Got a TV Licence?

You need one to watch live TV on any channel or device, and BBC programmes on iPlayer. It’s the law.

Find out more
I don’t have a TV Licence.

लाइव रिपोर्टिंग

time_stated_uk

  1. अपर्णा अल्लूरी और शादाब नज़मी

    बीबीसी न्यूज़, दिल्ली

    महामारी

    कोरोना महामारी ने भारत में आहिस्ता-आहिस्ता पाँव पसारना शुरू किया था लेकिन अब भारत संक्रमण के मामले में तीसरे नंबर पर आ गया है.

    और पढ़ें
    next
  2. ब्रेकिंग न्यूज़यूपी में 10 जुलाई, रात 10 बजे से 13 जुलाई, सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक उत्तर प्रदेश सरकार ने 10 जुलाई रात 10 बजे से लेकर 13 जुलाई सुबह पांच बजे तक लॉकडाउन लागू करने का एलान किया है.

    राज्य सरकार के मुख्य सचिव द्वारा जारी आदेश के मुताबिक कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के चलते यह क़दम उठाया गया है.

    इस दौरान सभी तरह के शहरी, ग्रामीण हाट, बाज़ार, गल्ला, मंडी और व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे.

    उत्तर प्रदेश के अंदर रोडवेज की बसों का आवाजाही नहीं होगी, हालांकि रेलवे सेवा पूर्व की भांति जारी रहेगी.

    उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1248 मामले सामने आए हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अभी कोरोना के 10,373 मरीज़ों का इलाज चल रहा है जबकि 21,127 मरीज़ ठीक हो चुके हैं.

    कोरोना से उत्तर प्रदेश में अब तक 862 लोगों की मौत हो चुकी है.

    कोरोना
  3. अमरीका में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों के लिए भारत ने की अपील

    हार्वर्ड यूिनवर्सिटी

    भारत ने अमरीका से वीज़ा संबंधी उस नियम को लेकर फिर से विचार करने का अनुरोध किया है जिसके चलते हज़ारों भारतीय छात्रों के सामने अमरीका छोड़ने का संकट उत्पन्न हो गया है.

    अमरीकी इमिग्रेशन सेवा ने इस सप्ताह ऐलान किया है कि उन विदेशी छात्रों को देश में रहने की अनुमति नहीं होगी जिनकी यूनिवर्सिटीज अपने सभी क्लासेज को ऑनलाइन मोड में कराएगी. सिर्फ़ क्लासरूम टीचिंग और इन-पर्सन ट्यूशन लेने वाले छात्रों को अमरीका में रहने की अनुमति होगी.

    भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा, “ट्रंप प्रशासन को इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि देशों के बीच संबंध बेहतर बनाने में एजुकेशनल एक्सचेंज और लोगों के आपसी संबंधों की भूमिका होती है.”

    अमरीकी सरकार के इस फ़ैसले का अमरीकी अकादमिक जगत में भी विरोध हो रहा है. हार्वर्ड और मैसाच्यूट्स इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नॉलॉजी ने सरकार के फ़ैसले को अदालत में चुनौती दी है.

  4. पश्चिम बंगालः कोरोना से 27 की मौत, क़रीब 1100 नए मामले

    कोरोना

    प्रभाकर मणि तिवारीकोलकाता से, बीबीसी हिंदी के लिएकोलकाता समेत राज्य के नौ ज़िलों के कंटेनमेंट जोन में गुरुवार शाम पांच बजे से बेहद सख्त लॉकडाउन शुरू होने से पहले पश्चिम बंगाल ने कोरोना से मृत और संक्रमित लोगों का नया रिकार्ड बनाया है.

    बीते चौबीस घंटों के दौरान राज्य में 27 लोगों की मौत हो गई और पहली बार नए मामले एक हज़ार की सीमा पार करते हुए 1008 तक पहुंच गए. राज्य में मृतकों की संख्या बढ़ कर 854 और संक्रमितों की क़रीब 26 हज़ार हो गई है.

    इससे पहले बुधवार को 986 नए मरीज़ सामने आए थे. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई.

    इस बीच, शाम पांच बजे से कोलकाता के 25 कंटेनमेंट ज़ोन समेत ऐसे तमाम इलाक़ों में सख़्ती से लॉकडाउन लागू किया गया है. उत्तर 24-परगना ज़िले में सबसे ज़्यादा 95 कंटेनमेंट ज़ोन हैं.

