही उड़ी और मिडविकेट बाउंड्री के बाहर जा गिरी. पांच गेंदों में ही मैच की स्क्रिप्ट बदल गई थी और तेवतिया हीरो बन चुके थे.

अगले ओवर की पांचवीं गेंद पर तेवतिया ने मोहम्मद शमी पर छक्का जड़ा और आईपीएल में अपनी पहली हाफ सेंचुरी पूरी की.

मोहम्मद शमी

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

तारीफ़ पर तारीफ़

इसकी अगली गेंद पर वो आउट हो गए लेकिन 31 गेंद में 53 रन बनाकर वो राजस्थान की जीत पक्की कर गए.

तेवतिया नए खिलाड़ी नहीं हैं. वो साल 2014 से आईपीएल में खेल रहे हैं लेकिन उनकी बल्ले की ऐसी धार पहले कभी नहीं दिखी. इसके पहले सिर्फ़ साल 2018 में उनके बल्ले से 50 रन निकले थे, वो भी सीजन के आठ मैचों में मिलाकर. इस पारी के पहले उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 24 रन था.

लेकिन, पंजाब के ख़िलाफ़ धमाल के बाद वो रविवार रात को शारजाह से लेकर दुनिया के हर कोने तक सबसे चर्चित क्रिकेटर बन गए. कम से कम सोशल मीडिया में.

सबसे मज़ेदार ट्वीट युवराज सिंह ने किया. एक ओवर की सभी छह गेंदों पर छक्के जड़ने वाले युवराज सिंह ने लिखा, "राहुल तेवतिया.... ना भाई ना. एक गेंद मिस करने के लिए धन्यवाद."

छोड़िए Twitter पोस्ट, 1
Twitter सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Twitter से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Twitter cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

पोस्ट Twitter समाप्त, 1

एक वक्त राजस्थान टीम के कप्तान रहे ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न ने ट्विटर पर उनकी जमकर तारीफ़ की.

छोड़िए Twitter पोस्ट, 2
Twitter सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Twitter से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Twitter cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

पोस्ट Twitter समाप्त, 2

वॉर्न ने लिखा, "तेवतिया ने कैसा साहस और दिल दिखाया, वो भी बल्ले से ख़राब शुरुआत के बाद, बहुत खूब यंग मैन,अद्भुत!"

छोड़िए Twitter पोस्ट, 3
Twitter सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Twitter से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Twitter cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

पोस्ट Twitter समाप्त, 3

भारत के पूर्व कप्तान और पूर्व चीफ़ सेलेक्टर के श्रीकांत ने ट्वीट किया, "मैच अविश्वसनीय तरीके से ख़त्म हुआ! इस मैच ने मुझे एक चीज़ सिखाई कि ज़िंदगी में हालात चाहे कितने बुरे क्यों न हों, हमें हौसला नहीं छोड़ना चाहिए. तेवतिया ने शुरुआत 11 नंबर के बल्लेबाज़ के तौर पर की लेकिन पारी को ख़त्म नंबर वन चैंपियन की तरह किया."

राहुल तेवतिया

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

और ख़ुद तेवतिया ने क्या कहा?

मैच के बाद वो बोले, "मैं जानता था कि मुझे ख़ुद पर भरोसा रखना होगा. ये एक छक्के का मामला था. एक ओवर में पांच छक्के लगाना ग़ज़ब है. मैंने लेग स्पिनर को मारने की कोशिश की लेकिन मैं ऐसा कर नहीं पाया तो मुझे दूसरे गेंदबाज़ों को हिट करना ही था."

संजू सैमसन

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

'पापा की पावर' बेटे का जलवा

रनों के दो-दो बड़े पहाड़ देखने वाले मैच में टर्निंग पॉइंट भले ही तेवतिया लाए हों लेकिन मैच के हीरो यानी मैन ऑफ़ द मैच संजू सैमसन चुने गए.

शेन वॉर्न से लेकर सचिन तेंदुलकर तक तमाम दिग्गजों ने उनकी बल्लेबाज़ी की तारीफ़ की. सैमसन ने सिर्फ़ 42 गेंदों में 85 रन बनाए. उन्होंने सात छक्के और चार चौके जड़े. ये उनकी लगातार दूसरी हाफ़ सेंचुरी थी.

आईपीएल में 91 पारियों में बल्लेबाज़ी कर चुके सैमसन ने पहली बार लगातार दो मैचों में हाफ़ सेंचुरी लगाई है.

पावर हिटिंग से चर्चा में बने संजू सैमसन ने दमखम का श्रेय अपने पिता दिया. उन्होंने कहा, "ताकत उनकी जीन्स में है. मेरे पिता बहुत पावरफुल (दमदार) हैं."

सैमसन आईपीएल-13 में 214.86 के स्ट्राइक रेट के साथ 159 रन बना चुके हैं. टूर्नामेंट में उनका स्ट्राइक रेट सबसे बेहतर है.

मयंक अग्रवाल

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

मयंक भी कम नहीं

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने मैच भले ही गंवा दिया हो लेकिन टीम के ओपनर मयंक अग्रवाल की बल्लेबाज़ी याद रह जाएगी. मयंक ने सिर्फ़ 50 गेंदों में 106 रन की पारी खेली. उन्होंने 10 चौके और सात शानदार छक्के जड़े. ये आईपीएल में मयंक का पहला शतक है. इसके साथ ही वो अपने कप्तान केएल राहुल के साथ इस टूर्नामेंट में शतक जड़ने वाले केवल दूसरे क्रिकेटर भी बने.

इतना ही नहीं अब कुल 221 रनों के साथ वो आईपीएल-13 में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. वो भी केवल एक रन के अंतर से. पहले नंबर पर 222 रनों के साथ केएल राहुल हैं. राजस्थान के ख़िलाफ़ उन्होंने 69 रन की पारी खेली.

मयंक अग्रवाल

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

मैच में 29 छक्के

राजस्थान और पंजाब के मैच को छक्कों की बरसात के लिए भी याद किया जाएगा.

मैच में कुल 29 छक्के लगे. पंजाब के बल्लेबाज़ों ने 11 छक्के लगाए जबकि राजस्थान की ओर से कुल 18 छक्के जड़े गए.

मैच में सात छक्के लगाने वाले संजू सैमसन सीज़न में 16 छक्के लगा चुके हैं और आईपीएल-13 में छक्के जड़ने के मामले में नंबर वन पर हैं.

जयदेव उनदकट

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

मुश्किल में रहे गेंदबाज़

गेंदबाज़ी के लिहाज से देखा जाए तो राजस्थान और पंजाब दोनों ही टीमों के बॉलर्स के लिए ये भुला देने लायक मैच था. दोनों टीमों ने छह छह गेंदबाज़ आजमाए और सिर्फ़ तीन गेंदबाज़ का ही इकॉनमी रेट 10 से कम रहा.

राजस्थान के सबसे किफायती गेंदबाज़ अंकित राजपूत रहे जिन्होंने चार ओवर में 39 रन दिए. वहीं पंजाब की ओर से रवि विश्नोई ने चार ओवर में 34 और ग्लेन मैक्सवेल 3 ओवर में 29 रन देकर मैच के किफ़ायती गेंदबाज़ों में रहे.

IPL 2020: Points table. .  .
IPL 2020: Match schedule. All the IPL matches will be played across Dubai, Abu Dhabi and Sharjah, with night matches starting at 7.30pm IST.  .

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)