Got a TV Licence?

You need one to watch live TV on any channel or device, and BBC programmes on iPlayer. It’s the law.

Find out more
I don’t have a TV Licence.

लाइव रिपोर्टिंग

time_stated_uk

  1. Post update

    इस लाइव पेज के साथ बने रहने के लिए बीबीसी हिन्दी के सभी पाठकों और दर्शकों को शुक्रिया. हमारा ये लाइव पेज यहीं समाप्त हो रहा है. लेकिन बीबीसी हिंदी पर कोरोना को लेकर ख़बरों का सिलसिला लगातार जारी रहेगा. कोरोना वायरस महामारी से जुड़े देश-दुनिया के तमाम अपडेट्स, विश्लेषण पढ़ने और वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें.

  2. रविवार को दुनिया में संक्रमण के 230,370 मामले दर्ज किए गए- WHO

    कोरोना वायरस संक्रमण

    विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि कोरोना महामारी की शुरूआत के बाद से रविवार को पहली बार एक दिन में वायरस संक्रमण के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं.

    संगठन के अनुसार रविवार को दुनिया में कोरोना संक्रमण के मामलों में दो लाख तीस हज़ार से अधिक का इज़ाफ़ा हुआ है. बीते चौबीस घंटों में दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 230,370 नए मामले दर्ज किए गए हैं.

    संगठन के अनुसार संक्रमण के सबसे अधिक मामले अमरीका और दक्षिण-पूर्व एशिया में दर्ज किए गए हैं. जहां बीते चौबीस घंटों में अमरीका में कोरोना के 66,281 नए मामले सामने आए हैं वहीं दक्षिण-पूर्व एशिया में 33,173 नए मामले रिकॉर्ड किए गए हैं.

    इससे पहले शुक्रवार को दुनिया में एक दिन में 228,102 मामले दर्ज किए गए थे. हालांकि दुनिया भर में कोरोना से रोज़ाना करीब पांच हज़ार मौतें हो रही हैं.

  3. रूस का दावा, सफल हुआ कोरोना की वैक्सीन का परीक्षण

    रूस में जांच

    रूस की सेकनोफ़ यूनिवर्सिटी ने वॉलंटियर्स पर कोविड-19 की वैक्सीन के सफल परीक्षण का दावा किया है.

    रूस की समाचार एजेंसी तास से बात करते हुए चीफ़ रिसर्चर्स इलीना स्मोलयारचुक ने कहा है कि शोध के नतीजे बताते हैं कि ये वैक्सीन प्रभावी है.

    उन्होंने कहा, "शोध पूरा हो गया है और ये साबित हुआ है कि ये दवा सुरक्षित है. वॉलंटियर्स को 15 जुलाई और 20 जुलाई को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. इलीना सेकनोफ़ यूनिवर्सिटी में क्लिनकल रिसर्च और मेडिकेसंश की प्रमुख हैं."

    यूनिवर्सिटी से डिस्चार्ज होने के बाद स्वयंसेवकों को निगरानी में रखा जाएगा. इस यूनिवर्सिटी में वैक्सीन को 18 स्वयंसेवकों के परले समूह को 18 जून को दिया गया था जबकि दूसरे समूह को ये वैक्सीन 23 जून को दी गई थी.

    भारत में रूस के दूतावास ने इस संबंध में ट्वीट करते हुए इसे कोविड-19 के ख़िलाफ़ दुनिया की पहली वैक्सीन बताया है.

    View more on twitter

    वहीं, भारत में बनी वैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल भी चल रहे हैं. ब्रिटेन की ऑक्सफ़र्ड यूनिवर्सिटी में बनी वैक्सीन भी परीक्षण के दौर में ही है. इसके शुरुआती नतीजे भी उत्साहवर्धक रहे हैं.

  4. ब्रिटेन के वेल्स में बुकिंग के लिए टूट पड़े पर्यटक

    कॉटेज

    ब्रिटेन के वेल्स में हॉलीडे बुक करने वाली कंपनियां इन दिनों कुछ ज़्यादा ही व्यस्त हैं.

    लॉकडाउन में छूट के बाद लोग कॉटेज, कारावान साइट और हॉलीडे पार्क बुक कर रहे हैं. मार्च के बाद से पहली बार है जब पर्यटकों को ऐसी जगहों में रहने की अनुमति दी गई है जहां टॉयलेट या बाथरूम जैसी जगहें साझा नहीं की जाती हैं.

