Got a TV Licence?

You need one to watch live TV on any channel or device, and BBC programmes on iPlayer. It’s the law.

Find out more
I don’t have a TV Licence.

लाइव रिपोर्टिंग

time_stated_uk

  1. Post update

    इस लाइव पेज के साथ बने रहने के लिए बीबीसी हिन्दी के सभी पाठकों और दर्शकों को शुक्रिया. हमारा ये लाइव पेज यहीं समाप्त हो रहा है. लेकिन बीबीसी हिंदी पर कोरोना को लेकर ख़बरों का सिलसिला लगातार जारी रहेगा.

    कोरोना वायरस महामारी से जुड़े देश-दुनिया के तमाम अपडेट्स, विश्लेषण पढ़ने और वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें.

  2. ओडिशा के कई ज़िलों में 14 दिनों का लॉकडाउन

    मज़दूर

    सुब्रत कुमार पति

    भुवनेश्वर से, बीबीसी हिन्दी के लिए

    कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र ओडिशा के कुछ ज़िलों में फिर एक बार लॉकडाउन लागू कर दिया गया है.

    17 जुलाई रात 9 बजे से 31 जुलाई तक यह लॉकडाउन जारी रहेगा.

    मुख्य शासन सचिव असित त्रिपाठी ने गुरुवार एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा कि खोर्धा, जाजपुर, गंजाम और कटक ज़िला और राउरकेला महानगर निगम में 14 दिन का लॉकडाउन लागू होगा.

    इन इलाकों में अब तक सबसे ज़्यादा मामले पाए गए हैं. लॉकडाउन के दौरान इन ज़िलों के अलावा प्रदेश के दो बड़े शहर कटक और भुवनेश्वर के अंदर बेवजह किसी को आने नहीं दिया जाएगा. इन 14 दिनों में दवाई की दुकान, अस्पताल और ज़रूरी सेवाओं के कार्यालय खुले रहेंगे.

    इस लॉकडाउन के समय लोगों के आने-जाने पर प्रतिबन्ध होगा और स्थिति पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी.

    कोरोना के लक्षण वालों की पहचान करके उनको आइसोलेट करने की पूरी कोशिश की जाएगी. दूध, राशन और खाने के सामान की दुकानें सुबह 6 बजे से दोपहर 1 बजे तक खुली रहेंगी. ज़रूरी सामग्री सही मात्रा में उपलब्ध है, इसलिए लोगों को हड़बड़ी न करने के लिए कहा गया है.

  3. महाराष्ट्र में एक दिन में संक्रमण के रिकॉर्ड मामले

    स्वास्थ्यकर्मी

    कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में आज संक्रमण के 8,641 नए मामले सामने आए, जो एक दिन में सबसे अधिक नए मामलों का रिकॉर्ड है.

    इसके साथ ही राज्य में आज 266 लोगों की मौत हुई जिसके बाद मरने वालों का आंकड़ा 11,194 हो गया है.

    महाराष्ट्र में कुल संक्रमण के मामले 2,84,281 हो गए हैं.

    वहीं, सिर्फ़ मुंबई में ही बीते 24 घंटों में 1498 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं जबकि मुंबई में बीते 24 घंटों में 56 लोगों की मौत हुई है.

  4. रूस के हैकर्स कोरोना की वैक्सीन का ‘नुस्खा’ चुरा रहे हैं?

    हैकर्स

    ब्रिटेन के नेशनल साइबर सिक्योरिटी सेंटर (एनसीएससी) ने कहा है कि रूस के हैकर्स उन संगठनों को निशाना बना रहे हैं, जो कोरोना वायरस की वैक्सीन विकसित करने की कोशिश कर रहे हैं.

    एनसीएससी का दावा है कि हैकर्स अपना काम निश्चित रूप से रूसी ख़ुफ़िया सेवा के हिस्से के रूप में कर रहे हैं.