    कोरोना की परिस्थिति बिगड़ने की वजह से सरकार ने ज़िले के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी तपन कुमार साहा का तबादला कर दिया. इस बीच, विपक्षी दलों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर लॉकडाउन के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए कहा है कि बंगाल में कभी गंभीरता से लॉकडाउन लागू ही नहीं किया गया.

    सरकार ने इस बार पुलिस और प्रशासन को कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन में सख़्ती बरतने का निर्देश दिया है. उन तमाम इलाकों में आवाजाही के सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं और किसी को भी घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है.

    बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने आरोप लगाया, “मुख्यमंत्री खुद ही लॉकडाउन का उल्लंघन करती रही हैं. राज्य में मनमाने तरीके से लॉकडाउन और अनलॉक होता रहा है. यही वजह है कि नए मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं.”

    सीपीएम नेता सुजन चक्रवर्ती ने भी बिना किसी ठोस रणनीति के तमाम इलाक़ों को अनलॉक करने का आरोप लगाया है.

  5. Video content

    Video caption: कोरोना की वैक्सीन के बारे में क्या बोले पीएम मोदी?

    भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्लोबल वीक में उम्मीद जताई है कि कोरोना वैक्सीन बनाने और उसके उत्पादन में भारतीय कंपनियों की भूमिका अहम होगी.

  6. ब्रेकिंग न्यूज़डोनाल्ड ट्रंप की वजह से लाखों लोग का भविष्य अनिश्चित: जो बाइडन

    जोए बाइडेन

    अमरीकी राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन ने कोरोना वायरस संक्रमण के तीस लाख के पार पहुंचने पर वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना की है.

    उन्होंने कहा, जब दूसरे देश अपनी अर्थव्यवस्था को फिर से खोल रहे हैं, उनके नागरिक काम और कारोबार की दुनिया में लौट रहे हैं तब अमरीका में फिर से लॉकडाउन की स्थिति है. डोनाल्ड ट्रंप की नाकामियों के चलते लाखों लोगों के सामने अनिश्चित भविष्य खड़ा है.

    मंगलवार को अमरीका में एक दिन में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 60,000 मामले सामने आए थे.

    डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि अमरीका में सबसे ज़्यादा मामले इसलिए सामने आ रहे हैं क्योंकि अमरीका सबसे ज़्यादा टेस्टिंग कर रहा है. इसके बाद उन्होंने यह भी कहा है कि कोरोना को लेकर अमरीका अच्छी स्थिति में है.

    जो बाइडन कोविड-19 के असर से अमरीका के उबरने के लिए 700 अरब डॉलर की इकॉनमी योजना का खाका पेश करने वाले हैं.

  7. बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर' यूट्यूब पर भी

    सुनिए संदीप सोनी से…

    View more on youtube
  8. ब्रेकिंग न्यूज़एशिया कप क्रिकेट का आयोजन जून, 2021 तक टला

    एशियाई क्रिकेट परिषद ने कोविड-19 संक्रमण के चलते एशिया कप के आयोजन को जून, 2021 तक टाल दिया है.

    इस टूर्नामेंट के रद्द होने की जानकारी बुधवार को ही भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली सार्वजनिक कर चुके थे.

    एशियाई क्रिकेट परिषद की कार्यकारी समिति की बैठक में यह फ़ैसला लिया गया. इस बैठक में जून, 2012 के आसपास एशिया कप आयोजन कराने की कोशिशों पर भी सहमति जताई गई है.

    View more on twitter
  9. ब्रेकिंग न्यूज़कोविड-19 के लिए दुनिया ने कितनी की तैयारी, WHO का रिव्यू पैनल देखेगा

    डब्ल्यूएचओ

    विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोविड-19 संक्रमण को लेकर दुनिया भर के देशों के रिस्पांस की समीक्षा के लिए पैनल का गठन किया है.

    विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस एडहनॉम गिब्रयेसॉस ने जिनेवा में कहा कि रिव्यू पैनल की अध्यक्षता न्यूज़ीलैंड की प्रधानमंत्री हेलन क्लार्क और लाइबेरिया के राष्ट्रपति एलन जॉनसॉन सरलीफ़ करेंगे. इसे इंडिपेंडेंट पैनल फ़ॉर पैनेडिमिक प्रीपेयर्डनेसे एंड रिस्पांस कहा जाएगा.