    गॉवर में थ्री क्लिफ़्स बे हॉलीडे पार्क को एक ही दिन में तीन सौ से अधिक बुकिंग मिलीं.

    वहीं रेक्सहैम के ब्लासी हॉलीडे पार्क का कहना है कि उसके सभी टेंट, लॉज और कारावान स्थल पूरी तरह बुक किए जा चुके हैं.

    प्रतिबंध हटने के बाद से यहां हॉलीडे कंपनियों कुछ ज़्यादा ही व्यस्त दिख रही हैं.

  5. Video content

    Video caption: कोरोना से कैसे हार रहा है दुनिया का सबसे ताक़तवर देश?

    कोरोना वायरस की बात करें तो भारत में संक्रमण की संख्या तेज़ी से बढ़ रही है. और फिलहाल हल नज़र नहीं आ रहा.

  6. अभिषेक बच्चन ने किया ट्वीट, ऐश्वर्या-आराध्या घर पर होम-क्वारंटीन

    View more on twitter

    कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद अभिनेता अभिषेक बच्चन ने ट्वीट करके बताया है कि उनकी पत्नी और अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन और बेटी आराध्या बच्चन भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और घर पर ही उन्होंने ख़ुद को सेल्फ़-क्वारंटीन कर लिया है.

    उन्होंने बताया कि बीएमसी को स्थिति से अवगत करा दिया गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि उनकी मां समेत घर के बाकी सदस्य कोरोना वायरस टेस्ट में नेगेटिव पाए गए हैं और उन्होंने लोगों का प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद किया.

    बीएमसी के एडिशनल म्युनिसिपल कमिश्नर विश्वास मोटे ने बताया है कि ऐश्वर्या राय बच्चन का सीटी स्कैन हुआ है जिसमें कोई गंभीर समस्या नहीं दिखाई दी है जिसके बाद उन्हें होम आइसोलेशन में रहने को कहा है.

    अभिषेक बच्चन ने अगला ट्वीट किया कि वो और उनके पिता अमिताभ बच्चन डॉक्टरों की अगली सलाह तक अस्पताल में रहेंगे.

    उन्होंने लोगों को सावधान रहने और नियमों का पालन करने को कहा.

  7. धारावी में रविवार को आए 5 मामले, अब तक कुल 2375 मामले

    कोरोना वायरस

    मुंबई की झुग्गी-बस्ती धारावी में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के पाँच नए मामले सामने आए हैं.

    समाचार एजेंसी एएनआई ने बीएमसी के हवाले से सूचना दी है कि धारावी में कुल मामलों की संख्या 2375 हो चुकी है.

    इसके साथ ही दादर में 38 नए मामले सामने आए हैं. माहिम में भी 10 मामले सामने आए हैं.

    View more on twitter
  8. कोरोना वायरस: उत्तर प्रदेश में अब तक 934 लोगों की मौत

    कोरोना वायरस

    उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 36,476 हो चुकी है.

    बीते 24 घंटों में 1384 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 21 लोगों की मौत हुई है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 934 हो चुकी है.

    View more on twitter
  9. ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या भी कोरोना पॉज़िटिव

    ऐश्वर्या बच्चन

    अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के कोरोना वायरस से पॉज़िटिव पाए जाने के बाद अब अभिषेक की पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन और बेटी आराध्या बच्चन भी कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं.

    बीएमसी के के. वेस्ट वार्ड के असिस्टेंट म्युनिसिपल कमिश्नर विश्वास मोटे ने बीबीसी हिन्दी से पुष्टि की है कि ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.

    ऐसा बताया जा रहा है कि अभी दोनों में कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं हैं.

    महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने पहले ट्वीट करके इसकी जानकारी दी थी. हालांकि, बाद में उन्होंने अपने ट्वीट को डिलीट कर दिया.

    ट्वीट

    शनिवार को अभिनेता अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे जिसके बाद उन्हें मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

    अभी दोनों का इलाज अस्पताल में चल रहा है और हालत स्थिर है.

  10. यूपी में शनिवार और रविवार को बंद रहा करेंगे बाज़ार और दफ़्तर

    सेनिटाइज़ेशन

    उत्तर प्रदेश सरकार ने 13 जुलाई सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन लागू रखने के बाद अब फ़ैसला लिया है कि राज्य में हर सप्ताह शनिवार और रविवार को बाज़ार और दफ़्तर बंद रहा करेंगे.

