scorecardresearch
 

विकास दुबे के अंतिम संस्कार के बाद भड़की पत्नी रिचा, कहा- सबक जरूर सिखाऊंगी

कानपुर में विकास दुबे का अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस मौके पर उसकी पत्नी और बेटा के अलावा कुछ करीबी रिश्तेदार मौजूद थे. मीडियाकर्मियों ने जब रिचा दुबे से कुछ सवाल किए तो वह भड़क गईं और आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने लगीं.

Advertisement
X
कानपुर में विकास दुबे का अंतिम संस्कार हुआ (Photo Aajtak)
कानपुर में विकास दुबे का अंतिम संस्कार हुआ (Photo Aajtak)

  • भैरव घाट पर हुआ विकास का अंतिम संस्कार
  • मीडियाकर्मियों के सवालों पर भड़क गईं रिचा

कानपुर में विकास दुबे का पोस्टमॉर्टम होने के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस मौके पर भैरव घाट पर उसकी पत्नी रिचा दुबे, छोटा बेटा और बहनोई दिनेश तिवारी मौजूद थे. लेकिन घाट पर रिचा मीडियाकर्मियों के सवालों पर भड़क गईं. रि‍चा ने आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल भी क‍िया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 'भाग जाओ, जिसने जैसा सलूक किया है, उसको वैसा ही सबक सिखाऊंगी. अगर जरूरत पड़ी तो बंदूक भी उठाऊंगी'.

गौरतलब है कि कानपुर शूटआउट के मुख्य आरोपी और दुर्दांत अपराधी विकास दुबे का शुक्रवार सुबह कानपुर से 17 किमी पहले ही एनकाउंटर कर दिया गया था. विकास के सीने में तीन, जबकि एक गोली कमर में लगी थी. पोस्टमॉर्टम पूरा होने के बाद विकास का शव उसके बहनोई दिनेश तिवारी को सौंपा गया था. अंतिम संस्कार में कुख्यात बदमाश विकास के कुछ करीबी रिश्तेदार मौजूद थे. इस दौरान कई थानों की फोर्स भी मौजूद रही.

बता दें कि कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस की तीन गाड़ियों के साथ विकास को सड़क मार्ग से उज्जैन से कानुपर लाया जा रहा था. विकास को पुलिस जिस गाड़ी में ला रही थी उसके आगे पीछे पुलिस की दो अन्य गाड़ियां भी साथ चल रही थीं.

Advertisement

thumbnail_las-1_071020100356.jpgविकास दुबे का अंतिम संस्कार

विकास पर 8 पुलिसकर्मियों की हत्या का आरोप

बता दें कि यूपी के मोस्ट वॉन्टेड अपराधी विकास दुबे को स्पेशल टास्क फोर्स ने शुक्रवार सुबह एनकाउंटर में मार गिराया. विकास दुबे पर 8 पुलिसकर्मियों की हत्या का आरोप था. यूपी पुलिस को उसकी कानपुर गोलीकांड की घटना के बाद से ही तलाश थी.

Advertisement
Advertisement