    सेंटर का कहना है कि हैकर्स ग्रुप ने मैलवेयर का इस्तेमाल करके कोविड-19की वैक्सीन से जुड़ी जानकारियाँ चुराने की कोशिश की.

    एनसीएससी के निदेशक पॉल चिचेस्टर ने इसे घिनौना कार्य कहा है

  5. वरवर राव कोरोना वायरस पॉज़िटिव पाए गए

    वरवर राव का पोस्टर

    भीमा कोरेगांव मामले में दो साल से मुंबई के तलोजा जेल में बंद 81 वर्षीय कवि, लेखक और सामाजिक कार्यकर्ता वरवर राव कोरोना वायरस टेस्ट में पॉज़िटिव पाए गए हैं.

    काफ़ी तबीयत ख़राब होने के कारण उन्हें सोमवार को मुंबई के जेजे अस्पताल ले जाया गया था जहां उन्हें अस्पताल के न्यूरोलोजी विभाग में भर्ती किया गया था.

    वरवर काफ़ी दिनों से जेल में बीमार चल रहे थे जिसके बाद उनके परिजनों ने अदालत में याचिका दायर कर उन्हें ज़मानत पर रिहा करने की मांग की थी.

    लेकिन नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने वरवर राव को भीमा कोरेगाँव केस में एक महत्वपूर्ण अभियुक्त क़रार देते हुए ज़मानत नहीं देने की अपील की थी.

    इसके बाद कोर्ट ने राव को ज़मानत देने से इनकार कर दिया है.

    एक बार फिर सोमवार को राव के वकील ने बॉम्बे हाईकोर्ट में उन्हें अंतरिम ज़मानत देने की अपील की थी.

  6. यूपी: विश्वविद्यालयों में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की परीक्षाएं रद्द

    युवक

    उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के सभी राज्य विश्वविद्यालयों की ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की परीक्षाएं रद्द करने की घोषणा की है.

    हालांकि, जो छात्र अंतिम वर्ष या सेमेस्टर में हैं उनकी परीक्षाएं रद्द नहीं की गई हैं.

  7. एक देश के दोनों प्रधानमंत्री कोरोना वायरस से हुए संक्रमित

    बोस्निया के प्रधानमंत्री फ़ादिल नोवालिक
    Image caption: बोस्निया के प्रधानमंत्री फ़ादिल नोवालिक

    यूगोस्लाविया के टूटने के बाद 1990 में बाल्कन प्रायद्वीप का बोस्निया-हर्ज़ेगोविना देश अस्तित्व में आया था.

    नस्लीय आधार पर यहां पर दो सत्ताएं अस्तित्व में हैं, एक फ़ेडरेशन ऑफ़ बोस्निया और हर्जेगोविना, दूसरी रेपुब्लिका सर्प्सका की. इन दोनों का ही अपना संविधान और अपने प्रधानमंत्री हैं.

    हालांकि, अब यहां पर एक चीज़ समान है और वो है कि इन दोनों ही सत्ताओं के प्रधानमंत्री कोरोना वायरस पॉज़िटिव पाए गए हैं.

    बोस्निया के प्रधानमंत्री फ़ादिल नोवालिक एक समारोह के दौरान बीमार हो गए. अब वो अस्पताल में भर्ती हैं और स्राजेवो के कोरोना वायरस वॉर्ड में हैं.

    वहीं उनके समकक्ष रेपुब्लिका सर्प्सका के प्रधानमंत्री रैडोवन विस्कोविच बुधवार को कोरोना वायरस टेस्ट में पॉज़िटिव पाए गए हैं.

    बाल्कन प्रायद्वीप के बहुत से देशों में बीते हफ़्तों में कोरोना वायरस के मामलों में तेज़ी देखने को मिली है. इसमें बोस्निया भी शामिल है.

    जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार, देश में इस समय 7,411 संक्रमण के मामले हैं जबकि 235 लोगों की मौत हुई है.

