Got a TV Licence?

You need one to watch live TV on any channel or device, and BBC programmes on iPlayer. It’s the law.

Find out more
I don’t have a TV Licence.

लाइव रिपोर्टिंग

time_stated_uk

  1. विटमिन डी

    कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने में विटामिन डी की क्या भूमिका है इसे लेकर एक स्टडी हुई है. आप भी जानिए कि कोरोना महामारी के दौर में विटामिन डी ज़रूरी क्यों है?

    और पढ़ें
    next
  2. वैक्सीन

    कोरोना वायरस की पहली वैक्सीन को लेकर बहुत बड़ा दावा किया गया है. ये वैक्सीन दुनिया की बड़ी दवा कंपनी फ़ाइज़र और बायोनटैक ने बनाई है. इसे छह देशों के हज़ारों लोगों पर टेस्ट किया जा चुका है.

    और पढ़ें
    next
  3. जेम्स गैलहर

    स्वास्थ्य एवं विज्ञान संवाददाता

    कोरोना वायरस

    दुनिया भर में कई सारे रिसर्च सेंटर्स ऐसे हैं जो कोरोना से ठीक हो चुके मरीज़ों के ख़ून का इस्तेमाल इलाज में कर रहे हैं.

    और पढ़ें
    next
  4. Post update

    इस लाइव पेज के साथ बने रहने के लिए बीबीसी हिन्दी के सभी पाठकों और दर्शकों को शुक्रिया. अब यह लाइव पेज यहीं समाप्त हो रहा है. कोरोना वायरस की महामारी से जुड़े देश-दुनिया के आगे के सभी ज़रूरी और बड़े अपडेट्स देखने के लिए यहां क्लिक करें.

  5. ब्रेकिंग न्यूज़कोरोना: अभी नहीं कर पाएंगे ताजमहल का दीदार

    समीरात्मज मिश्र, बीबीसी हिंदी के लिए

    सोमवार यानी छह जुलाई से देश भर के स्मारक और ऐतिहासिक स्थल खोले जाने हैं, लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए आगरा में ताजमहल और दूसरे स्मारक अभी नहीं खोले जाएंगे. ताजमहल पिछले 17 मार्च से बंद है.

    आगरा के ज़िलाधिकारी प्रभुनाथ सिंह ने पुरातत्व विभाग के साथ हुई बैठक में यह फ़ैसला लिया और इस संबंध में रविवार देर शाम आदेश पारित किया.

    डीएम ने कहा कि आगरा में कोरोना की मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए ताजमहल, आगरा किला, सिकंदरा, फ़तेहपुर सीकरी जैसे सभी संरक्षित स्मारकों को 'बफ़र ज़ोन' मानते हुए अग्रिम आदेशों तक फिलहाल न खोले जाने का निर्णय लिया गया है.

    डीएम प्रभुनाथ सिंह ने कहा कि कोरोना का ख़तरा अभी टला नहीं है और स्थिति को देखते हुए ही आगे का निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि सोमवार से कोई धार्मिक स्थल भी दर्शानार्थियों के लिए नहीं खुलेगा.

    केंद्र सरकार ने अनलॉक 2.0 के दौरान देश भर में सभी स्‍मारक खोलने के आदेश दिए हैं, लेकिन इसका अंतिम फ़ैसला राज्‍य सरकारों पर छोड़ा है.

    यूपी में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस तरह के कई अहम फ़ैसले लेने की ज़िम्मेदारी ज़िलाधिकारियों को दे रखी है.

    आगरा में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है. यहां अब तक 1282 लोग कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं जबकि 90 लोगों की अब तक संक्रमण से मौत हो चुकी है.

    डीएम के आदेश के बाद ताजनगारी के क़रीब चार हज़ार गाइडों में मायूसी छा गई क्योंकि उन्हें उम्मीद थी कि छह जुलाई को ताजमहल खुलेगा और पर्यटकों का दोबारा आना शुरू हो जाएगा.

