Central Board of Secondary Education, सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन सीबीएसीई ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जारी किया गया है। जिन स्टूडेंट्स ने CBSE बोर्ड के एग्जाम दिए थे वह अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट SMS, फोन कॉल से भी चेक कर सकते हैं। इस बार सीबीएसई बोर्ड के तहत 30 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिए थे। हालांकि कोरोनावायरस के चलते एग्जाम पूरे नहीं हो पाए और बचे हुए एग्जाम को रद्द करना पड़ा। स्टूडेंट्स का रिजल्ट उनके हो चुके एग्जाम के आधार पर ही जारी किया जा रहा है।

CBSE 10th Result 2020: Check Result Link here

सीबीएसई बोर्ड डिजीलॉकर के जरिए पास सर्टिफिकेट और मार्कशीट भी उपलब्ध कराता है। डिजीलॉकर ने छात्रों को डिजिटल प्रमाण पत्र प्रदान करने के लिए 2019 में सीबीएसई के साथ पार्टनरशिप की थी। डिजिलॉकर डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय (आईटीआई) की एक प्रमुख पहल है और इसका उद्देश्य लोगों के डिजिटल दस्तावेज वॉलेट के लिए प्रामाणिक डिजिटल दस्तावेजों तक पहुंच प्रदान करके एक नागरिक के ‘डिजिटल सशक्तिकरण’ का उद्देश्य है।

CBSE 10th, 12th Result 2020 Live: Check here

Live Blog

08:57 (IST)14 Jul 2020
CBSE 12th Result 2020: आधिकारिक वेबसाइट पर लिंक एक्टिव

लंबे इंतजार के बाद अब आखिरकार आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्‍ट चेक करने का लिंक लाइव हो गया है। परीक्षा में शामिल हुए छात्र वेबसाइट पर जाकर फौरन अपना रिजल्‍ट चेक करें।

08:22 (IST)14 Jul 2020
CBSE Class 10th, 12th Result 2020: शानदार रहा है दिल्‍ली का रिजल्‍ट

दिल्ली में, इस साल CBSE कक्षा 12 की परीक्षा देने वाले कुल छात्रों में से 94.39% उत्तीर्ण हुए हैं। दिल्ली पश्चिम क्षेत्र में 94.61% और दिल्ली ईस्ट ने 94.24% पास पर्सेंटेज रहा है।

07:54 (IST)14 Jul 2020
CBSE Class 10th, 12th Result 2020: 88.78 फीसदी छात्र हुए हैं पास

इस साल कुल 88.78 फीसदी छात्र परीक्षा में पास हुए हैं। पिछले साल के 83.40 प्रतिशत रिजल्‍ट के मुकाबले इस वर्ष रिजल्‍ट 5.38 प्रतिशत बढ़ा है।

07:18 (IST)14 Jul 2020
CBSE Class 10th, 12th Result 2020: 600 में से 600 नंबर के साथ दिव्‍यांशी जैन ने किया टॉप

लखनऊ की दिव्‍यांशी जैन ने परीक्षा में 600 में से 600 नंबर हासिल कर इतिहास रच दिया है।

06:52 (IST)14 Jul 2020
CBSE Class 10th, 12th Result 2020: ऐसे मिले हैं एग्‍जाम में नंबर

जिन्होंने 3 से ज़्यादा परीक्षा दी हैं, उन्‍हें बेस्ट ऑफ 3 के एवरेज से बचे हुए विषय के अंक मिलेंगे - जिन्होंने 3 परीक्षा दी हैं, उन्‍हें बेस्ट ऑफ 2 का औसत तथा - जिन्होंने 1 या 2 ही परीक्षा दी हैं, उनके इंटरर्नल के नंबर तथा प्रैक्टिकल के स्‍कोर का औसत।

06:29 (IST)14 Jul 2020
CBSE Class 10th, 12th Result 2020: छात्रों के स्‍वास्‍थ्‍य को दी गई प्राथमिकता

