Vivo X50 Series Launch Date: हैंडसेट निर्माता कंपनी Vivo भारत में अपनी नई वीवो एक्स50 सीरीज़ को लॉन्च करने वाली है। वीवो ने ट्वीट कर अपनी वीवो एक्स50 सीरीज़ की लॉन्च तारीख के बारे में जानकारी दी है। भारत में Vivo X50 Series को 16 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा।

भारत में वीवो एक्स50 सीरीज़ के अंतर्गत Vivo X50 और Vivo X50 Pro स्मार्टफोन को उतारा जा सकता है। इवेंट की शुरुआत 16 जुलाई दोपहर 12 बजे होगी। लॉन्च होने के बाद इस स्मार्टफोन को Amazon से खरीदा जा सकेगा।

बता दें की आधिकारिक लॉन्च से पहले अमेजन पर इस फोन के लिए अलग से एक माइक्रोसाइट भी तैयार की गई है। कुछ समय पहले इस फोन को चीनी मार्केट में लॉन्च किया गया था तो ऐसे में फोन के स्पेसिफिकेशन की पहले से जानकारी है।

 Vivo X50 Series
Vivo X50 Series Launch Date: जानें, Vivo Mobile के बारे में (फोटो- वीवो)

Vivo X50 Specifications

डिस्प्ले: वीवो एक्स50 में 6.56 इंच फुल एचडी+ एमोलेड (2376 x 1080 पिक्सल) डिस्प्ले है। रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है।

Vivo X50 Processor: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765 प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए ऐड्रेनो 620 जीपीयू है।

बैटरी क्षमता: Vivo X50 में 4200 एमएएच की बैटरी जान फूंकने का काम करती है, यह 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Vivo X50 Camera

कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, प्राइमरी कैमरा सेंसर 48MP का है। 120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 8MP वाइड-एंगल लेंस, 13MP पोर्ट्रेट कैमरा सेंसर और 5MP मैक्रो कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.48 है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.48 है।

Vivo X50 Pro specifications

डिस्प्ले: वीवो एक्स50 प्रो में 6.56 इंच फुल एचडी+ एमोलेड (2376 x 1080 पिक्सल) डिस्प्ले है। रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है।

बैटरी क्षमता: इस Vivo Mobile फोन में 4315 एमएएच की बैटरी जान फूंकने का काम करती है, यह 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Vivo X50 Pro Processor: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765 प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए ऐड्रेनो 620 जीपीयू है।

Vivo X50 Pro Camera

कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के पिछले हिस्से में चार रियर कैमरे दिए गए हैं, प्राइमरी कैमरा सेंसर 48MP का है। 120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 8MP वाइड-एंगल लेंस है।

60x तक डिजिटल ज़ूम के साथ 8MP पेरीस्कोप लेंस और 13MP पोर्ट्रेट कैमरा सेंसर मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.48 है।

Vivo X50 Series Price in India (उम्मीद)

याद करा दें की वीवो एक्स50 सीरीज़ को पहले ही चीनी मार्केट में उतारा जा चुका है, ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है की भारत में भी हैंडसेट की कीमत इसी के आसपास हो सकती है।

Vivo X50 Pro Price की बात करें तो इस फोन के 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 4,298 (लगभग 45,600 रुपये)। 8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 4,698 (लगभग 49,800 रुपये) है।

दूसरी तरफ, Vivo X50 Price की बात करें तो इस फोन के 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3,498 (लगभग 37,100 रुपये) है। फोन के 8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम CNY 3,898 (लगभग 41,300 रुपये) है।

CBSE Results 2020: ऐसे चेक करें अपना 12वीं का रिजल्ट, ये सरकारी ऐप करेगा आपकी मदद

Lava Z61 Pro vs Realme C2: जानें, कौन सा बजट स्मार्टफोन है ज्यादा दमदार