scorecardresearch
 
Advertisement

भारत में 24 घंटे में 52,509 नए केस, 857 लोगों की मौत

aajtak.in | 06 अगस्त 2020, 7:15 AM IST

Corona Virus Latest Updates: दुनिया भर में कोरोना से मरने वालों की संख्या सात लाख के पार पहुंच गई है. वहीं कोरोना मरीजों की संख्या 1.85 करोड़ से ज्यादा हो गई है. अमेरिका में कोरोना मरीजों की संख्या 48.81 लाख से ज्यादा है. संक्रमण के मामले में ब्राजील दूसरे नंबर पर है जहां कोरोना मरीजों की तादाद 27 लाख 60 हजार के करीब है. वहीं, भारत में यह आंकड़ा 19 लाख के पार जा चुका है और इस महामारी से मरने वालों की संख्या 40 हजार के करीब जा पहुंची है. कोरोना से जुड़े हर अपडेट्स के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.

5:28 AM (3 वर्ष पहले)

असम में कोरोना के 2284 नए मामले

Posted by :- Bikesh Tiwari
असम में कोरोना वायरस से संक्रमण के 2284 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की तादाद 50445 पहुंच गई है. इनमें से 34421 संक्रमित उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं, वहीं 121 की मौत हो चुकी है. राज्य में कोरोना के 15900 एक्टिव केस हैं.
3:49 AM (3 वर्ष पहले)

झारखंड में कोरोना के 978 नए मामले

Posted by :- Bikesh Tiwari
झारखंड में कोरोना वायरस से संक्रमण के 978 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में सात मौतें हुई हैं, जबकि 584 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में संक्रमितों की तादाद 15048 पहुंच गई है. इनमें से 5826 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. 136 की मौत हो चुकी है.
1:59 AM (3 वर्ष पहले)

महाराष्ट्रः पुणे में कोरोना वायरस के 1101 नए मामले

Posted by :- Bikesh Tiwari
महाराष्ट्र के पुणे में कोरोना से संक्रमण के 1101 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की तादाद 60597 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे के दौरान 28 संक्रमितों की मौत हुई है, जबकि 1159 संक्रमित ठीक होकर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज भी किए गए. पुणे में अभी कोरोना के 16758 एक्टिव मामले हैं. अब तक 1429 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है, जबकि 42410 लोग ठीक हो चुके हैं.
3:25 PM (3 वर्ष पहले)

अमेरिका में एक दिन में 57540 नए केस

Posted by :- Ajit Tiwari
Advertisement
3:25 PM (3 वर्ष पहले)

पुडुचेरी में COVID19 के 286 नए मामले

Posted by :- Ajit Tiwari
पुडुचेरी में COVID19 के 286 नए मामले सामने आए हैं और 7 मौतें हुई हैं. कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 4,432 हो गई है जिसमें 1,721 सक्रिय मामलों, 2,646 रिकवरी मामले और 65 मौतें शामिल हैं.
3:24 PM (3 वर्ष पहले)

हिमाचल में 2879 नए केस

Posted by :- Ajit Tiwari
हिमाचल प्रदेश में COVID19 मामलों की कुल संख्या 2879 हो गई है, जिसमें 12 मौतें और 1714 ठीक हो चुके मामले शामिल हैं.
3:23 PM (3 वर्ष पहले)

राजस्थान में 593 नए केस

Posted by :- Ajit Tiwari
राजस्थान में कोरोना के 593 नए मामले सामने आए हैं और 10 मौतें हुई हैं. वहीं, 68 मरीज ठीक भी हुए हैं. राज्य में कुल कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 47,272 हो गई है जिसमें 742 मौतें और 32,900  रिकवरी मामले शामिल हैं.
9:40 AM (3 वर्ष पहले)

40 हजार के करीब पहुंचा मौत का आंकड़ा

Posted by :- Ajit Tiwari
देश में पिछले 24 घंटों में 52,509 नए केस आए हैं. वहीं, 857 लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ भारत में कोरोना से मरने वाली की संख्या 39,795 पहुंच गई है. वहीं, देश में अब तक 12,82,215 कोरोना मरीज ठीक होकर घर पहुंच चुके हैं. भारत में कुल कोरोना मामलों का आंकड़ा 19,08,254 हो गया है. इसमें से 5,86,244 केस एक्टिव हैं.
8:34 AM (3 वर्ष पहले)