    डॉ. ट्रेडोस ने कहा कि मौजूदा समय में दुनिय को आपसी सहयोग बढ़ाने की ज़रूरत है ताकि हम लोग मिलकर लाखों लोगों की ज़िंदगी बचा सकें और इस महामारी पर अंकुश लगा पाएं.

    कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन दबाव में हैं क्योंकि अमरीका लगातार डब्ल्यूएचओ पर आरोप लगाता रहा है कि संगठन ने समय रहते यानी चीन में संक्रमण फैलते वक्त उचित भूमिका अदा नहीं की. अमरीका ने डब्ल्यूओ पर चीन का पक्ष लेने का आरोप भी लगाया है.

    डब्ल्यूएचओ ने रिव्यू पैनल के गठन की घोषणा मई महीने में की थी. यह पैनल महामारी को लेकर ना केवल डब्ल्यूएचओ की तैयारियों का जायज़ा लेगा बल्कि अलग अलग देशों की कोशिशों का भी आकलन करेगा.

    इस सप्ताह की शुरुआत में अमरीका ने आधिकारिक तौर पर डब्ल्यूएचओ से अलग होने की जानकारी संयुक्त राष्ट्र को दी है.

  10. ब्रेकिंग न्यूज़कोरोना से ईरान में एक दिन में सबसे ज़्यादा मौतें

    ईरान

    ईरान में कोविड-19 से एक दिन में सबसे ज़्यादा मौतों गुरुवार को हुई हैं. ईरानी स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक गुरुवार को कोविड-19 से 221 लोगों की मौत हुई है.

    ईरान में फरवरी से कोरोना संक्रमण का असर दिखने लगा था, इसके बाद यह पहला मौका है जब एक दिन में इतने लोगों की मौत हुई है.

    ईरान में अब तक कोविड-19 से 12,305 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि गुरुवार को कोविड-19 के 2,079 नए मामले सामने आए हैं, जबकि पूरे देश में अब तक दो लाख 50 हज़ार से ज़्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं.

    ईरान के 31 प्रांतों में से नौ प्रांत फ़िलहाल रेड ज़ोन में हैं, जबकि तेहरान सहित 10 प्रांत यलो ज़ोन में हैं.

    तेहरान में कोविड-19 टास्क फोर्स के प्रमुख अलीरेज़ा ज़ाली ने बताया कि बीते दस दिनों से तेहरान में कोरोना संक्रमण और इसके चलते होने वाली मौतों की संख्या लगातार बढ़ रही है.

    अप्रैल के बाद ईरानी सरकार कारोबारी गतिविधियां शुरू करने पर ज़ोर दे रही हैं क्योंकि अमरीकी पांबदियों के चलते उनकी अर्थव्यवस्था चरमरा रही है.

  11. मध्य प्रदेश में अब हर रविवार को लॉकडाउन लागू रहेगा

    इंदौर

    शुरैह नियाज़ी, भोपाल से

    मध्यप्रदेश सरकार ने अब हर रविवार को प्रदेश में लॉकडाउन का फ़ैसला लिया है. यह फ़ैसला प्रदेश में तेज़ी से बढ़ रहे संक्रमण की वजह से लिया गया है.

    वहीं सरकार ने भोपाल के साथ ही सभी ज़िलों के कलेक्टरों को एडवाइज़री जारी की है ताकि ज़रुरत पड़ने पर वह सीमाएं सील कर सकते है.

    बुधवार को प्रदेश में एक दिन में 409 नये केस आए हैं. बीते तीन दिन में प्रदेश में 1106 संक्रमित मरीज़ पाये गए हैं. इंदौर में कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा 5000 हज़ार के पार हो गया है.

    वहीं भोपाल में 44 नए मरीज़ मिले हैं. यह एक हफ्ते में पहला मौका है जब संक्रमितों की संख्या 50 से नीचे गई है.

  12. ब्रेकिंग न्यूज़भारतीय वैक्सीनों का एनिमल ट्रायल पूरा- स्वास्थ्य मंत्रालय

    कोरोना वैक्सीन

    भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने भारत में कोविड-19 की स्थिति के बारे में गुरुवार को 20 दिन के अंतराल पर मीडिया को संबोधित किया.