    राज्य के गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया है कि शनिवार और रविवार को दफ़्तर और मार्केट बंद रहेंगी लेकिन बैंक और दूसरी औद्योगिक इकाइयां नहीं बंद होंगी.

    अवस्थी ने बताय कि फ़ैक्ट्रियों में उत्पादन, सामान और ज़रूरी सेवाओं को ले जाने वाले वाहनों को अनुमति रहेगी.

    उन्होंने बताया कि इन दो दिनों में सामाजिक गतिविधियां पूरी तरह बंद रहेंगी और इस दौरान स्वास्थ्य और दूसरे सरकारी विभाग सेनिटाइज़ेशन और साफ़-सफ़ाई का अभियान चलाएंगे.

    राज्य में सरकारी और निजी कार्यालय सिर्फ़ सप्ताह के पांच दिन काम करेंगे.

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, उत्तर प्रदेश में इस समय 35,092 से अधिक कोविड-19 के मामले हैं.

  11. हेमा मालिनी ने ट्वीट किया, वो बिलकुल ठीक हैं

    View more on twitter

    फ़िल्म अभिनेत्री और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने ट्वीट किया है कि उनकी तबीयत ख़राब होने की ख़बरें अफ़वाहें हैं.

  12. Video content

    Video caption: जब अमिताभ बच्चन ने कोरोना को दिखाया था 'ठेंगा'

    अमिताभ बच्चन को कोरोना वायरस ने घेरा, इसे ठेंगा दिखाने के लिए उन्होंने क्या तरीका बताया था?

  13. ब्रेकिंग न्यूज़12 जुलाई से 26 जुलाई के बीच UAE की भारत के पाँच शहरों से विशेष उड़ानें

    यूएई

    12 जुलाई से 26 जुलाई के बीच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से भारत के पांच शहरों के लिए विशेष उड़ाने संचालित की जाएंगी. इन उड़ानों से अमीरात में फंसे भारतीय घर लौट सकेंगे और भारत में फंसे अमीरातवासी वापस लौट सकेंगे. ये उड़ानें दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोच्चि और तिरूवनंतपुरम से संचालित होंगी.

    दिल्ली से रोज़ाना दो उड़ानें होंगी, बेंगलुरु से भी दो उड़ानें और कोच्चि से भी दो उड़ानें रहेंगी. मुंबई से तीन और तिरूवनंतपुरम से रोज़ाना एक उड़ान संचालित होगी. बेंगलुरु और मुंबई की उड़ानें राज्य सरकार की मंज़ूरी पर निर्भर करेंगी. इन उड़ानों के लिए टिकट अमीरात एयरलाइंस की वेबसाइट पर बुक किए जा सकेंगे.

    ये टिकट ट्रैवल एजेंट, अमीरात के सेल्स अधिकारी या फिर कॉन्टैक्ट सेंटर से भी बुक किए जा सकेंगे. उड़ान पर सवार होने से पहले यात्रियों के लिए गंतव्य स्थान की सभी ज़रूरतें पूरी करना अनिवार्य होगा. दुबई से भारत के पांच शहरों के लिए चलने वाली इन उड़ानों पर सिर्फ़ भारतीय नागरिक ही सफ़र कर सकेंगे.

    संयुक्त अरब अमीरात के जीडीएफ़आरए यानी नागरिकता और विदेश मामलों के महानिदेशालय से देश में दाख़िल होने की मंज़ूरी मिलने के बाद ये उड़ाने दुबई के नागरिकों और आईसीए की मंज़ूरी के बाद संयुक्त अरब अमीरात की दूसरी अमीरातों के निवासियों के लिए उपलब्ध होंगी.

    भारत से अमीरात लौटने के लिए कोरोना निगेटिव टेस्ट होना अनिवार्य होगा. भारत सरकार द्वारा स्वीकृत लैब से आरटी-पीसीआर टेस्ट का नतीजा ही मान्य होगा. ये कोरोना निगेटिव प्रमाण पत्र उड़ान के समय से से 96 घंटे से ज़्यादा पुराना ना हो.

    View more on twitter
  14. अस्पताल ने बताया कि कैसी है अमिताभ और अभिषेक की हालत

    अमिताभ

    भारत के सबसे चर्चित फ़िल्म स्टार अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद मुंबई के नानावती अस्पताल में शनिवार देर रात भर्ती हुए थे.

    महाराष्ट्र सरकार और अस्पताल की तरफ़ से बताया गया है कि दोनों की हालत स्थिर है. 77 साल के अमिताभ बच्चन जिन्हें महानायक भी कहा जाता है, ने शनिवार रात ट्वीट कर कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी दी थी.