परीक्षा रद्द करने के फैसले में बोर्ड ने छात्रों के स्‍वास्‍थ्‍य को प्राथमिकता दी। देशभर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए बोर्ड ने यह पाया कि परीक्षा देने में बच्‍चों को संक्रमित होने का खतरा उठाना पड़ सकता है। इस कारण सभी तैयारियों के बावजूद परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया गया। बोर्ड ने आज बगैर परीक्षा के 12वीं के रिजल्‍ट जारी किए हैं।

06:14 (IST)14 Jul 2020
CBSE 12th Result 2020: आधिकारिक वेबसाइट पर लिंक एक्टिव

लंबे इंतजार के बाद अब आखिरकार आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्‍ट चेक करने का लिंक लाइव हो गया है। परीक्षा में शामिल हुए छात्र वेबसाइट पर जाकर फौरन अपना रिजल्‍ट चेक करें।

20:56 (IST)13 Jul 2020
CBSE Class 10th, 12th Result 2020: SMS और ईमेल पर चेक करें रिजल्‍ट

बोर्ड ने छात्रों को सलाह दी है कि वेबसाइट क्रैश होने के कारण जिन्‍हें परेशानी हो रही है, वे SMS और ईमेल के माध्‍यम से अपना रिजल्‍ट चेक करें।

20:31 (IST)13 Jul 2020
CBSE Class 10th, 12th Result 2020: छात्र दे सकेंगे कम्‍पार्टमेंट एग्‍जाम

CBSE बोर्ड अब कुछ ही समय में कम्पार्टमेंट परीक्षा और वैकल्पिक परीक्षा के लिए शिड्यूल जारी करेगा। कम्‍पार्टमेंट एग्‍जाम की तारीखों का फैसला भारत सरकार के परामर्श से किया जाएगा। आधिकारिक वेबसाइट अभी भी अनरिस्‍पांसिव होने के कारण छात्रों को अपना रिजल्‍ट चेक करने में परेशानी हो सकती है इसलिए उन्‍हें सुझाव है कि रिजल्ट से जुड़ी हर जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहें।

20:00 (IST)13 Jul 2020
CBSE Class 10th, 12th Result 2020: 600 में से 600 नंबर के साथ दिव्‍यांशी जैन ने किया टॉप

लखनऊ की दिव्‍यांशी जैन ने परीक्षा में 600 में से 600 नंबर हासिल कर इतिहास रच दिया है।

19:31 (IST)13 Jul 2020
CBSE Class 10th, 12th Result 2020: डायरेक्‍ट लिंक से चेक करें अपना रिजल्‍ट

अपना रिजल्‍ट अभी चेक करने के लिए छात्र फौरन यहां क्लिक करें

19:05 (IST)13 Jul 2020
CBSE Class 10th, 12th Result 2020: आधिकारिक वेबसाइट पर लिंक एक्टिव

लंबे इंतजार के बाद अब आखिरकार आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्‍ट चेक करने का लिंक लाइव हो गया है। परीक्षा में शामिल हुए छात्र वेबसाइट पर जाकर फौरन अपना रिजल्‍ट चेक करें।

18:39 (IST)13 Jul 2020
CBSE Class 10th, 12th Result 2020: छात्र ट्विटर पर जाहिर कर रहे हैं नाराजगी

वेबसाइट क्रैश होने पर छात्र अपनी नाराज़गी ट्विटर पर जाहिर कर रहे हैं।

18:13 (IST)13 Jul 2020
CBSE Class 10th, 12th Result 2020: कम्‍पार्टमेंट एग्‍जाम का शिड्यूल जल्‍द होगा जारी