    2009 में अपने पिता के साथ ज़िंद्ज़ी मंडेला
    Image caption: 2009 में अपने पिता के साथ ज़िंद्ज़ी मंडेला

    नेल्सन मंडेला की बेटी का निधन

    वहीं, दक्षिण अफ़्रीका के लोकतांत्रिक रूप से चुने गए पहले राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला और नस्लभेद विरोधी कार्यकर्ता विनी मडिकिज़ेला मंडेला की सबसे छोटी बेटी ज़िंद्ज़ी मंडेला की मौत हो गई है. वो 59 वर्ष की थीं.

    अब पाया गया है कि वो कोरोना वायरस पॉज़िटिव थीं.

    उनके बेटे ज़ोंड्वा मंडेला ने सरकारी टीवी चैनल एसएबीसी से कहा है कि यह अभी तक साफ़ नहीं है कि उनकी मौत किस वजह से हुई थी, परिवार अभी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतज़ार कर रहा है.

    उन्होंने बताया कि उनकी मां को शुक्रवार को दफ़नाया जाएगा.

  8. फ़्रांस में बंद दरवाज़ों के भीतर भी पहनना होगा मास्क

    कोरोना वायरस

    फ्रांस में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए नियमों को और सख़्त कर दिया गया है.

    फ्रांस के प्रधानमंत्री जीन कास्टेक्स ने घोषणा की है कि अगले सप्ताह से चारदिवारी के भीतर भी मास्क पहनकर रहना अनिवार्य होगा.

    इससे एक दिन पूर्व फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा था कि यह नियम एक अगस्त से अनिवार्य तौर पर लागू हो जाएगा.

    कास्टेक्स ने बताया कि आज यह फ़ैसला किया गया है कि इस नियम को पहले ही लागू किये जाने की ज़रूरत है क्योंकि अगस्त तक लागू करने पर काफी देर हो जाएगी.

    अभी तक सार्वजनिक परिवहन सेवाओं का इस्तेमाल करने वालों और ऐसी जगहों पर जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा सकता, मास्क को अनिवार्य किया गया था.

    जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ख़बर के मुताबिक़, फ्रांस में कोरोना वायरस संक्रमण के दो लाख 10 हज़ार से अधिक मामले हैं. फ्रांस में संक्रमण के कारण अब तक 30 हज़ार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है.

  9. अबु धाबी में कोविड-19 वैक्सीन के तीसरे चरण का क्लीनिकल ट्रायल शुरू

    वैक्सीन

    कोविड-19 की एक निष्क्रिय पड़ी वैक्सीन के तीसरे चरण का क्लीनिकल ट्रायल अबु धाबी में शुरू हो चुका है.

    अबु धाबी स्थित जी-42 हेल्थकेयर और सिनोफ़ार्म सीएनबीजी मिलकर यह ट्रायल शुरू कर रहे हैं जो स्वास्थ्य मंत्रालय के नेतृत्व में किया जा रहा है.

    सिनोफ़ार्म चीन की सरकारी फ़ार्मास्युटिकल कंपनी है. अबु धाबी में यह कंपनी वैक्सीन बनाने पर इसलिए काम कर रही है ताकि संयुक्त अरब अमीरात के लोगों को वैक्सीन तुरंत उपलब्ध कराई जा सके.

  10. ब्राज़ील के राष्ट्रपति का कोरोना वायरस टेस्ट फिर पॉज़िटिव

    ज़ाएर बोलसोनारो

    ब्राज़ील के राष्ट्रपति ज़ाएर बोलसोनारो का हाल में किया गया कोरोना वायरस टेस्ट फिर पॉज़िटिव पाया गया है. एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने इसकी पुष्टि की.

    बोलसोनारो ने 8 जुलाई को पुष्टि की थी कि वो कोविड-19 पॉज़िटिव हैं.

    उन्होंने कहा था कि उन्हें तेज़ बुख़ार और शरीर में दर्द की दिक़्कत थी लेकिन जब उन्होंने मलेरिया की दवा हाइड्रोक्सिक्लोरोक्वीन लेनी शुरू की तो उन्हें राहत महसूस होने लगी.

