scorecardresearch
 

महानगरों में धीमी हुई कोरोना की रफ्तार, लेकिन प्रकोप बरकरार

1 अगस्त तक दिल्ली, मुंबई और चेन्नई भारत के तीन सबसे ज्यादा प्रभावित शहर हैं, जहां एक-एक लाख से ज्यादा केस हैं. ये अभी भी अन्य बड़े शहरों से आगे हैं. बेंगलुरु चौथे स्थान पर था, जिसकी तुलना में दूसरे स्थान पर रहे मुंबई में दोगुने केस थे.

Advertisement
X
कोरोना वायरस की टेस्टिंग (फाइल फोटो-PTI)
कोरोना वायरस की टेस्टिंग (फाइल फोटो-PTI)

  • महानगरों में दैनिक केस का बोझ काफी ज्यादा
  • 1 अगस्त तक दिल्ली, मुंबई, चेन्नई सबसे प्रभावित

भारत में कोविड-19 का पहला केस सामने आए हुए छह महीने बीत चुके हैं. तब से ही देश के कुछ महानगर महामारी का केंद्र बने हुए हैं, हालांकि, इनकी रैंकिंग बदलती रही है. अब इन महानगरों में कोरोना की रफ्तार तो धीमी हो रही है, लेकिन अभी भी दैनिक केस का बोझ काफी ज्यादा है.

भारतीय शहरों की अधिकांश तुलना राज्य सरकारों की ओर जारी जिला-स्तरीय आंकड़ों से की जाती है. हालांकि, शहरों के बारे में कई बार ये आंकड़े भ्रामक होते हैं. उदाहरण के लिए, ठाणे जिले में प्रति दिन सबसे अधिक या दूसरे सबसे अधिक केस दर्ज हो रहे हैं, लेकिन जिले में छह नगर निगम शामिल हैं. इनमें से प्रत्येक निगम अपने आप में शहर का अधिकार रखते हैं.

दूसरी ओर, मुंबई दो जिलों से बना है, लेकिन एक शहर है. यह विश्लेषण शहर-स्तरीय आकड़ों पर आधारित है, जिसे शहरों की आधिकारिक वेबसाइट और अधिकारिक ट्विटर हैंडल से एकत्र किया गया है. दिल्ली के आंकड़े पूरे शहर के हैं.

1 अगस्त तक दिल्ली, मुंबई और चेन्नई भारत के तीन सबसे ज्यादा प्रभावित शहर हैं, जहां एक-एक लाख से ज्यादा केस हैं. ये अभी भी अन्य बड़े शहरों से आगे हैं. बेंगलुरु चौथे स्थान पर था, जिसकी तुलना में दूसरे स्थान पर रहे मुंबई में दोगुने केस थे.

Advertisement

corona1_080420021943.png

पिछले महीने में बेंगलुरु और पुणे ने दिल्ली और चेन्नई को सबसे प्रभावित शहरों के रूप में पीछे छोड़ दिया. हालांकि, सबसे ज्यादा प्रभावित रहे सभी पांचों शहरों में अब भी हर दिन 1,000 से ज्यादा केस दर्ज हो रहे हैं. दिल्ली में 28 मई से हर दिन 1,000 से ज्यादा केस दर्ज किए जा रहे हैं और मुंबई की स्थिति इसे मामूली तौर पर ही बेहतर है. बेंगलुरु और पुणे में कोरोना केसों में बढ़त जारी है, जबकि चेन्नई में जुलाई की शुरुआत से मामूली कमी देखी जा रही है.

बेंगलुरू में केस सबसे तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन सबसे ज्यादा प्रभावित सभी बड़े शहरों में कोरोना की ग्रोथ रेट काफी धीमी हुई है. कोलकाता में यह ग्राफ पिछले कुछ हफ्ते से ऊपर-नीचे हो रहा है. बेंगलुरु में कोरोना के केस दोगुना होने में 17 दिन का समय लग रहा है.

corona2_080420022019.png

सभी बड़े शहरों में कोरोना केस की मृत्यु दर में व्यापक अंतर है. अहमदाबाद केस के अनुपात में सबसे ज्यादा मौतें दर्ज कर रहा है तो गुवाहाटी में मौतों की संख्या काफी कम है. अहमदाबाद में कोरोना की मृत्यु दर 6.19 प्रतिशत है, जबकि गुवाहाटी में यह 0.29 प्रतिशत है.

नासिक जैसे अन्य शहरों में नए केस बढ़ रहे हैं और अहमदाबाद में नए केस में भारी गिरावट आई है. इसके साथ सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों की सूची में जल्दी ही फिर से बदलाव हो सकता है. लेकिन जिन महानगरों में अप्रैल के बाद से कोरोना का कहर जारी है, उनका बुरा वक्त अभी तक खत्म नहीं हुआ है.

Advertisement
Advertisement