scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: आदित्य ठाकरे के साथ तस्वीर में दिख रही लड़की रिया चक्रवर्ती नहीं

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज़ वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा गलत है. कार में आदित्य ठाकरे के साथ दिख रही लड़की रिया चक्रवर्ती नहीं, बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी हैं.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
एक तस्वीर जिसमें आदित्य ठाकरे, रिया चक्रवर्ती साथ एक कार में बैठे दिख रहे हैं. इसी कारण से सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई जांच नहीं हो रही है.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
तस्वीर में आदित्य ठाकरे के साथ रिया चक्रवर्ती नहीं, बल्कि एक्ट्रेस दिशा पाटनी हैं.

महाराष्ट्र सरकार ने सुशांत सिंह राजपूत केस को सीबीआई के हवाले करने से इनकार कर दिया है. सुशांत की मौत को लेकर सुशांत की गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती भी शक के घेरे में हैं. इसी से जोड़कर सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है.

वायरल तस्वीर में महाराष्ट्र सरकार में ​कैबिनेट मंत्री और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे एक कार में एक लड़की के साथ बैठे दिख रहे हैं. दावा किया जा रहा कि ये लड़की रिया चक्रवर्ती हैं. तस्वीर के जरिए कहा जा रहा है कि आदित्य ठाकरे और रिया चक्रवर्ती के बीच करीबी संबंध होने की वजह से ही सुशांत मामले में सीबीआई जांच नहीं हो रही है.

1_080220084925.png

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज़ वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा गलत है. कार में आदित्य ठाकरे के साथ दिख रही लड़की रिया चक्रवर्ती नहीं, बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी हैं.

ये भ्रामक पोस्ट सोशल मीडिया पर हजारों की संख्या में शेयर हो चुकी है. पोस्ट को शेयर करते हुए लोग रिया चक्रवर्ती और आदित्य ठाकरे को सुशांत की मौत से जोड़ रहे हैं और उन पर सवाल खड़े कर रहे हैं.

Advertisement

तस्वीर से जुड़े कैप्शन में लिखा है, "आदित्य ठाकरे के साथ रिया चक्रवर्ती सुशांत मर्डर! दाल में काला है इसलिए केस CBI को नहीं !!". पोस्ट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.

तस्वीर को इंटरनेट पर रिवर्स सर्च करने पर इसकी सच्चाई सामने आ गई. ये तस्वीर हमें कई न्यूज़ वेबसाइट पर मिली. इन खबरों के मुताबिक, कार में आदित्य ठाकरे के साथ दिशा पाटनी हैं. ये तस्वीर मार्च, 2019 में उस समय खींची गई थी, जब दिशा और आदित्य मुंबई के बांद्रा में लंच पर गए थे.

रिया चक्रवर्ती आदित्य ठाकरे की करीबी हैं या नहीं, इस पर कुछ नहीं कहा जा सकता. लेकिन ये बात साफ है कि वायरल तस्वीर में आदित्य ठाकरे के साथ रिया चक्रवर्ती नहीं, ​बल्कि दिशा पाटनी हैं.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement