सुशांत केस में ईडी की जांच:अभिनेता के खाते से 15 करोड़ रुपए निकाले तो गए, लेकिन पैसा रिया के खाते में डायरेक्ट ट्रांसफर नहीं हुआ

4 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार पर बेटे के खाते से 15 करोड़ रुपए की हेराफेरी का आरोप लगाया है। - Dainik Bhaskar
सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार पर बेटे के खाते से 15 करोड़ रुपए की हेराफेरी का आरोप लगाया है।
  • ट्रांजेक्शन की मैपिंग करने की कोशिश की जा रही, इससे यह पता लगाने में मदद मिलेगी कि पैसा कहां गया और इसके पीछे मकसद क्या था
  • ईडी ने गुरुवार को टैलेंट मैनेजर जयंती साहा से करीब 11 घंटे पूछताछ की, सुशांत के घरेलू स्टाफ को भी बुलाया

सुशांत सिंह राजपूत के खाते से रिया चक्रवर्ती के खाते में किसी तरह के डायरेक्ट ट्रांजेक्शन के सबूत नहीं मिले हैं। हालांकि, यह साबित हुआ है कि अभिनेता के एक बैंक खाते से लगभग 15 करोड़ रुपए निकाले गए थे। ईडी इस बात की जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहा है कि यह रकम किसके खाते में जमा हुई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से जुड़े सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है।

नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड से हुए ट्रांजेक्शन की जांच जारी

मुंबई मिरर की खबर के मुताबिक, सुशांत के कई खातों से नेट बैंकिंग और डेबिट कार्ड से हुए ट्रांजेक्शन की जांच जारी है। ईडी से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि इस निकासी की मैपिंग कर यह पता लगाने में मदद मिलेगी कि पैसा कहां गया और इसके पीछे मकसद क्या था।

जरूरतमंद करीबियों की मदद के लिए तैयार रहते थे

ईडी की जांच में यह पता चला है कि सुशांत ने 2.78 करोड़ रुपए का टैक्स भरा था। इसमें जीएसटी भी शामिल था। यह बात भी सामने आई है कि वे बहुत उदार थे और अक्सर जरूरतमंद करीबियों का भुगतान करने के लिए तैयार रहते थे।

एक अन्य सूत्र ने कहा कि सुशांत और रिया एक-दूसरे को डेट कर रहे थे, इसलिए उनके बीच किन्हीं अन्य खातों से छोटे-मोटे ट्रांजेक्शन की उम्मीद की जा रही है। जिस खाते से 15 करोड़ रुपए निकाले गए, उससे रिया के खाते में कोई रकम ट्रांसफर नहीं हुई।

ईडी पता कर रहा कि सुशांत-रिया बिजनेस में साथ कैसे आए

ईडी यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि सुशांत रिया और उनके भाई शोविक के साथ बिजनेस में कैसे जुड़े। सुशांत की दो कंपनियों फ्रंट इंडिया फॉर वर्ल्ड फाउंडेशन और विविडवेज रियलिटी एक्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती हैं।

गुरुवार को टैलेंट मैनेजर जयंती साहा से पूछताछ हुई

गुरुवार को सेलिब्रिटी टैलेंट मैनेजर जयंती साहा से करीब 11 घंटे पूछताछ की गई, जिन्होंने 2019 से अपनी एजेंसी और सुशांत के बीच का लेनदेन संभाला था। जल्दी ही सुशांत के बॉडीगार्ड, कुक और घरेलू स्टाफ के बयान भी दर्ज किए जाएंगे। इससे पहले ईडी रिया, उनके पिता इंद्रजीत, भाई शोविक, सीए रितेश शाह, सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी, फ्लैट-मेट और दोस्त सिद्धार्थ पिठानी से पूछताछ कर चुका है।

सुशांत के पिता ने लगाया 15 करोड़ की हेराफेरी का आरोप

सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने आरोप लगाया था कि उनके बेटे के एक बैंक खाते में 17 करोड़ रुपए थे, जिसमें से 15 करोड़ रुपए की हेराफेरी की गई। उन्होंने रिया चक्रवर्ती, उनके पिता इंद्रजीत, मां संध्या, भाई शोविक और दो मैनेजर सैमुअल मिरांडा और श्रुति मोदी का नाम एफआईआर में दर्ज कराया था। 31 जुलाई को ईडी ने मनी लॉन्डरिंग का केस दर्ज जांच शुरू कर दी थी।

सुशांत केस से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

1. रिया चक्रवर्ती के सपने बड़े थे: आइलैंड और प्राइवेट जेट खरीदना चाहती थीं रिया, होटल्स की मालकिन बनने का सपना भी देख रही थीं, वीडियो वायरल

2. सुशांत के फैमिली वकील ने सिद्धार्थ पिठानी को बताया इंटेलिजेंट क्रिमिनल, बोले- उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जाए तो असली सच्चाई सामने आ जाएगी

3. सुशांत केस में ईडी की जांच:अभिनेता के खाते से भरी जा रही थी उनकी एक एक्स-गर्लफ्रेंड के फ्लैट की किश्त, वह गर्लफ्रेंड अब भी उसी फ्लैट में रह रही है

    Top Cities