    कुछ ही मिनट बाद उनके बेटे और अभिनेता अभिषेक बच्चन ने भी ट्वीट कर कहा था कि वो भी जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं. अमिताभ और अभिषेक दोनों ने अपने प्रशंसकों से शांति बनाए रखने की अपील की थी.

    रविवार को नानावती अस्पताल और महाराष्ट्र सरकार के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि दोनों की हालत स्थिर है. अभी अमिताभ की पत्नी और जानी-मानी अभिनेत्री जया बच्चन और अभिषेक की पत्नी और प्रसिद्ध अभिनेत्री एशवर्या की जांच रिपोर्ट का इंतज़ार किया जा रहा है.

    मुंबई नगर निगम ने अमिताभ बच्चन के घर के आसपास व्यापक पैमाने पर सैनिटाइजिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है. अमिताभ बच्चन कोरोना वायरस पर लोगों में जागरूकता फैलाने के मामले में सक्रिय रहे हैं. वो सरकार के विज्ञापनों समेत अपने सोशल मीडिया अकाउंट के ज़रिए भी लोगों से हाथ ठीक से धोने, घरों में रहने और मास्क पहने की अपील करते रहे हैं.

    भारत की फ़िल्म इंडस्ट्री में महीनों से काम बंद था. हाल ही में शूटिंग शुरू हुई थी लेकिन 65 साल से ऊपर वाले उम्र के लोगों को शूटिंग से दूर ही रखा गया था. भारत में कोरोना वायरस तेज़ी से फैल रहा है. यहां अब तक 820,000 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 22 हज़ार से ज़्यादा लोगों की जान जा चुकी है.

  15. अभिनेता अनुपम खेर ने बताया कि उनकी मां में कोरोना के लक्षण

    बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा है कि उनकी माँ दुलारी में कोरोना के लक्षण मिले हैं. अनुपम ने अपनी मां के बारे में जो कुछ भी कहा है वो वीडियो में देखिए-

    View more on twitter
  16. ईरान में सभी तरह के समारोहों और प्रवेश परीक्षाओं पर रोक

    ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने शनिवार को उन समारोहों पर पाबंदी लगा दी जिनमें भीड़ जुटती है. ईरान में एक बार फिर से कोरोना के नए मामले बढ़ रहे हैं. हालांकि राष्ट्रपति रूहानी ने कहा है कि अर्थव्यवस्था खुली रहेगी.

    हसन रूहानी के टेलीविजन संबोधन के कुछ देर बाद ही तेहरान में पुलिस ने शादी स्थलों और शोक सभाओं को बंद करने की घोषणा की. पुलिस ने कहा है कि अगले नोटिस तक ये बंद रहेंगे.

    ईरान ने अप्रैल महीने के मध्य से लॉकडाउन में ढील देने की शुरुआत कर दी थी लेकिन हाल के दिनों में कोरोना के नए मामले तेज़ी से बढ़े हैं. शनिवार को कोरोना से ईरान में 188 लोगों की मौत हुई और इसके साथ ही मृतकों की कुल संख्या 12,635 पहुंच गई है.

    पिछले 24 घंटों में ईरान में कोरोना के 2,397 मामले सामने आए हैं. ईरान में अब तक कुल 255,117 संक्रमित हो चुके हैं. रूहानी ने शनिवार को कहा, ''पूरे ईरान में समारोहों को सख़्ती से बंद करने की ज़रूरत है. वो चाहे उत्सव में हो या ग़म में. अभी किसी उत्सव और सेमीनार का वक़्त नहीं है.

    यहां तक कि यूनिवर्सिटी की प्रवेश परीक्षाएं भी निलंबित कर दी गई हैं.'' ईरान की सरकार का मानना है कि कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी इन्हीं समारोहों के कारण है. ईरान में कोरोना वायरस टास्क फोर्स के एक सलाहकार ने चेतावनी दी है कि अगर नियमों का सख़्ती से पालन नहीं किया गया तो ईरान में 50 से 60 हज़ार लोगों की मौत हो सकती है.

    ईरान
  17. सौतिक बिस्वास

    बीबीसी संवाददाता

    कोरोना

    विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक़ क़रीब 15 फ़ीसद कोरोना के मरीज़ों में फेफड़े के काम नहीं करने की शिकायत है और उन्हें सांस लेने के लिए मदद की ज़रूरत पड़ती है.