    ताजमहल
    Image caption: ताजमहल
  6. ब्रिटेन: कोरोना योद्धाओं के लिए तालियां

    ब्रिटेन में नेशनल हेल्थ सर्विस (एनएचएस) की 72वीं सालगिरह पर आम और ख़ास लोगों ने तालियां बजाकर स्वास्थ्यकर्मियों के प्रति आभार व्यक्त किया.

    एनएचएस ने अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट करके सबका शुक्रिया अदा किया.

    प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा, “ये उन सभी स्वास्थ्यकर्मियों को शुक्रिया कहने का मौका है, जिन्होंने वैश्विक महामारी के इस दौर में हमारी ज़िंदगियां बचाने के लिए दिन-रात बिना थके मेहनत की.”

    कोरोना योद्धाओं का शुक्रिया
    बोरिस जॉनसन
    ब्रितानी प्रधानमंत्री अपनी मंगेतर के साथ
    Image caption: ब्रितानी प्रधानमंत्री अपनी मंगेतर के साथ, स्वास्थकर्मियों के लिए तालियां बजाते हुए.
    View more on twitter
  7. इंडिया राउंड अप: पिछले 24 घंटों में भारत का हाल

    • पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण मामलों में रिकॉर्ड बढ़त देखी गई. राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार रविवार को यहां कोविड-19 संक्रमण के 895 नए मामले सामने आए और 21 लोगों की मौतें हुईं.
    • गोवा में कोविड के 77 नए मामलों के साथ संक्रमण मामलों की कुल संख्या 1,761 पर पहुंच गई है. इनमें सक्रिय मामले 818 हैं. संक्रमण की वजह से सात अन्य लोगों की मौत हो गई है.
    • हरियाणा में संक्रमण के 457 नए मामले. कुल मामलों की संख्या अब 17,005 है, जिनमें से 3,796 सक्रिय मामले हैं. रविवार को संक्रमण के शिकार पांच अन्य लोगों की मौत हो गई.
    • छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 46 नए मामलों के साथ कुल मामले अब 3,207 हो गई है, जिनमें 615 मामले सक्रिय हैं.
    • पूर्वोत्तर के राज्यों में भी कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेज़ी दर्ज की गई. संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र असम के डिमा हासाओ ज़िले में सोमवार से दो हफ़्ते के लिए संपूर्ण लॉकडाउन लगाया जाएगा.
    • नगालैंड में कोविड के 28 नए मामले सामने आने के बाद यहां अब संक्रमण के कुल मामले 590 हो गए हैं, जिनमें से 359 मामले सक्रिय हैं. वहीं, मेघालय में रविवार को संक्रमण के तीन नए मामले देखे गए. राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या अब 72 है, जिनमें से 28 मामले सक्रिय हैं.
    कोरोना संक्रमण
    Image caption: सांकेतिक तस्वीर
  8. ‘शराब के नशे में लोग सामाजिक दूरी का पालन नहीं कर सकते’

    लोग

    इंग्लैंड में बार और पब को खोले जाने की अनुमति दिए जाने के बाद शनिवार को पुलिस फ़ेडरेशन के प्रमुख ने कहा कि यह एकदम साफ़है कि शराब पिए लोग सामाजिक दूरी का पालन करने में असमर्थ हैं.

    इंग्लैंड में तीन महीने के लॉकडाउन के बाद जब बार खोले गए तो मंत्रियों ने अनुरोध किया था कि लोग अतिरिक्त सावधानी बरतें.

    हालांकि पुलिस ने अधिकतर लोगों को रात का आनंद लेने पर ज़िम्मेदारी भरा व्यवहार दिखाने के लिए धन्यवाद किया है.

    लंदन के सोहो इलाक़े में रविवार की सुबह सड़कें एकदम भरी हुई थीं.

    मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने कहा है कि अधिकारियों की सलाह पर भीड़ के कारण ‘काफ़ी कम संख्या’में जगहें जल्दी बंद हो गई थीं लेकिन सुरक्षाबलों को राजधानी में किसी ख़ास समस्या का सामना नहीं करना पड़ा.

