कुलभूषण जाधव का कॉन्सुलर एक्सेस न सार्थक था और न विश्वसनीय: भारत- आज की बड़ी ख़बरें

कुलभूषण जाधव

इमेज स्रोत, AFP

पाकिस्तान में जासूसी के आरोप में मौत की सज़ा पाए भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को दूसरी बार कॉन्सुलर एक्सेस दिए जाने पर भारत ने कहा है कि यह बिना शर्त, बेरोक-टोक और निर्बाध नहीं था.

पाकिस्तान ने कहा था कि कुलभूषण जाधव को भारत के अनुरोध पर गुरुवार को कॉन्सुलर एक्सेस दिया गया. जाधव को दूसरी बार कॉन्सुलर एक्सेस मिला है. इससे पहले पिछले साल सितंबर में उन्हें कॉन्सुलर एक्सेस मिला था.

अब भारतीय विदेश मंत्रालय की इस पर प्रतिक्रिया आई है कि कुलभूषण जाधव को दिया गया कॉन्सुलर एक्सेस उस तरह नहीं था, जिस तरह मांग की गई थी.

विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है, "जाधव और कॉन्सुलर अफ़सर जब साथ थे तब पाकिस्तानी अधिकारी उनके क़रीब थे जिसका भारत ने विरोध किया था. यह भी साफ़ है कि कैमरा सामने था और जाधव की बातचीत रिकॉर्ड की जा रही थी. जाधव साफ़ दबाव में दिख रहे थे और कॉन्सुलर अधिकारियों को इसका संकेत मिल रहा था. जिस तरह की व्यवस्था की गई थी उससे खुलकर बातचीत करने का मौक़ा नहीं मिल रहा था."

भारत का कहना है कि कॉन्सुलर अफ़सर जाधव के साथ क़ानूनी अधिकारों पर बात नहीं कर पाए और क़ानूनी तौर पर उनकी पैरवी की व्यवस्था करने के लिए उनकी लिखित सहमति लेने से रोका गया.

"इन परिस्थितियों में भारत के कॉन्सुलर अफ़सरों का मानना था कि पाकिस्तान का दिया गया कॉन्सुलर एक्सेस न ही सार्थक था और न ही विश्वसनीय. इसके बाद वे अपना विरोध जताकर वहाँ से चले गए."

भारत ने इस पर कहा है कि इससे साफ़ दिखता है कि पाकिस्तान का इस मुद्दे पर प्रतिरोधी और ज़िद्दी रवैया बरक़रार है.

"इसके ज़रिए न केवल 2019 में अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के आदेश को लागू करने के आश्वासन कि अवहेलना की गई है बल्कि अपने अध्यादेश के अनुसार भी काम नहीं किया गया है."

विदेश मंत्रालय ने कहा है कि इस घटनाक्रम के बारे में जाधव के परिवार को बता दिया गया है और भारत जाधव को स्वदेश लाने की प्रतिबद्धता को दोहराता है.

दिन में क्या-क्या हुआ?

कुलभूषण जाधव
छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
दिनभर: पूरा दिन,पूरी ख़बर (Dinbhar)

वो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ख़बरें जो दिनभर सुर्खियां बनीं.

दिनभर: पूरा दिन,पूरी ख़बर

समाप्त

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया था कि कॉन्सुलर रिलेशंस पर वियना कन्वेंशन के तहत भारत को ये मौक़ा दिया गया है. 25 दिसंबर 2017 को कुलभूषण जाधव की माँ और पत्नी को भी उनसे मिलने का मौक़ा मिला था.

विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया- इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग के दो अधिकारियों को बिना किसी रुकावट और बिना किसी बाधा के स्थानीय समय के मुताबिक़ तीन बजे उनसे मिलवाया गया.

पाकिस्तान का दावा है कि जाधव को 3 मार्च 2016 को बलूचिस्तान में एक कार्रवाई के दौरान गिरफ़्तार किया गया था. पाकिस्तान ये भी कहता है कि पूछताछ के दौरान कुलभूषण जाधव ने पाकिस्तान में आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने की बात स्वीकार की है.

हालांकि भारत इन सबका खंडन करता है. भारत का कहना है कि वो एक पूर्व नौसेना अधिकारी और बिज़नेसमैन हैं.

इसी महीने के शुरू में पाकिस्तान ने कहा था कि कुलभूषण जाधव ने अपनी फाँसी की सज़ा के ख़िलाफ़ अपील करने से मना कर दिया है.

जाधव की रहम की अपील पाकिस्तान के राष्ट्रपति के सामने भी लंबित है. भारत ने जाधव के अपील दाख़िल न करने के पाकिस्तान के दावे को ख़ारिज करते हुए कहा था कि ये पाकिस्तान के उसी स्वांग का हिस्सा है 'जो खेल वो पिछले चार सालों से रचता रहा है.'

भारत का कहना है कि पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव को मजबूर किया है कि वो पुनर्विचार याचिका नहीं दाख़िल करें. जाधव को 2017 में पाकिस्तान की एक फ़ौजी अदालत ने जासूसी और अन्य मामलों में मौत की सज़ा सुनाई थी.

भारत ने कुलभूषण जाधव के मामले में इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ़ जस्टिस से अपील की थी कि वो भारतीय नागरिक को रिहा करे.