    बुधवार को उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि होड्रोक्सिक्लोरोक्वीन के प्रभाव के कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं हैं लेकिन उन्होंने इस पर ज़ोर दिया कि ‘इसने उन पर असर ज़रूर किया है.’

    दुनिया में अमरीका के बाद ब्राज़ील में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले हैं और ऐसी आशंका है कि आने वाले दिनों में यहां पर यह संख्या 20 लाख पार कर जाएगी.

  11. अमरीका को इस साल के आख़िर तक मिल जाएगी कोरोना वैक्सीन: डॉ. फ़ाउची

    डॉक्टर फ़ाउची
    Image caption: डॉक्टर फ़ाउची अमरीका के एलर्जी और संक्रामक रोगों के राष्ट्रीय संस्थान के निदेशक हैं

    कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर बुधवार को अमरीका से एक ख़ुशख़बरी आई थी. अमरीकी फ़ार्मास्युटिकल कंपनी मोडेरना की वैक्सीन के परीक्षण के दौरान सकारात्मक परिणाम मिले थे.

    बुधवार को ही अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया था कि ‘वैक्सीन को लेकर बड़ी ख़बर है.’अब अमरीका के ही संक्रामक रोगों के शीर्ष विशेषज्ञ डॉक्टर एंथनी फ़ाउची ने अनुमान लगाया है कि अमरीका को इस साल के अंत तक कोरोना वायरस की वैक्सीन मिल जाएगी.

    डॉक्टर एंथनी फ़ाउची ने रॉयटर्स न्यूज़ एजेंसी से कहा, “जिस समय का अनुमान लगाया गया है उसको लेकर मैं ख़ुश हूं.”

    उन्होंने कहा कि वो इस विचार से ‘चिंतित’ नहीं हैं कि चीन वैक्सीन बनाने की दिशा में अमरीका से आगे निकल जाएगा.

    उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि हर कोई एक ही ट्रैक पर चल रहा है. वे इसे हमसे पहले प्राप्त नहीं करने जा रहे हैं. जो बिलकुल पक्का है.”

    बाकी वैज्ञानिकों की तरह उनका भी कहना है कि इससे जुड़ा यह सवाल अभी भी बना हुआ है कि एक वैक्सीन के ज़रिए शरीर कब तक बीमारी से बचा रहेगा.

  12. बीते 24 घंटे में पाकिस्तान में संक्रमण के दो हज़ार नए मामले, 40 लोगों की संक्रमण से मौत

    पाकिस्तान नेशनल कमांड एंड आपरेशन्स सेंटर ने पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के ताज़ा आंकड़े जारी किये हैं. बीते 24 घंटे में पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के 2145 नए मामले सामने आए हैं. साथ 40 लोगों की मौत की भी पुष्टि हुई है.

    आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक़, पाकिस्तान में संक्रमण के 257,914 मामले हैं और अभी तक 178,737 लोग ठीक हो चुके हैं. बीते दिन पाकिस्तान में 24 हज़ार से अधिक लोगों का टेस्ट किया गया.

    पूरे पाकिस्तान में कोरोना मरीज़ों के लिए 1825 वेंटिलेटर्स की सुविधा है लेकिन चालू हालत में 330 ही हैं. पाकिस्तान में कोरोना मरीज़ों के लिए 733 अस्पतालों की व्यवस्था है.

    कोरोना वायरस
  13. चीन में छह महीने बाद खुलने जा रहे हैं सिनेमाघर

    कोरोना वायरस संक्रमण की शुरुआत चीन से हुई थी और आज की तारीख़ में चीन उन कुछ एक देशों में से हैं जिन्होंने अपने यहां संक्रमण को काफी हद तक नियंत्रित कर लिया है.

    चीन की अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे ही सही लेकिन पटरी पर लौट रही है और जन-जीवन भी सामान्य होने की दिशा में बढ़ रहा है.

