scorecardresearch
 

पद से हटाए जाने के बाद समर्थन में उतरे कई नेता, पायलट बोले- सबका आभार

राजस्थान के डिप्टी सीएम पद और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटाए गए सचिन पायलट ने समर्थन करने वालों का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि आज मेरे समर्थन में जो भी सामने आए हैं, उन सभी को मेरा हार्दिक धन्यवाद और आभार. राम राम सा!

Advertisement
X
सचिन पायलट ने समर्थन करने वालों का जताया आभार (फोटो-PTI)
सचिन पायलट ने समर्थन करने वालों का जताया आभार (फोटो-PTI)

  • सचिन पायलट ने समर्थन करने वालों का जताया आभार
  • जितिन प्रसाद सहित कई नेताओं ने किया है समर्थन

राजस्थान के डिप्टी सीएम पद और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटाए गए सचिन पायलट ने समर्थन करने वालों का आभार जताया है. राजस्थान के राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर जितिन प्रसाद से लेकर प्रिया दत्त तक उनका समर्थन कर चुके हैं.

कई नेताओं से मिले समर्थन के बाद सचिन पायलट ने ट्वीट किया, 'आज मेरे समर्थन में जो भी सामने आए हैं, उन सभी को मेरा हार्दिक धन्यवाद और आभार. राम राम सा!'

इससे पहले समर्थन करते हुए प्रिया दत्त ने ट्वीट किया, 'एक और दोस्त ने पार्टी छोड़ दी. साचिन और ज्योतिरादित्य सहकर्मी और अच्छे दोस्त थे. दुर्भाग्य से हमारी पार्टी ने 2 दिग्गज युवा नेताओं को खो दिया है. मैं नहीं मानती कि महत्वाकांक्षी होना गलत नहीं है. उन्होंने सबसे कठिन समय में कड़ी मेहनत की है.'

ये भी पढ़ें-कल चुप्पी तोड़ सकते हैं सचिन पायलट, एक्शन पर दे सकते हैं रिएक्शन

Advertisement

बता दें कि मंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद पहली प्रतिक्रिया के रूप में सचिन पायलट ने ट्वीट करके कहा कि सत्य को परेशान किया जा सकता है, पराजित नहीं. साथ ही उन्होंने अपने ट्विटर बॉयो से डिप्टी सीएम हटा दिया और जिसमें कहीं भी कांग्रेस का जिक्र नहीं है. सचिन पायलट के ट्विटर बॉयो में लिखा है- टोंक से विधायक. आईटी, दूरसंचार और कॉर्पोरेट मामलों के पूर्व मंत्री, भारत सरकार. कमीशन अधिकारी, प्रादेशिक सेना.

ये भी पढ़ें-फ्लोर टेस्ट की मांग पर बोले गहलोत- भगवान ने इत्ती तो अक्ल दी होगी

बता दें कि सचिन पायलट को डिप्टी सीएम पद से हटाए जाने के बाद उनके करीबी विधायक मुकेश भाकर को भी प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष के पद से हटा दिया गया. मुकेश भाकर की जगह अब गणेश घोघरा को राजस्थान यूथ कांग्रेस का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

Advertisement
Advertisement