CBSE बोर्ड अब कुछ ही समय में कम्पार्टमेंट परीक्षा और वैकल्पिक परीक्षा के लिए शिड्यूल जारी करेगा। कम्‍पार्टमेंट एग्‍जाम की तारीखों का फैसला भारत सरकार के परामर्श से किया जाएगा। आधिकारिक वेबसाइट अभी भी अनरिस्‍पांसिव होने के कारण छात्रों को अपना रिजल्‍ट चेक करने में परेशानी हो सकती है इसलिए उन्‍हें सुझाव है कि रिजल्ट से जुड़ी हर जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहें।

17:51 (IST)13 Jul 2020
CBSE Class 10th, 12th Result 2020: इसलिए बगैर परीक्षा के जारी हुए हैं रिजल्‍ट

परीक्षा रद्द करने के फैसले में बोर्ड ने छात्रों के स्‍वास्‍थ्‍य को प्राथमिकता दी। देशभर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए बोर्ड ने यह पाया कि परीक्षा देने में बच्‍चों को संक्रमित होने का खतरा उठाना पड़ सकता है। इस कारण सभी तैयारियों के बावजूद परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया गया। बोर्ड ने आज बगैर परीक्षा के 12वीं के रिजल्‍ट जारी किए हैं।

17:22 (IST)13 Jul 2020
वेबसाइट पर आ रही है तकनीकी समस्‍या

आधिकारिक वेबसाइट रिजल्‍ट जारी होने के बाद से ही अनरिस्‍पांसिव है। रिजल्‍ट वेबसाइट के होमपेज पर The service is unavailable का मैसेज नज़र आ रहा है। वेबसाइट की गड़बड़ी जल्‍द ही सुधार ली जाएगी जिसके बाद छात्र अपना रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे।

16:50 (IST)13 Jul 2020
CBSE Class 10th, 12th Result 2020: 88.78 फीसदी छात्र हुए हैं पास

इस साल कुल 88.78 फीसदी छात्र परीक्षा में पास हुए हैं। पिछले साल के 83.40 प्रतिशत रिजल्‍ट के मुकाबले इस वर्ष रिजल्‍ट 5.38 प्रतिशत बढ़ा है।

16:26 (IST)13 Jul 2020
CBSE Class 10th, 12th Result 2020: छात्रों के स्‍वास्‍थ्‍य को दी गई प्राथमिकता

परीक्षा रद्द करने के फैसले में बोर्ड ने छात्रों के स्‍वास्‍थ्‍य को प्राथमिकता दी। देशभर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए बोर्ड ने यह पाया कि परीक्षा देने में बच्‍चों को संक्रमित होने का खतरा उठाना पड़ सकता है। इस कारण सभी तैयारियों के बावजूद परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया गया। बोर्ड ने आज बगैर परीक्षा के 12वीं के रिजल्‍ट जारी किए हैं।

16:08 (IST)13 Jul 2020
CBSE Class 10th, 12th Result 2020: ऐसे मिले हैं एग्‍जाम में नंबर

- जिन्होंने 3 से ज़्यादा परीक्षा दी हैं, उन्‍हें बेस्ट ऑफ 3 के एवरेज से बचे हुए विषय के अंक मिलेंगे
- जिन्होंने 3 परीक्षा दी हैं, उन्‍हें बेस्ट ऑफ 2 का औसत तथा
- जिन्होंने 1 या 2 ही परीक्षा दी हैं, उनके इंटरर्नल के नंबर तथा प्रैक्टिकल के स्‍कोर का औसत।

15:48 (IST)13 Jul 2020
CBSE Class 10th, 12th Result 2020: सफल हुए छात्रों को बधाई

पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने भी ट्विटर के माध्‍यम के छात्रों को बधाई दी है।

15:29 (IST)13 Jul 2020
CBSE Class 10th, 12th Result 2020: बिहार का रिजल्‍ट रहा सबसे कम

रीज़न वाइस जारी रिजल्‍ट के अनुसार पटना का रिजल्‍ट 74.57 प्रतिशत रहा है जो कि सबसे कम है। सबसे अच्‍छा रिजल्‍ट त्रिवेन्‍द्रम का 97.67 प्रतिशत रहा है।