    चीन की सरकारी न्यूज़ एजेंसी की एक ख़बर के मुताबिक़, इसी क्रम में चीन आने वाले दिनों में सिनेमाघर को खोलने की योजना बना रहा है. संभव है कि 20 जुलाई से कुछ सिनेमाघरों को खोल दिया जाए.

    जनवरी महीने से ही देशभर के सभी सिनेमाघर बंद हैं. हालांकि अब जबकि लगभग छह महीने बाद सिनेमाघरों को खोलने की योजना है तो भी सावधानी बरतते हुए सिर्फ़ उन जगहों पर ही इसकी अनुमति होगी जहां संक्रमण का ख़तरा कम है.

    View more on twitter
  14. इराक से लौटे कामगारों के कारण दक्षिण कोरिया में बढ़े संक्रमण के मामले

    कोरोना वायरस

    दक्षिण कोरिया में संक्रमण के मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है. गुरुवार को दक्षिण कोरिया में 61 नए मामले आए. इससे एक दिन पहले संक्रमण के 39 नए मामलों की पुष्टि की गई थी.

    देश के स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि 47 मामले बाहर से आए लोगों में पाए गए हैं. इनमें 20 मामले ऐसे लोगों के हैं जो इराक से लौटे हैं.

    अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि इराक से लौटे लोगों के कारण संक्रमण के मामले और बढ़ सकते हैं.

  15. लातिन अमरीका में कोरोना से मरने वालों की संख्या डेढ़ लाख के पार

    कोरोना वारस

    लातिन अमरीका में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर डेढ़ लाख के पार पहुंच गई है.

    विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक़, यहां आने वाले महीने में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अपने चरम पर होंगे.

    लातिन अमरीका में ब्राज़ील सबसे अधिक प्रभावित देश है. जहां संक्रमण के मामले क़रीब 20 लाख पहुंच चुके हैं. ब्राज़ील में मरने वालों की संख्या 75 हज़ार के पार पहुंच गई है. ब्राज़ील कोरोना से दुनिया का दूसरा सबसे अधिक प्रभावित देश है.

    ब्राज़ील के साथ ही पेरू में भी संक्रमण के मामले 340,000 के पार हैं. पेरू में कोरोना वायरस संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए नए स्वास्थ्य मंत्री की नियुक्ति की गई है.

    मेक्सिको और चिली भी अपने यहां संक्रमण को रोकने की कोशिश कर रहे हैं.

  16. देश के अलग-अलग हिस्सों में लॉकडाउन लागू, देखें तस्वीरें

    कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए देश के कई राज्यों ने अपने यहां लॉकडाउन की घोषणा की है.

    भारत में संक्रमण के मामले नौ लाख 68 हज़ार से अधिक हैं और अब तक क़रीब 25 हज़ार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

    बीते 24 घंटे में संक्रमण के रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं. बीते चौबीस घंटे में संक्रमण के 32 हज़ार से अधिक नए मामले सामने आए हैं और छह सौ से अधिक लोगों की मौत हुई है.

    बिहार, कर्नाटक, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में कुछ ऐसा है लॉकडाउन.

    देखें तस्वीरें...

    कोरोना वायरस

    यह तस्वीर सिलीगुड़ी की है. जहां पर सुबह से ही वाहनों की जांच की जा रही है और लॉकडाउन के दौरान सबी नियमों का सख़्ती से पालन किया जा रहा है.

    सिलीगुड़ी म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन के सभी 47 वॉर्ड्स में पूरी तरह लॉकडाउन है. आने वाले सात दिनों तक यहां लॉकडाउन रहेगा.

    कोरोना वायरस

    यह तस्वीर महाराष्ट्र के पुणे की है जहां कोरोना वायरस के प्रसार को देखते हुए 13 जुलाई से लेकर 23 जुलाई तक के लिए लॉकडाउन है.

