scorecardresearch
 

राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमला, कहा- हर किसी को खरीदा नहीं जा सकता

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जो सच के लिए लड़ते हैं, उनकी कोई कीमत नहीं होती और उन्हें धमकाया नहीं जा सकता है.

Advertisement
X
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)

  • राहुल गांधी ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर साधा निशाना
  • 'सच के लिए लड़ने वालों को धमकाया नहीं जा सकता'

मोदी सरकार ने गांधी परिवार से जुड़े तीन ट्रस्‍टों की जांच के लिए एक समिति गठित की है. सरकार के इस कदम के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आक्रामक हो गए हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जो सच के लिए लड़ते हैं, उनकी कोई कीमत नहीं होती और उन्हें धमकाया नहीं जा सकता है.

राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि मिस्टर मोदी मानते हैं कि दुनिया उनके जैसी है, उन्हें लगता है कि हर किसी की कोई कीमत है या उसे धमकाया जा सकता है. वह कभी नहीं समझेंगे कि जो सच के लिए लड़ते हैं, उनकी कोई कीमत नहीं होती और उन्हें धमकाया नहीं जा सकता है.

क्या है पूरा मामला

Advertisement

दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्रालय गांधी परिवार से जुड़े तीन ट्रस्टों में कथित वित्तीय गड़बड़ियों को लेकर जांच करेगा. गृह मंत्रालय ने इसके लिए एक अंतर-मंत्रालयी समिति बनाई है, जो कि राजीव गांधी फाउंडेशन, राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट और इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्रस्ट की जांच करने का काम करेगी. जांच का नेतृत्व ईडी के एक स्पेशल डायरेक्टर करेंगे. इस बात का पता लगाया जाएगा कि गांधी परिवार से जुड़े दोनों ट्रस्टों ने नियमों का उल्लंघन तो नहीं किया.

ये भी पढ़ें- विकास दुबे के 'मुखबिर' पर एक्शन, चौबेपुर थाने का पूर्व एसओ विनय तिवारी गिरफ्तार

भारत और चीन के बीच जारी विवाद के बीच जब कांग्रेस पार्टी ने केंद्र की मोदी सरकार को लगातार घेरने में जुटी थी. ऐसे में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की ओर से आरोप लगाया गया कि राजीव गांधी फाउंडेशन को चीन से फंडिंग मिलती थी.

ये भी पढ़ें- जानें गांधी परिवार से जुड़े तीन ट्रस्टों का काम, जिनकी फंडिंग की जांच करेगा गृह मंत्रालय

इतना ही नहीं नड्डा ने कहा था कि मनमोहन सिंह ने वित्त मंत्री रहते 1991 के बजट में फाउंडेशन को 100 करोड़ रुपए दिए थे. हालांकि, कांग्रेस ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि बीजेपी चीन से जारी सीमा विवाद के मुद्दे से ध्यान हटाने के लिए इस तरह के आरोप लगा रही है.

Advertisement
Advertisement