    और पढ़ें
    next
  18. ब्रेकिंग न्यूज़UAE ने आवासीय वीज़ा और एंट्री पर्मिट के लिए की अहम घोषणा

    यूएई

    संयुक्त अरब अमीरात ने 12 जुलाई से मियाद ख़त्म हो चुके आवासीय वीज़ा और आईडी कार्ड के नवीनीकरण के लिए आवेदन स्वीकार करेगा.

    कैबिनेट ने मियाद ख़त्म हो चुके वीज़ा की वैधता बढ़ाने, अमीरात आईडी कार्ड और एंट्री पर्मिट को लेकर अहम फ़ैसला किया है. यूएई ने कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने लिए लगाई गई पाबंदियों में ढील देने के बाद यह अहम फ़ैसला लिया है. शुक्रवार को फेडरल अथॉरिटी फोर आइडेंटिटी एंड सिटिज़नशिप (आईसीए) ने कहा कि यह फ़ैसला बताता है कि हम सामान्य दिनों में वापसी कर रहे हैं.

    आईसीए ने कहा, ''कई सेक्टर में कारोबार और काम को सामान्य दिनों की तरह पटरी पर लाने की कोशिश की जा रही है.'' कोरोना वायरस की महामारी के शुरुआती महीनों में लॉकडाउन और ट्रैवेल बैन के कारण यूएई ने आवासीय वीज़ा, एंट्री और रेजिडेंसी पर्मिट की वैधता की मियाद बढ़ा दी थी.

    आईसीए ने शनिवार को कहा कि वीज़ा, एंट्री पर्मिट और आईडी कार्ड की सेवा फिर से शुरू होने जा रही है. 12 जुलाई से लोग इसका शुल्क जमा कर आवेदन करना शुरू सकते हैं.

    आईसीए ने शनिवार को कहा, ''सभी प्रवासी निवासियों, यूएई नागरिकों और जीसीसी देशों के लोगों से आग्रह है कि वो अपने अमान्य हो चुके दस्तावेज़ों को वैध करवा लें.''

    ख़ास बातें

    • जिनका आवासीय वीज़ा और अमीरात आईडी कार्ड इस साल मार्च और अप्रैल महीने में अवैध हो गया था वो इसके नवीनीकरण के लिए 12 जुलाई से आवेदन कर सकते हैं.
    • जिनका आवासीय वीज़ा और अमीरात आईडी कार्ड इस साल मई महीने में अवैध हो गया था, वे 11 अगस्त से नवीनीकरण के लिए आवेदन दे सकते हैं.
    • जिनका आवासीय वीज़ा और अमीरात आईडी कार्ड एक जुलाई से 11 जुलाई के बीच एक्सपायर्ड हुआ है वो इसके नवीनीकरण के लिए 10 सितंबर से आवेदन कर सकते हैं.
    View more on twitter
  19. पहली बार सार्वजनिक तौर पर मास्क पहने नज़र आए ट्रंप

    डोनाल्ड ट्रंप

    अमरीकी राष्ट्रपति पहली बार सार्वजनिक तौर पर फ़ेस मास्क पहने देखे गए हैं. ट्रंप वॉशिंगटन के नज़दीक मौजूद वॉल्टर रीड नैशनल मलिटरी मेडिकल सेन्टर के दौर पर गए थे जहां उन्होंने घायल सैनिकों और स्वास्थ्यकर्मियों से मुलाक़ात की.

    ट्रंप इससे पहले सार्वजनिक तौर पर फ़ेस मास्क पहनने से इनकार कर चुके हैं.

    हाल में अपने राजनीतिक प्रतिद्वंदी जो बाइडेन के फ़ेस मास्क पहनने को लेकर उन्होंने उन पर तंज कसा था.

    शनिवार को व्हाइट हाऊस से निकलते वक्त ट्रंप मास्क पहने हुए थे. उन्होंने कहा कि अस्पताल में जहां आप कई लोगों से मुलाक़ात करते हैं वहां आपसे उम्मीद की जाती है कि आप मास्क पहनें.

    ट्रंप ने कहा, "मैं कभी भी मास्क पहनने के ख़िलाफ़ नहीं था. लेकिन मुझे लगता है कि हर बात का एक वक्त और एक जगह होती है."

    अमरीका में कोरोना महामारी के कदम रखने के बाद ये पहली बार है जब ट्रंप सार्वजनिक तौर पर मास्क पहने देखे गए हैं.