  9. कोविड-19 कैसे आपके दिमाग़ को नुकसान पहुँचा सकता है?

    कोविड-19

    डॉक्टर जूली हेल्म्स की इंटेसिव केयर यूनिट (आईसीयू) में मार्च 2020 की शुरुआत में उंगलियों पर गिनने लायक मरीज़ भर्ती थे, लेकिन कुछ ही दिनों में उनका आईसीयू वार्ड कोविड-19 के मरीज़ों से भर गया.

    मगर डॉक्टर जूली की चिंता इन मरीज़ों में साँस की तकलीफ़ नहीं, बल्कि कुछ और थी.

    डॉक्टर जूली उत्तरी फ़्रांस में स्थित स्ट्रासबर्ग विश्वविद्यालय के अस्पताल में काम करती हैं.

    वो कहती हैं, "मरीज़ बेहद उत्तेजित थे. कई को न्यूरोलॉजिकल समस्याएं थीं. मुख्य रूप से भ्रम और प्रलाप जैसी दिक्कतें. यह पूरी तरह से असामान्य और डरावना था, ख़ासकर इसलिए क्योंकि हमारे द्वारा जिनका इलाज किया गया, उनमें बहुत से लोग काफ़ी युवा थे. वे 30 से 49 वर्ष के बीच थे और कुछ तो सिर्फ़ 18 साल के थे."

    डॉक्टर जूली और उनके सहयोगियों ने अपने यहाँ भर्ती हुए कोविड-19 के मरीज़ों पर एक छोटा अध्ययन किया था जिसे अब ब्रिटेन के एक मेडिकल जर्नल में प्रकाशित किया गया है और इसमें कोविड-19 के रोगियों में दिखने वाले न्यूरोलॉजिकल लक्षणों को दर्ज किया गया है.

    क्लिक कर पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

  10. केरल के मंत्री ने कहा, तिरुवनंतपुरम ज्वालामुखी पर बैठा है

    View more on twitter

    केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र पर्यटन मंत्री कडकंपल्ली सुरेंद्रन ने कहा है, “हम ज्वालामुखी पर बैठे हैं.”

    उन्होंने कहा, "अब अचानक नए मामलों के आने के बाद तिरुवनंतपुरम में स्थिति उलझी है."

    राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलजा ने रविवार को बताया कि एक दिन में केरल 225 नए कोविड-19 मामलों का पता चला है.

    केरल में इस समय 2,228 एक्टिव मामले हैं जबकि 3,174 मरीज़ पूरी तरह ठीक हो चुके हैं.

  11. महाराष्ट्र में एक दिन में संक्रमण के 6,555 नए मामले

    स्वास्थ्यकर्मी

    कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में रविवार को संक्रमण के 6,555 नए मामलों का पता चला है. इसके अलावा आज राज्य में कोविड-19 के कारण 151 लोगों की मौत हुई है.

    महाराष्ट्र में कुल संक्रमित मरीज़ों की संख्या का आंकड़ा 2,06,619 हो चुका है जबकि मरने वालों का आंकड़ा 8,822 हो चुका है. राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 86,040 है.

    उत्तर भारत का रुख़ करें तो देश के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में आज 1,155 नए मामलों का पता चला वहीं 12 लोगों की मौत हुई है.

    उत्तर प्रदेश में कुल मौतों की संख्या 785 है जबकि अभी 8,161 एक्टिव मामले हैं.

  12. केरल में कोविड-19 के सुरक्षा दिशानिर्देश 1 साल के लिए लागू

    पुरुष

    केरल सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनज़र राज्य में सुरक्षा दिशानिर्देश पूरे एक साल तक लागू करने का फ़ैसला किया है. इसके तहत अब से एक साल तक सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनना या मुंह ढंकना अनिवार्य होगा.

    इन निर्देशों का उल्लंघन करने पर 10,000 तक का जुर्माना या दो साल तक की जेल भी हो सकती है.

    आइये जानते हैं कि और किन-किन चीज़ों को करने पर छूट होगी और किस पर प्रतिबंध...