झारखंड में 24 घंटे में 399 नए केस

Posted by :- Ajit Tiwari
झारखंड में 24 घंटे में 399 नए COVID-19 मामले सामने आए हैं. वहीं, 383 मरीज ठीक हुए. हलांकि 1 मरीज की मौत हो गई. राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 14,070 है, जिसमें 8,742 सक्रिय मामले, 5,199 रिकवरी/डिस्चार्ज और 129 मौतें शामिल हैं.
Advertisement
8:14 AM (3 वर्ष पहले)

दिल्ली में हुक्के पर प्रतिबंध

Posted by :- Ajit Tiwari
दिल्ली सरकार ने हुक्के पर प्रतिबंध लगा दिया है. केजरीवाल सरकार का ये फैसला हुक्के के जरिए कोरोना संक्रमण फैलने के आशंका के चलते है. WHO की गाईडलाइन का हवाला देते हुए दिल्ली सरकार ने हर तरह के हुक्के पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लागू कर दिया है.
8:14 AM (3 वर्ष पहले)

धर्मेंद्र प्रधान और अमित शाह मेदांता में भर्ती

Posted by :- Ajit Tiwari
पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. धर्मेंद्र प्रधान ने खुद ट्वीट करके जानकारी दी कि उन्हें कोरोना जैसे लक्षण थे और जांच करने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. प्रधान गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी सेहत सामान्य है. धर्मेंद्र प्रधान मोदी कैबिनेट के दूसरे मंत्री हैं जिन्हें संक्रमण हुआ है. इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, शाह भी मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं.
8:13 AM (3 वर्ष पहले)

तमिलनाडु में 5000 से ज्यादा नए केस

Posted by :- Ajit Tiwari
तमिलनाडु में मंगलवार को कोरोना के 5 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज सामने आए, जबकि 108 मरीजों की मौत हो गई. राजधानी चेन्नई में अभी भी संक्रमण की रफ्तार सबसे ज्यादा है, यहां रोजाना औसतन एक हजार नए मरीज सामने आ रहे हैं. तमिलनाडु की रिकवरी रेट 79% के करीब है.
8:12 AM (3 वर्ष पहले)

आंध्र प्रदेश में कोरोना की रफ्तार सबसे तेज

Posted by :- Ajit Tiwari
आंध्र प्रदेश में इस वक्त कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. मंगलवार को प्रदेश में कुल 9747 नए मरीज सामने आए जबकि 67 मरीजों की मौत हो गई. आंध्र प्रदेश में बेहद कम वक्त में कोरोना के कुल मामले पौने दो लाख के आसपास पहुंच गए हैं.
8:08 AM (3 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में रिकवरी रेट 65 फीसदी

Posted by :- Ajit Tiwari
महाराष्ट्र में कोरोना रिकवरी दर में सुधार हो रहा है. मंगलवार को प्रदेश में 12 हजार से ज्यादा मरीज स्वस्थ हुए. इसी के साथ महाराष्ट्र की कोरोना रिकवरी रेट 65 फीसदी से ज्यादा हो गई है. 24 घंटे में महाराष्ट्र में करीब 7700 नए मरीज सामने आए हैं, हलांकि कोरोना से मौत का आंकड़ा 300 तक पहुंच गया. प्रदेश में कुल कोरोना मामले साढ़े 4 लाख से ज्यादा हो चुके हैं.
Advertisement
8:08 AM (3 वर्ष पहले)

कोरोना के लिए फेस मास्क चैलेंज

Posted by :- Ajit Tiwari
कोरोना को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए फेस मास्क चैलेंज का ऐलान किया है. इस चैंलेंज के तहत लोग फेस मास्क के साथ अपनी तस्वीरें विश्व स्वाथ्य संगठन को भेजेंगे. WHO का मानना है कि इस पहल से लोगों में मास्क को लेकर जागरूकता भी बढ़ेगी.
8:07 AM (3 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया में भी सेना की तैनाती

Posted by :- Ajit Tiwari
ऑस्ट्रेलिया में भी कोरोना का कहर जारी है. विक्टोरिया में मिलिट्री तैनात की गई. बीते 24 घंटों में विक्टोरिया में 430 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद सरकार ने पुलिस प्रशासन और मेडिकल स्टाफ के सहयोग के लिए की सेना की तैनाती की है.
8:06 AM (3 वर्ष पहले)

कैलिफॉर्निया में अमेरिकी सेना की टीम तैनात

Posted by :- Ajit Tiwari
अमेरिका के कैलिफॉर्निया में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अस्पतालों में अमेरिकी सेना की मेडिकल टीमों को तैनात कर दिया गया है. इसके साथ ही आर्मी मेडिकल टीम को टेक्सास के भी कई इलाकों में तैनात किया गया है.
Advertisement
Advertisement