    यहां लॉकडाउन को दो चरणों में लागू किया जाएगा. पहला चरण 13 जुलाई से लेकर 18 जुलाई तक और दूसरा चरण 18 से 23 जुलाई तक.

    कोरोना वायरस

    यह तस्वीर कर्नाटक राज्य के मेंगलुरु की है. जहां आज से लॉकडाउन शुरू हुआ है. यह लॉकडाउन दस दिनों के लिए लागू किया गया है.

    लॉकडाउन में सुबह आठ बजे से लेकर ग्यारह बजे तक कुछ राहत दी जाएगी.

    कोरोना वायरस

    यह तस्वीर बिहार की है. बिहार में 31 जुलाई तक के लिए लॉकडाउन लागू रहेगा.

  17. ब्रेकिंग न्यूज़भारत में एक दिन में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 32,695 मामले

    कोरोना वायरस

    भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की ताज़ा स्थिति से जुड़े आंकड़े जारी किये हैं.

    भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 24 हज़ार 915 हो गई है. देश में संक्रमण के कुल मामले नौ लाख 68 हज़ार 876 हो गए हैं.

    न्यूज़ एजेंसी एएनआई की ख़बर के मुताबिक़, बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं. बीते चैबीस घंटे में देश में 32 हज़ार से अधिक मामले सामने आए हैं और 606 लोगों की मौत हुई है.

    देश में अब तक छह लाख से अधिक लोग रीकवर हो चुके हैं. पीआईबी की रिपोर्ट के मुताबिक़, देश में रिकवरी रेट यानी मरीज़ों के ठीक होने की दर 63 फ़ीसदी से अधिक है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में फिलहाल कुल 3,31,146 एक्टिव केसेज़ हैं.

    View more on twitter
  18. सौरव गांगुली होम क्वारंटीन में, भाई स्नेहाशीष कोरोना पॉज़िटिव

    कोरोना वायरस

    बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली को होम क्वारंटीन में जाना पड़ा है. सौरव गांगुली के बड़े भाई और क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ बंगाल के ज्वाइंट सेक्रेटरी स्नेहाशीष गांगुली का टेस्ट पॉज़ीटिव आने के बाद सौरव गांगुली होम क्वारंटीन में चले गए हैं.

    स्नेहाशीष को बेले व्यू क्लीनिक में भर्ती कराया गया है.

    स्नेहाशीष की रिपोर्ट 15 जुलाई शाम को आई जिसके मुताबिक़ वो पॉज़िटिव हैं.

    सौरव और उनके भाई एक ही घर में रहते हैं तो प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सौरव गांगुली एक तय समय के लिए होम क्वारंटीन में हैं.

  19. भारत में कोरोना वायरस से अब तक 24 हज़ार से अधिक लोगों की मौत

    जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के डैशबोर्ड पर मौजूद आंकड़ों के आधार पर भारत दुनिया का तीसरा सबसे अधिक प्रभावित देश है.

    भारत में संक्रमण के मामले 9 लाख से अधिक हैं. पीआईबी के आंकड़ों के मुताबिक़, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,19,840 एक्टिव केसेज़ हैं और अब तक 24,309 लोगों की इस संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है.

    15 जुलाई शाम साढ़े छह बजे तक प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक़, देश में मरीज़ों के ठीक होने की दर क़रीब 63.24 फ़ीसदी है. अब तक क़रीब छह लाख मरीज़ देश में ठीक हो चुके हैं.

  20. हीरों जड़ा मास्क पहनना पसंद करेंगे आप?

    कोरोना वायरस के दौर में फ़ेस मास्क हमारी ज़िंदगी का एक अनिवार्य हिस्सा बन गए हैं.

    इस बीच गुजरात में गहनों के इस कारोबारी ने मास्क की सूरत ही बदल दी है. उन्होंने हीरे जड़े मास्क तैयार किए हैं जो लोगों को आकर्षित कर रहे हैं.

    Video content

    Video caption: गुजरात में गहनों के एक कारोबारी ने ऐसे ही मास्क तैयार किए हैं.