    • काम की जगहों पर भी मास्क पहनना होगा और 6 फ़ीट की दूरी का पालन करना होगा.
    • शादी समारोह में 50 लोगों और अंतिम संस्कार में सिर्फ़ 20 लोगों के शामिल होने की छूट दी गई है.
    • किसी भी प्रकार के धरना प्रदर्शन, मार्च आदि के लिए पहले लिखित अनुमति लेनी होगी जिसमें 10 से अधिक लोग शामिल नहीं हो सकेंगे.
    • किसी भी दुकान और दूसरे व्यापारिक प्रतिष्ठानों में 25 से अधिक लोग नहीं जा सकेंगे.
    • सभी दुकान या व्यापारिक प्रतिष्ठानों के मालिकों को सैनिटाइज़र उपलब्ध कराने होंगे ताकि ग्राहक हाथ धोकर ही अंदर आएं.
    • सार्वजनिक जगहों पर थूकने पर प्रतिबंध होगा.
  13. ब्रेकिंग न्यूज़स्वदेशी वैक्सीन के इंसानी ट्रायल को मिली अनुमति, सरकार ने कहा ‘कोरोना के अंत की शुरुआत’

    वैक्सीन

    कोरोना वायरस के लिए स्वेदशी वैक्सीन Covaxin और ZyCov-D को ह्युमन क्लीनिकल ट्रायल की अनुमति दिए जाने के बाद सरकार ने कहा है कि यह ‘कोरोना के अंत की शुरुआत’ है.

    केंद्रीय विज्ञान एवं तकनीकी मंत्रालय ने अपने पत्र में कहा है कि पूरी दुनिया में 100 से अधिक वैक्सीन का परीक्षण चल रहा है और उनमें से सिर्फ़ 11 का इंसानी परीक्षण जारी है.

    मंत्रालय के पत्र में लिखा है, “ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ़ इंडिया से अनुमति मिलने के बाद वैक्सीन का इंसानी परीक्षण शुरू हो जाएगा जो एक अंत की शुरुआत है.”

    “कोविड-19 की वैक्सीन पर छह भारतीय कंपनियां काम कर रही हैं. पूरी दुनिया में 140 वैक्सीन में से 11 पर इंसानी परीक्षण हो रहा है जिसमें दो भारतीय वैक्सीन Covaxin और ZyCov-D भी है.”

    आमतौर पर किसी दवाई के परीक्षण के शुरुआती दो चरण सुरक्षा को लेकर होते हैं जबकि तीसरा चरण दवा के असर को लेकर होता है.

    हर चरण को पूरा होने में महीनों से लेकर सालों तक लग सकते हैं.

    मंत्रालय का यह पत्र ऐसे समय में आया है जब आईसीएमआर के वैक्सीन जारी करने की अंतिम तारीख़ 15 अगस्त तय करने पर विवाद हुआ था.

    हालांकि, आईसीएमआर ने अब साफ़ कर दिया है कि वैक्सीन वैश्विक नियमों के आधार पर ही बाज़ार में आएगी.

    भारत में जिन दो स्वदेशी वैक्सीन को लेकर इंसानी परीक्षण की अनुमति दी गई है, उनमें एक भारत बायोटेक की Covaxin और दूसरी ज़ाएडस कैडिला की ZyCov-D है.

    इनके पहले और दूसरे चरण के परीक्षण की अनुमति इस हफ़्ते मिली थी.

  14. दीपाली जगताप

    बीबीसी मराठी

    महिला

    क्या कोरोना वायरस से प्रत्येक व्यक्ति संक्रमित होगा? महाराष्ट्र कोविड टास्क फ़ोर्स के प्रमुख डॉ. संजय ओक से बीबीसी की ख़ास बातचीत.

    और पढ़ें
    next
  15. दिल्ली 1 लाख कोरोना मामलों के क़रीब, तमिलनाडु में 1.11 लाख मामले

    पुलिसकर्मी

    देश की राजधानी दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,244 नए मामलों का पता चला जिसके बाद कुल कोरोना मामलों की संख्या 99,444 हो चुकी है.