सुशांत सिंह राजपूत की मौत की सीबीआई जाँच हो, रिया चक्रवर्ती की मांग

रिया चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत

इमेज स्रोत, Instagram

अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने ट्वीट करके गृह मंत्री अमित शाह से अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जाँच सीबीआई से कराने की मांग की है.

उन्होंने ट्वीट किया, "मैं सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ़्रेंड रिया चक्रवर्ती हूं, उनके अचानक निधन के एक महीने बाद सब कुछ ख़त्म हो चुका है. मेरा सरकार और न्याय में पूरा भरोसा है, मैं हाथ जोड़कर इस मामले में सीबीआई जाँच की मांग करती हूं."

छोड़िए Twitter पोस्ट, 1
Twitter सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Twitter से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Twitter cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

पोस्ट Twitter समाप्त, 1

रिया चक्रवर्ती ने अगले ट्वीट में कहा है कि वो यह जानना चाहती हैं कि वो क्या दबाव था जिसके कारण सुशांत सिंह को यह क़दम उठाना पड़ा.

इससे पहले गुरुवार को ही रिया चक्रवर्ती ने इंस्टाग्राम पर एक चैट शेयर किया था जिसमें उन्हें बलात्कार और जान से मारने की धमकी दी गई थी.

छोड़िए Instagram पोस्ट, 1
Instagram सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Instagram से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Instagram cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

पोस्ट Instagram समाप्त, 1

रिया ने लिखा था कि उन्हें हत्यारा, लालची और न जाने क्या-क्या कहा गया लेकिन वो चुप रहीं लेकिन अब उन्हें बलात्कार और हत्या की धमकी दी गई है. उन्होंने साइबर क्राइम पुलिस से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है.

कपिल सिब्बल का तंज़ भरा ट्वीट

कपिल सिब्बल

इमेज स्रोत, Hindustan Times

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने ट्वीट कर तंज़ कसा है और पूछा है कि अगर सचिन पायलट बीजेपी में शामिल नहीं हो रहे तो घर वापसी के बारे में उनका क्या ख़याल है

उन्होंने ट्वीट कर कहा, "क्या वाकई सचिन पायल का ये बयान कि "मैं बीजेपी में शामिल नहीं हो रहा" उन्हें बदनाम करने की साजिश है."

उन्होंने लिखा, मुझे लगता है कि "ऐसे में हरियाणा के मानेसर के रिज़ार्ट में बीजेपी की नज़रों के सामने जो नेता हैं वो वहां छुट्टियों का मज़ा लेने गए हैं. तो फिर घर वापसी के बारे में खयाल है?"

छोड़िए Twitter पोस्ट, 2
Twitter सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Twitter से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Twitter cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

पोस्ट Twitter समाप्त, 2

माना जा रहा है कि कांग्रेस के बाग़ी नेता सचिन पायलट अपने समर्थक विधायकों के साथ दिल्ली के पास मानेसर में एक रिज़ॉर्ट में ठहरे हुए हैं. हालांकि के साथ कितने विधायक हैं, ये अभी भी स्पष्ट नहीं है.

इससे पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मतभेद बढ़ने के बाद डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने नाराज़गी जताई थी और अपने नज़दीकी विधायकों के साथ दिल्ली का रूख़ किया था.

साल 2018 में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की जीत के साथ ही अशोक गहलोत और सचिन पायलट सीएम पद को लेकर आमने-सामने आ गए थे और दोनों के बीच कुर्सी को लेकर खींचतान किसी से छिपी नहीं है.

चीन की अर्थव्यवस्था

इमेज स्रोत, REUTERS/Thomas Peter/File Photo

कोरोना: चीन की अर्थव्यवस्था पटरी पर लौटने की दिशा में

चीन दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण के कारण दुनिया के दूसरे तमाम देशों की तरह चीन की अर्थव्यवस्था भी बुरी तरह प्रभावित हुई है. लेकिन धीरे-धीरे ही सही पर अब चीन की अर्थव्यवस्था पटरी पर लौट रही है. रिकॉर्ड मंदी के बाद दूसरी तिमाही में चीन की अर्थव्यवस्था में 3.2 फ़ीसदी की बढ़त दर्ज की गई है.चीन की अर्थव्यवस्था में पहली तिमाही में कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण भारी गिरावट दर्ज की गई थी. लेकिन बुधवार को जारी किए गए नए आंकड़ों के मुताबिक़, चीन का सकल घरेलू उत्पाद अप्रैल से जून के बीच तुलनात्मक रूप से बढ़ा है.चीन ने जो ये नए आंकड़े जारी किये हैं उन पर दुनिया भर की नज़र है. यह आंकड़े विशेषज्ञों के अनुमान से कहीं अधिक हैं.

चीन की जीडीपी में हुई इस बढ़ोत्तरी को वी शेप- ग्रोथ कहा जा रहा है. पहली तिमाही में 6.8 फ़ीसदी की मंदी देखी गई थी जो कि तिमाही आंकड़ों के लिहाज़ से सबसे बड़ी गिरावट थी.चीन ने कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए अपने यहां सबी उद्योग-धंधों को बंद कर दिया था.

लेकिन अब सरकार अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए कई उपाय अपना रही है. जिसमें टैक्स ब्रेक भी शामिल है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)