देश के सबसे बड़े कारोबारी समूह रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की जब भी बात होती है तो मुकेश अंबानी का चेहरा हम सभी के आगे होता है। भले ही मुकेश अंबानी ग्रुप के चेयरमैन हैं और हर अहम फैसला लेते हैं, लेकिन कई ऐसे भी गुमनाम से चेहरे हैं, जिनकी रिलायंस में अहम भूमिका है। बुधवार को रिलायंस की 43वीं सालाना जनरल मीटिंग के दौरान मुकेश अंबानी जब बड़े-बड़े ऐलान कर रहे थे तो उनके ही साथ मौजूद थे किरण थॉमस। जिनका खुद मुकेश अंबानी ने अपनी बेटी ईशा अंबानी और बेटे आकाश अंबानी के साथ परिचय कराया था। जियो ग्लास से लेकर जियो मार्ट तक के बारे में किरण ने विस्तार से लोगों को जानकारी दी थी। हालांकि खुद किरण थॉमस के बारे में लोगों को ज्यादा जानकारी नहीं है। आइए जानते हैं, कौन हैं किरण थॉमस…

किरण थॉमस ने उसी स्टैनफर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है, जहां मुकेश अंबानी एमबीए की डिग्री के लिए गए थे। बेहद लो प्रोफाइल रहने वाले किरण थॉमस फिलहाल रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रेसिडेंट के तौर पर काम संभाल रहे हैं। इंजीनियरिंग बैकग्राउंड से आने वाले किरण थॉमस ने अगस्त 1994 में टाटा यूनिसिस लिमिटे़ड में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद 1997 में वह रिलायंस पेट्रोलियम से सॉफ्टवेयर एनालिस्ट के तौर पर जुड़े थे। उसके बाद से वह रिलायंस में ही अलग-अलग पदों पर काम कर रहे हैं।

2001 में रिलायंस इन्फोकॉम के जनरल मैनेजर के तौर पर काम संभालने वाले किरण थॉमस 2009 में रिलायंस इंडस्ट्रीज के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट बने थे। फिलहाल वह प्रेसिडेंट के तौर पर काम देख रहे हैं। यह जिम्मेदारी 4 साल पहले 2016 में उन्हें मिली थी। किरण थॉमस रिलायंस के मुख्य रणनीतिकारों में शुमार किए जाते हैं। किसी भी नए प्रोजेक्ट या फिर प्रोडक्ट की लॉन्चिंग के मौके पर अकसर उन्हें देखा जाता है। इससे पहले 2017 की एजीएम में रिलायंस जियो ने जब सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च किया था तो उस वक्त भी पूरी जानकारी देने के लिए किरण थॉमस ही मंच पर मौजूद थे।