स्पेन के पूर्व राजा ख़ुआन कार्लोस के 'सऊदी अरब में होने' की ख़बर

पूर्व राजा कार्लोस

इमेज स्रोत, NIUS

स्पेन के पूर्व राजा ख़ुआन कार्लोस के सऊदी अरब में होने की ख़बर हैं. कुछ दिनों पहले ही वो कथित भ्रष्टाचार की जाँच के दौरान ही स्पेन छोड़कर कहीं चले गए थे.

स्पेनिश मीडिया ग्रुप एनआईयूएस ने एक तस्वीर जारी की है जिसमें ख़ुआन कार्लोस एक विमान से उतरते दिखाई देते हैं. दावा किया जा रहा है कि पूर्व राजा ख़ुआन कार्लोस अबू धाबी पहुँचे हुए हैं.

ख़ुआन कार्लोस ने बीते सोमवार को अचानक से इस बात की घोषणा की थी कि वो स्पेन छोड़कर जा रहे हैं. हालाँकि वो कहां जा रहे हैं, इसके बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं थी.

स्पेन में एक ओर कथित भ्रष्टाचार की जांच हो रही है वहीं दूसरी ओर पूर्व राजा ने किसी भी तरह के भ्रष्टाचार में शामिल होने के आरोप से इनकार किया है.

लेकिन अब ख़बर है कि ख़ुआन कार्लोस ने अबू धाबी के एक पाँच सितारा होटल, एमिरेट्स पैलेस में एक पूरा का पूरा फ़्लोर बुक किया है.

ऐसा माना जाता है कि पूर्व राजा अबू धाबी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद-बिन ज़ायेद अल-नाह्यान के क़रीबी हैं.

हालाँकि अभी तक उनकी लोकेशन की पुष्टि नहीं की जा सकी है. वहीं दूसरी ओर स्पेन के राजपरिवार और सरकार ने इस पर कुछ भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है.

स्पेन के पूर्व राजा

इमेज स्रोत, Getty Images

अब तक का घटनाक्रम

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
दिनभर: पूरा दिन,पूरी ख़बर (Dinbhar)

वो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ख़बरें जो दिनभर सुर्खियां बनीं.

दिनभर: पूरा दिन,पूरी ख़बर

समाप्त

कुछ दिनों पहले स्पेन के पूर्व राजा ख़ुआन कार्लोस देश छोड़कर किसी अनजान जगह चले गए. इससे कुछ हफ़्ते पहले ही कथित तौर पर उनका नाम भ्रष्टाचार से जुड़े एक मामले में सामने आया था.

82 वर्षीय ख़ुआन कार्लोस ने इसकी कोई घोषणा नहीं की बल्कि उन्होंने अपने बेटे के नाम एक ख़त रखा था. ख़ुआन छह साल पहले ही अपने बेटे फिलिप को सत्ता सौंप चुके हैं.

जून महीने में स्पेन की सुप्रीम कोर्ट ने सऊदी अरब में एक हाई-सपीड रेल अनुबंध में ख़ुआन कार्लोस की संलिप्तता की जाँच शुरू की थी.

स्पेन के ईआई पाइस न्यूज़ पेपर के मुताबिक़, पूर्व राजा का ख़त जब तक सामने आया वो उससे पहले ही जा चुके थे. अभी तक पुख़्ता तौर पर यह पता नहीं चल सका है कि वो कहां हैं. हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्टस का दावा है कि वे डोमिनिक रिपब्लिक में हैं.

बीबीसी यूरोप संवाददाता निक बीक का कहना है कि इस तरह का क़दम उठाना पूर्व राजा के लिए शर्मनाक है. राजा एक समय इतिहास में इसलिए याद किए जाने वाले थे कि उन्होंने 1975 में जनरल फ्रैंको की मृत्यु के बाद तानाशाही के दौर से लोकतंत्र तक के सफर में स्पेन का मार्गदर्शन किया.

अपने शासनकाल के दौरान लंबे समय तक ख़ुआन कार्लोस की गिनती दुनिया के सबसे लोकप्रिय राजा में होती रही है. लेकिन हाल के सालों में स्पेनवासियों के एक वर्ग का भरोसा उन पर से उठ गया था.

साल 2014 में उनकी बेटी और दामाद पर लंबे समय से चलने वाली भ्रष्टाचार संबंधी जाँच से राजा की लोकप्रियता कम हुई थी.

लोगों की नाराज़गी तब और बढ़ गई थी जब ये बात सामने आई कि देश के वित्तीय संकट के समय वो बोत्सवाना में हाथी के शिकार पर गए हुए थे.

इस कारण उन्होंने साल 2014 में ही अपने बेटे फ़िलिप के लिए राजगद्दी छोड़ दी थी.

जुआन कार्लोस अपने बेटे और मौजूदा राजा के साथ

इमेज स्रोत, EPA

क्या लिखा था ख़त में?

अपने ख़त में पूर्व राजा ने देश से बाहर जाने के अपने फ़ैसले के बारे में लिखा है. उन्होंने लिखा है कि "मेरे निजी जीवन की कुछ घटनाओं के कारण जनता में हो रही प्रतिक्रिया के मद्देनज़र मैं ये फ़ैसला ले रहा हूं".

साथ ही ख़त में उन्होंने उम्मीद जताई है कि वो अपने बेटे को शांति के साथ राजा की हैसियत से काम करने का मौक़ा देंगे. उन्होंने लिखा है, "स्पेन की जनता, उसकी संस्थाओं और एक राजा की हैसियत से आपकी सबसे बेहतर तरीक़े से सेवा करने की दृढ़ निश्चय के साथ मैं आपको इस समय स्पेन छोड़ने की सूचना दे रहा हूं. मैं बहुत भावुक लेकिन बहुत ही शांत और स्थिर होकर ये फ़ैसला कर रहा हूं."

शाही महल से जारी बयान में कहा गया है कि किंग फ़िलिप चतुर्थ ने इस फ़ैसले के लिए अपने पिता के प्रति दिल से सम्मान और आभार व्यक्त किया है.

क्या है भ्रष्टाचार का मामला?

स्पेन की सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि इस जाँच का मक़सद जून 2014 में ख़ुआन कार्लोस के सऊदी अरब की परियोजना के साथ संबंधों की पड़ताल है.

स्पेनिश फ़र्म को मक्का-मदीना में रेल लिंक बनाने का ठेका मिला था जो कि क़रीब छह अरब पाउंड का था. इस मामले में स्विस बैंक की भूमिका की भी जाँच हो रही है.

स्पेन के भ्रष्टाचार-रोधी अधिकारियों का संदेह है कि पूर्व राजा ने स्विट्ज़रलैंड में अघोषित संपत्ति रखी है. स्पेन की सरकार ने कहा है कि न्याय सभी के लिए बराबर है और वो जाँच में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)