    इसके साथ ही बीते 24 घंटों में दिल्ली में कोविड-19 के कारण 63 लोगों की जान गई है जिसके बाद मौत का आंकड़ा 3,067 हो चुका है.

    दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 1 लाख के क़रीब ज़रूर हो गए हैं लेकिन अब तक 71,339 लोग इस बीमारी से ठीक भी हुए हैं.

    दिल्ली सरकार ने यह भी बताया कि बीते 24 घंटों में 9,873 आरटी-पीसीआर और 13,263 रैपिड एंटीजेन टेस्ट हुए हैं जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी में कुल टेस्ट की संख्या 6,43,504 हो चुकी है.

    वहीं दक्षिण भारत का रुख़ करें तो देश में दूसरा सबसे अधिक प्रभावित राज्य तमिलनाडु में आज 4,150 नए मामले सामने आए जबकि 60 लोगों की मौत हुई.

    राज्य में कुल संक्रमण के मामले 1.11 लाख से अधिक हो चुके हैं जबकि 1,510 लोगों की मौत हुई है.

  16. कोविड-19ः गुवाहाटी में औपचारिक रूप से महामारी की शुरुआत हो चुकी है बोले मंत्री हिंमत बिस्वा सरमा

    असम

    दिलीप कुमार शर्मा

    गुवाहाटी से, बीबीसी हिंदी के लिए

    असम के स्वास्थ्य मंत्री हिंमत बिस्वा सरमा ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा कि गुवाहाटी में औपचारिक रूप से महामारी की शुरुआत हो चुकी है.

    दरअसल, गुवाहाटी में अब तक कोरोना संक्रमित 2741 ऐसे मरीज सामने आए है जिनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री या सोर्स का कोई पता नहीं चल पाया है.

    कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए राज्य सरकार ने 28 जून से राजधानी गुवाहाटी में सामने कामरूप महानगर जिले में 14 दिनों के लिए संपूर्ण लॉकडाउन कर दिया है.

    स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार गुवाहाटी में कोरोना वायरस का सामुदायिक प्रसार शुरू हो गया है.

    उन्होंने कहा, "गुवाहाटी औपचारिक रूप से 10 दिन पहले महामारी में प्रवेश कर चुका है, और स्थिति यहां अधिक गंभीर होने जा रही है."

    गुवाहाटी में शनिवार को कोरोना पॉजिटिव के 782 मामले सामने आए था जबकि रविवार शाम 4 बजे तक 125 पॉजिटिव मामले दर्ज हुए है.

    इस बीच, गुवाहाटी में स्थिति को नियंत्रण करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना टेस्ट को बढ़ा दिया है.

    अब तक गुवाहाटी समेत कामरूप महानगर जिले में 81979 टेस्ट किए गए है. देश के पूर्वोत्तर राज्यों में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज़्यादा मामले असम में सामने आए हैं.

    यहां 5 जुलाई तक कोरोना मरीज़ों की संख्या 11001 तक पहुंच गई है.

    स्वास्थ्य विभाग की ताजा जानकारी के अनुसार 6743 मरीज अबतक ठीक हुए है, जबकि राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित 14 लोगों की मौत हुई है.

  17. सोमवार से चेन्नई में लॉकडाउन में राहत

    View more on twitter

    तमिलनाडु के चेन्नई सहित जिन ज़िलों में पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया था, वहां सोमवार से इन पाबंदियों में राहत दी जा रही है.

    शनिवार को मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने इस बात की घोषणा की कि छह जुलाई से चेन्नई के लॉकडाउन के राहत दी जा रही है.

    उन्होंने ये भी बताया कि शहर में किराने और सब्जियों की दुकानें 12 घंटों के लिए खुली रहेगी.

    इससे पहले राज्य सरकार ने 19 जून को चेन्नई के अलावा तमिलनाडु के तीन अन्य ज़िलों में 12 घंटे का सख्त लॉकडाउन लागू कर दिया था.