15:16 (IST)13 Jul 2020
CBSE Class 10th, 12th Result 2020: शानदार रहा है दिल्‍ली का रिजल्‍ट

दिल्ली में, इस साल CBSE कक्षा 12 की परीक्षा देने वाले कुल छात्रों में से 94.39% उत्तीर्ण हुए हैं। दिल्ली पश्चिम क्षेत्र में 94.61% और दिल्ली ईस्ट ने 94.24% पास पर्सेंटेज रहा है।

15:00 (IST)13 Jul 2020
CBSE Class 10th, 12th Result 2020: 88.78 फीसदी छात्र हुए हैं पास

इस साल कुल 88.78 फीसदी छात्र परीक्षा में पास हुए हैं। पिछले साल के 83.40 प्रतिशत रिजल्‍ट के मुकाबले इस वर्ष रिजल्‍ट 5.38 प्रतिशत बढ़ा है।

14:44 (IST)13 Jul 2020
CBSE Class 10th, 12th Result 2020: HRD मिनिस्‍टर ने छात्रों को दी बधाई

केन्‍द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर छात्रों को बधाई दी है।

14:27 (IST)13 Jul 2020
CBSE Class 10th, 12th Result 2020: लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ा

इस साल लड़कियों का रिजल्‍ट 92.15 प्रतिशत रहा है जबकि लड़कों का 86.19 प्रतिशत। लड़कियों ने लड़कों की तुलना में 5.96 फीसदी बेहतर प्रदर्शन किया है। ट्रांसजेंडर छात्रों का पास प्रतिशत 66.67 प्रतिशत रहा है।

14:12 (IST)13 Jul 2020
CBSE Class 10th, 12th Result 2020: 95 प्रतिशत से भी ज्‍यादा नंबर किए हैं स्‍कोर

CBSE बोर्ड 12वीं की परीक्षा में 3.24 प्रतिशत यानी कुल 38,686 छात्रों ने 95% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।

13:53 (IST)13 Jul 2020
CBSE Class 10th, 12th Result 2020: ऐप्‍प के माध्‍यम से भी चेक कर सकते हैं रिजल्‍ट

UMANG, यूनिफाइड मोबाइल एप्लिकेशन फॉर न्यू एज गवर्नेंस, प्रमुख केंद्र और राज्य सरकार सेवाओं के लिए प्लेटफ़ॉर्म है। छात्र अपना रिजल्‍ट इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय के UMANG मोबाइल ऐप पर देख सकते हैं जो Android, lOS और Windows आधारित स्मार्ट फ़ोन और http://www.umang.gov.in पर भी उपलब्ध है।

13:36 (IST)13 Jul 2020
CBSE Class 10th, 12th Result 2020: रिजल्‍ट चेक करने के अन्‍य तरीके

IVR (इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पॉन्स सिस्टम) के माध्यम से रिजल्‍ट पाने के लिए NIC के टेलीफोन नंबर जिसके माध्यम से आईवीआरएस के माध्यम से परिणाम प्राप्त किए जा सकते हैं, इस प्रकार हैं:
दिल्ली में स्थानीय ग्राहकों के लिए: 24300699
देश के अन्य भागों में ग्राहकों के लिए: 011-24300699

13:25 (IST)13 Jul 2020
CBSE Class 10th, 12th Result 2020: इन स्‍टेप्स को फॉलो कर चेक करें रिजल्‍ट

स्‍टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
स्‍टेप 2: रिजल्‍ट के लिंक पर क्लिक करें।
स्‍टेप 3: आपको एक नए पेज पर भेज दिया जाएगा।
स्‍टेप 4: अपनी डीटेल्‍स का उपयोग करके लॉग-इन करें।
स्‍टेप 5: रिजल्‍ट दिखाई देगा, इसे डाउनलोड करें।