    इस प्रेस कांफ्रेंस में स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण मंत्रालय के ऑफ़िसर ऑन स्पेशल ड्यूटी राजेश भूषण ने बताया कि कोविड-19 के लिए भारत में दो वैक्सीन पर काम चल रहा है.

    राजेश भूषण के मुताबिक इंडियन काउंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च के साथ मिलकर भारत बायोटैक इंटरनेशनल लिमिटेड और कैडिला हेल्थ केयर इन दो स्वदेशी वैक्सीन को बना रही हैं जिनका एनिमल ट्रायल पूरा कर लिया गया है. अब इनके ह्यूमन ट्रायल की तैयारी की जा रही है.

    पिछले दिनों यह उम्मीद भी जताई जा रही थी कि भारत 15 अगस्त को कोरोना की वैक्सीन लाँच कर सकता है, हालांकि विशेषज्ञों ने उस दावे पर संदेह जताया है.

    दुनिया भर में इस वक्त कोविड- 19 वैक्सीन के लिए सौ से अधिक जगहों पर रिसर्च किए जा रहे हैं.

    View more on twitter
    View more on twitter
  13. ब्रेकिंग न्यूज़भारत सरकार का दावा - प्रति दस लाख आबादी पर सबसे कम मौतें

    भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक कोरोना से पांच सबसे ज़्यादा प्रभावित देशों में भारत में प्रति दस लाख की जनसंख्या पर संक्रमण के सबसे कम मामले 538 हैं और मौतों की संख्या केवल 15 हैं. जबकि संक्रमण का वैश्विक औसत 1,453 है और मौतों का औसत 68.7 है.

    हालांकि भारत में कोरोना का टेस्ट भी कम हुआ है. बीते सप्ताह भारत में कोरोना टेस्ट का आंकड़ा एक करोड़ के पार पहुंचा था. हालांकि गुरुवार की प्रेस कांफ्रेंस में इंडियन काउंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च की सीनियर साइंटिस्ट निवेदिता गुप्ता ने बताया कि भारत में कोरोना टेस्ट के मामलों में वृद्धि हुई है और अब देश भर में रोज़ाना दो लाख 60 हज़ार टेस्ट हो रहे हैं.

    निवेदिता गुप्ता के मुताबिक आने वाले दिनों में एंटीजन टेस्ट तकनीक के इस्तेमाल से और ज़्यादा टेस्ट किए जा सकेंगे.

    वैसे भारत की आबादी 130 करोड़ से ज़्यादा है. यहां अब तक साढ़े सात लाख से ज़्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं जबकि मरने वाले लोगों की संख्या 21 हज़ार के पार हो चुकी है.

    View more on twitter
    View more on twitter
    View more on twitter
  14. मैक्सिको-अर्जेंटीना में बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड् संक्रमण

    लैटिन अमरीका

    लैटिन अमरीकी देशों में कोरोना वायरस संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. मैक्सिको और अर्जेंटीना में बुधवार को रिकॉर्ड संक्रमण के मामले सामने आए हैं.

    मैक्सिको के स्वास्थ्यकर्मियों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश के अंदर 6,995 मामले सामने आए हैं जबकि अर्जेंटीना में इसी दौरान 3,604 नए मामले देखने को मिला है.

    मैक्सिको में मामले लगातार बढ़ने के बाद भी वहां के स्वास्थ्य मंत्री ह्यूगो लोपाज गाटेल ने कहा कि देश में संक्रमण कम हो रहा है.

  15. ब्रेकिंग न्यूज़यूनिवर्सिटी के अंतिम साल की परीक्षाएं सितंबर तक कराने की गाइडलाइंस

    यूजीसी के सचिव प्रोफ़ेसर रजनीश जैन ने कहा कि कोरोना संकट के चलते जुलाई में अंतिम साल के छात्रों की परीक्षा कराना संभव नहीं है, इसलिए इन परीक्षाओं को 30 सितंबर तक कराने की गाइडलाइंस जारी की गई हैं.

    उन्होंने यह भी बताया अगर अंतिम साल के छात्रों की परीक्षा का आयोजन नहीं कराया गया तो उनकी डिग्री की वैधता पर सवाल उठेंगे.