    View more on twitter

    दूसरी तरफ़ कर्नाटक के कलबुर्गी और हुबली ज़िले में रविवार को पूरी तरह लॉकडाउन रहा.

    कर्नाटक के इन इलाकों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र ये फ़ैसला लिया गया था.

    मंगलवार को कर्नाटक सरकार ने दो अगस्त तक के लिए प्रत्येक रविवार के लिए पूर्ण लॉकडाउन लागू करने का फ़ैसला किया था.

  18. कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए कोलकाता में बनेगा प्लाज्मा बैंक

    पश्चिम बंगाल

    प्रभाकर मणि तिवारी

    कोलकाता से, बीबीसी हिंदी के लिए

    पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या 21 हजार के पार पहुंच गई है. इस वायरस से अब तक 736 लोगों की मौत हो चुकी है.

    प्लाज्मा थेरेपी के जरिए कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए कोलकाता के एक निजी अस्पताल में प्लाज्मा बैंक बनाया जा रहा है.

    महानगर में सरकारी स्तर पर प्लाज्मा थेरेपी शुरू हो गई है. लेकिन किसी अस्पताल में प्लाज्मा बैंक बनाने का यह पहला मौका है.

    अस्पताल के चेयरमैन आलोक राय बताते हैं, "यह काम इसी सप्ताह पूरा हो जाएगा. उसके बाद इस तकनीक से इलाज शुरू कर दिया जाएगा."

    साढ़े तीन महीने बाद एहतियाती उपायों के साथ खुला मायापुर का इस्कॉन मंदिर
    Image caption: साढ़े तीन महीने बाद एहतियाती उपायों के साथ खुला मायापुर का इस्कॉन मंदिर

    दूसरी ओर, पश्चिम बंगाल में कोरोना के लगातार संक्रमण के बीच नदिया जिले में इस्कॉन के वैश्विक मुख्यालय मायापुर स्थित चंद्रोदय मंदिर के दरवाजे कई एहतियाती उपायों के साथ करीब साढ़े तीन महीने बाद रविवार को खोल दिए गए.

    इस्कॉन मायापुर के प्रवक्ता सुब्रत दास ने इसकी जानकारी दी. इस्कॉन के प्रवक्ता ने बताया, "मंदिर के दरवाजे सुबह नौ बजे खोले गए. दर्शनार्थियों के लिए प्रवेशद्वार पर सैनिटाइजिंग टनेल लगाया गया है. अब मंदिर रोजाना सुबह नौ से शाम सात बजे तक खुला रहेगा. दोपहर में इसे कुछ देर बंद रखा जाएगा. रविवार को दो सौ दर्शनार्थियों ने दर्शन किया. अगले सप्ताह यह संख्या बढ़ने की उम्मीद है."

    मायापुर प्रशासनिक कौंसिल के उपाध्यक्ष माधव गौरांग दास बताते हैं, "राज्य सरकार ने पहली जून से धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति दे दी थी. लेकिन दर्शनार्थियों की सुऱक्षा का ख्याल रखते हुए हमने तमाम एहतियाती उपाय करने के बाद मंदिर खोला है. इस्कॉन परिसर में आने वाले रोगों के लिए मास्क पहनान और सोशल डिस्टेंसिगं का पालन करना अनिवार्य होगा. पूरे परिसर को दिन में कई बार सैनिटाइज किया जा रहा है."

  19. प्लाज़्मा क्यों नहीं डोनेट कर सकतीं मां बन चुकीं महिलाएं

    मां बन चुकीं महिलाएं क्यों नहीं डोनेट कर सकतीं प्लाज़्मा

    कोरोना महामारी से निपटने के लिए हाल ही में दिल्ली में प्लाज़्मा बैंक शुरू किया गया है. प्लाज़्मा थेरेपी को कोरोना वायरस के मरीज़ों के इलाज़ के लिए मंज़ूरी दी गई थी. अब गंभीर हालत वाले मरीज़ों के इलाज में इसका इस्तेमाल भी हो रहा है.

