Please enable javascript.rebels in mp bjp after portfolio distribution, former minister ajay vishnoi opened front: सिंधिया के लोगों को 'अमृत' पर BJP में 'बगावत', पूर्व मंत्री ने कही बड़ी बात

सिंधिया के लोगों को 'अमृत' पर BJP में 'बगावत', पूर्व मंत्री ने कही बड़ी बात

नवभारतटाइम्स.कॉम | 13 Jul 2020, 4:13 pm

विभाग बंटवारे के बाद बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री अजय विश्नोई (former minister Ajay Vishnoi) ने मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) के साथ आए लोगों को तवज्जो दिए जाने पर पार्टी को आइना दिखाया है।

हाइलाइट्स

हाइलाइट्स
  • उपचुनाव से पहले बीजेपी में भी बढ़ रहा है असंतोष
  • विभाग बंटवारे के बाद पूर्व मंत्री अजय विश्नोई ने अपनी ही पार्टी पर साधा निशाना
  • अजय विश्नोई ने कहा, इस हाथ दे-उस हाथ ले, का शानदार उदाहरण प्रस्तुत हुआ है
  • कैबिनेट में जगह न मिलने की वजह से नाराज हैं विश्नोई
1500x500
जबलपुर
11 दिन बाद सीएम शिवराज ने अपने मंत्रियों को विभाग दे दिया है। उम्मीद के मुताबिक कैबिनेट बंटवारे में ज्योतिरादित्य सिंधिया के लोगों को तवज्जो दी गई है। कैबिनेट में जगह नहीं मिलने की वजह से कई लोग पहले से ही नाराज था। विभाग बंटवारे के बाद विधायक और पूर्व मंत्री अजय विश्नोई ने फिर से बागी रूख अख्तियार किया है। विश्नोई ने पार्टी को नसीहत दी है।

अजय विश्वोई बीजेपी के सीनियर नेता हैं। विश्नोई पाटन से बीजेपी के विधायक हैं। उन्होंने लिखा है कि इस हाथ दे-उस हाथ ले, का शानदार उदाहरण प्रस्तुत हुआ है। एमपी की वर्तमान राजनीति में। आज जब सरकार ना तो बनानी थी और न गिराना। फिर यह क्यों किया गया? आप बीजेपी को कहां ले जाना चाहते हैं? जनता को बताए, न बताए बीजेपी को यह बताना होगा। या फिर हमें संस्कारों का उल्टा पाठ पढ़ाना होगा। उन्होंने कहा है कि बीजेपी में भी कई बदलाव आए हैं।

कैबिनेट में जगह नहीं मिलने से हैं नाराज
दरअसल, अजय विश्नोई को उम्मीद थी कि इस बार कैबिनेट में उन्हें जगह मिलेगी। लेकिन सिंधिया समर्थकों की वजह से उन जैसे कई वरिष्ठ नेताओं का पत्ता कट गया। उसके बाद से ही मुखर होकर विश्नोई अपनी बात रख रहे हैं। पिछले दिनों उन्होंने इसे लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान को चिट्ठी भी लिखी थी।

वहीं, विभाग बंटवारे को लेकर जारी खींचतान पर विश्नोई ने 7 जुलाई को एक ट्वीट भी किया था। उन्होंने लिखा था कि पहले मंत्रियों की संख्या और अब विभागों का बंटवारा। मुझे डर है, कही बीजेपी का आम कार्यकर्ता हमारे नेता की इतनी बेइज्जती से नाराज न हो जाए। नुकसान हो जाएगा।
यहां देखिए, शिवराज सिंह चौहान ने किस मंत्री को क्या दिया है काम


कांग्रेस ने कसा तंज
अजय विश्नोई के ट्वीट को एमपी कांग्रेस ने भी रिट्वीट किया है। साथ ही लिखा है कि मलाई बट गई। अब जल्दी-जल्दी खाओ, क्योंकि समय बहुत कम है।
कॉमेंट लिखें

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर