scorecardresearch
 

ज्योतिरादित्य सिंधिया की राह पर पायलट! 40 मिनट की मुलाकात पर लगीं अटकलें

राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की है. दोनों नेताओं की ये मुलाकात दिल्ली में हुई है.

Advertisement
X
ज्योतिरादित्य सिंधिया और सचिन पायलट (फाइल फोटो)
ज्योतिरादित्य सिंधिया और सचिन पायलट (फाइल फोटो)

  • 40 मिनट तक हुई ज्योतिरादित्य सिंधिया और सचिन पायलट की मुलाकात
  • सचिन पायलट के समर्थन में ट्वीट कर चुके हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया

राजस्थान में गहराते राजनीतिक संकट के बीच सूबे के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की है. दोनों नेताओं की ये मुलाकात दिल्ली में हुई है. 40 मिनट तक चली ये मुलाकात ज्योतिरादित्य सिंधिया के आवास पर हुई.

इस मुलाकात के कई मायने निकाले जाने लगे हैं. क्या सचिन पायलट भी ज्योतिरादित्य सिंधिया की राह पर चलेंगे और कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल होंगे. हालांकि, ये तो चर्चा का विषय है क्योंकि आखिरी फैसला तो सचिन पायलट को ही लेना है.

बता दें कि राजस्थान की गहलोत सरकार संकट में है. सचिन पायलट और सीएम अशोक गहलोत के बीच मतभेद अब जनता के सामने है. नाराज सचिन पायलट पार्टी आलाकमान से मुलाकात करने के लिए दिल्ली पहुंचे हैं. उनके साथ कुछ विधायक भी हैं. अपने दिल्ली दौरे के दौरान सचिन पायलट ने ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की.

ये भी पढ़ें- क्या सचिन पायलट छोड़ेंगे कांग्रेस? बीजेपी सांसद ओम माथुर ने दिया ये जवाब

Advertisement

इस मुलाकात से पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सचिन पायलट के समर्थन में एक ट्वीट भी किया. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि सचिन पायलट को दरकिनार किए जाने से मैं दुखी हूं. ये दिखाता है कि कांग्रेस में काबिलियत और क्षमता की कोई अहमियत नहीं है.

बता दें कि सचिन पायलट सीएम अशोक गहलोत से नाराज चल रहे हैं. सचिन पायलट का आरोप है कि अशोक गहलोत उन्हें नजरअंदाज कर रहे हैं. सरकार के फैसलों में उन्हें अहमियत नहीं दी जाती है. वहीं, गहलोत खेमे का आरोप है कि सचिन पायलट भारतीय जनता पार्टी के संपर्क में हैं.

ये भी पढ़ें- सचिन पायलट को रिझाने में लगे ज्योतिरादित्य सिंधिया, कपिल सिब्बल बोले- त्राहिमाम

उधर, न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से कहा कि कांग्रेस के 30 विधायक और कुछ निर्दलीय विधायक सचिन पायलट के संपर्क में हैं. विधायकों का कहना है कि पायलट जो भी फैसला लेंगे वो उसका समर्थन करेंगे. अगर ये 30 विधायक पायलट के समर्थन में हैं तो ये कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका है. क्योंकि पार्टी आलाकमान अगर सचिन पायलट को मनाने में असफल रहा तो वो भी सिंधिया की राह पर चल पड़ेंगे और कांग्रेस को एक और राज्य खोना पड़ा सकता है.

क्या कांग्रेस छोड़ेंगे पायलट

इस बीच, सचिन पायलट ने फैसला लिया है कि वह कांग्रेस विधायक दल की कल होनी वाली बैठक में शामिल नहीं होंगे. सचिन पायलट ने कहा कि मैं नहीं आऊंगा विधायक दल की बैठक में. मेरे साथ मेरे विधायक हैं. सचिन पायलट जयपुर भी नहीं जाएंगे. बता दें कि जयपुर में कल कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी. ये बैठक 10.30 बजे होनी है.

सचिन पायलट पार्टी आलाकमान से मुलाकात करने दिल्ली पहुंचे हैं, लेकिन सोनिया गांधी और राहुल गांधी से उनकी मुलाकात नहीं हो पाई. ऐसे में अब ये सवाल उठ रहा है कि क्या सचिन पायलट कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होंगे.

Advertisement
Advertisement