    कोरोना के इलाज के लिए ये देश का पहला प्लाज़्मा बैंक है. यह बैंक इंस्टिट्यूट ऑफ लीवर एंड बिलियरी साइंस (आईएलबीसी) अस्पताल में बनाया गया है. उम्मीद की जा रही है कि प्लाज़्मा बैंक से मरीज़ों को प्लाज़्म मिलने में आसानी होगी.

    ऐसे में कोविड-19 के ठीक हो चुके मरीज़ों से प्लाज़्मा डोनेट करने की अपील भी की जा रही है. लेकिन, कोरोना वायरस का हर मरीज़ प्लाज़्मा डोनेट नहीं कर सकता. इसके लिए कुछ शर्तें रखी गई हैं.

    बताया गया है कि अपने जीवन में कभी भी मां बन चुकीं और वर्तमान में गर्भवती महिलाएं प्लाज़्मा डोनेट नहीं कर सकतीं.

    आईएलबीएस के निदेशक एके सरीन ने एक अंग्रेज़ी अख़बार हिंदुस्तान टाइम्स को दिए साक्षात्कार में बताया है कि मां बन चुकीं और गर्भवती महिलाओं से प्लाज़्मा नहीं लिया जा सकता. उनका प्लाज़्मा कोविड-19 के मरीज़ को और नुक़सान पहुंचा सकता है.

    प्लाज़्मा क्यों नहीं डोनेट कर सकतीं मां बन चुकीं महिलाएं

    मां बन चुकीं महिलाएं क्यों नहीं डोनेट कर सकतीं प्लाज़्मा

    कोरोना वायरस का हर मरीज़ प्लाज़्मा डोनेट नहीं कर सकता. इसके लिए कुछ शर्तें रखी गई हैं.

    और पढ़ें
    next
  20. क़तर में फंसे 300 भारतीयों की हुई घर वापसी

    क़तर

    कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण क़तर में फंसे 300 से अधिक भारतीय स्वदेश वापस लौट आए हैं. इन लोगों को लेकर पहला चार्टर्ड विमान शुक्रवार को नागपुर पहुंचा और दूसरा विमान शनिवार को मुंबई में उतरा.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ ये फ्लाइट्स भारत सरकार के वंदे भारत मिशन का हिस्सा नहीं थे. इनकी व्यवस्था दोहा स्थित भारतीय सांस्कृतिक केंद्र के प्रतिनिधियों ने किया था.

    दोहा स्थित इंडियन कल्चरल सेंटर के उपाध्यक्ष विनोद नायर ने बताया कि नागपुर पहुंचने वाली फ्लाइट में छत्तीसगढ़ के 86, मध्य प्रदेश के 34 और महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र के 52 लोग थे. इन्होंने किराये के तौर पर 24 हज़ार रुपये दिए थे. मुंबई पहुंचने वाले लोगों ने किराये के तौर पर 20 हज़ार रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से अदा किए.

    विनोद नायर ने बताया कि क़तर में बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं, जो घर वापस लौटना चाहते हैं. उन्होंने बताया, "हमने इंडिगो एयरलाइंस और भारतीय दूतावास से उनकी वापसी के बारे में बात की. क़तर में भारतीय सांस्कृतिक केंद्र के महाराष्ट्र मंडल से जुड़े लोगों ने उनके टिकट के रुपये इकट्ठा किए और यात्रा दस्तावेज़ों का प्रबंध किया."

    उन्होंने बताया कि 169 यात्रियों को लेकर एक और यात्री विमान सोमवार को गोवा पहुंचेगा.

    इस चार्टर्ड फ़्लाइट से नागपुर पहुंचने वाले एक यात्री मधुसूदन एकरे ने पीटीआई को बताया कि वे चार मार्च को बिज़नेस वीज़ा पर क़तर पहुंचे थे लेकिन लॉकडाउन के कारण वहीं फंस गए.

    उन्हें सोशल मीडिया से भारतीय सांस्कृतिक केंद्र की इस पहल के बारे में जानकारी मिली थी.

    View more on twitter