    View more on twitter
  16. ब्रेकिंग न्यूज़पीएम मोदी ने जताई उम्मीद: कोरोना की दवाई बनाने में भारत की अहम भूमिका होगी

    भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्लोबल वीक में उम्मीद जताई है कि कोरोना की दवाई बनाने और उसके उत्पादन में भारतीय कंपनियों की भूमिका अहम होगी.

    नरेंद्र मोदी ने इंडिया ग्लोबल वीक 2020 के उद्घाटन भाषण में यह उम्मीद जताई है. अपने संबोधन में उन्होंने यह भी कहा कि भारत का ध्यान कोरोना संक्रमण से लड़ने के साथ साथ अर्थव्यवस्था के स्वास्थ्य पर भी है.

    View more on twitter
    View more on twitter
  17. ब्रेकिंग न्यूज़टोक्यो में एक दिन में रिकॉर्ड संक्रमण, लेकिन जापान में इमर्जेंसी की स्थिति नहीं

    वाय सुगा

    जापान के शीर्ष सरकारी प्रवक्ता ने देश में फिर से इमर्जेंसी लागू होने की आशंका से इनकार किया है.

    हालांकि गुरुवार को जापान की राजधानी टोक्यो में कोरोना संक्रमण के एक दिन में रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं. जापान के चीफ़ कैबिनेट सेक्रेटरी योसीहिदे सुगा ने जापान की स्थानीय मीडिया से बताया है कि गुरुवार में कोरोना संक्रमण के 224 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से 80 प्रतिशत मामलों में संक्रिमत लोगों की उम्र 30 साल से कम है.

    सुगा ने ये भी बताया कि सरकार संक्रमण के बढ़ते मामलों पर नज़र रख रही है लेकिन इमर्जेंसी जैसी स्थिति नहीं है.

    टोक्यो और ओसाका जैसे शहरों में कोरोना संक्रमण के तेजी से फैलने के बाद अप्रैल महीने में जापान में इमर्जेंसी घोषित कर दी गई थी, जिसे मई महीने में हटा लिया गया था.

    इसके बाद भी देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति बहुत ज़्यादा नहीं बिगड़ी. जापान में अब तक कोरोना के कुल 20,100 मामले आए हैं जबकि 980 लोगों की मौत हुई है.

  18. मेलबर्न में लॉकडाउन के चलते सन्नाटा

    मेलबर्न

    ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सबसे बड़े शहर मेलबर्न में लॉकडाउन के बाद सन्नाटे की स्थिति देखने को मिल रही है.

    सड़कों पर काफ़ी कम लोग दिख रहे हैं. कॉफ़ी दुकानों पर लोग सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए खड़े हो रहे हैं. जबकि रेस्टोरेंटों से आप खाना पैक करा सकते हैं.

    हालांकि अभी यह तय नहीं है कि स्कूल कब खोले जाएंगे या नहीं. मेलबर्न में 12 जगहों को हॉटस्पॉट के तौर पर चिन्हित किया गया है.

  19. वायरस नहीं भुखमरी से जाएंगी ज़्यादा जानें - ऑक्सफ़ैम

    कोरोना

    चैरिटी संस्था ऑक्सफ़ैम ने चेतावनी दी है कि इस साल के अंत कर कोविड-19 से जुड़ी भुखमरी के कारण हर दिन 12 हज़ार लोगों की जान जा सकती है.

    ये आँकड़ा शायद हर दिन बीमारी से मरने वालों की संख्या से ज़्यादा होगा.

    ऑक्सफ़ैम का कहना है कि भुखमरी बढ़ने की कई वजहें हैं जिनमें बड़ी संख्या में बेरोज़गारी, लॉ़कडाउन के कारण खाद्यान्न उत्पादकों की परेशानी और सहायता देने में परेशानियाँ शामिल हैं.

    अपनी रिपोर्ट में ऑक्सफ़ैम ने भुखमरी के जिन हॉटस्पॉट्स का ज़िक्र किया है, वे हैं- डीआर कांगो, अफ़ग़ानिस्तान, वेनेज़ुएला, पश्चिमी अफ़्रीकी साहेल, इथियोपिया, दक्षिणी सूडान, सीरिया, सूडान और हेती.