scorecardresearch
 

राहुल ने विदेशों में भारतीय नर्सों से कोरोना पर की चर्चा, कल वीडियो होगा जारी

इस बातचीत को राहुल गांधी के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देखा-सुना जा सकेगा. राहुल गांधी ने इससे जुड़ा एक वीडियो भी ट्वीट भी किया है.

Advertisement
X
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (फाइल फोटो)
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (फाइल फोटो)

  • राहुल गांधी ने इसका वीडियो जारी किया
  • कोरोना के फ्रंटलाइन वर्कर्स से बातचीत

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को 10 बजे दुनिया के अलग-अलग देशों में काम करने वाली नर्सों से बात करेंगे. नर्सों से राहुल गांधी की यह चर्चा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी. कोरोना वायरस के इस दौर में डॉक्टर्स, नर्स और मेडिकल स्टाफ ही फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स हैं. इन लोगों से बातचीत राहुल गांधी के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देखा-सुना जा सकेगा. राहुल गांधी ने इससे जुड़ा एक वीडियो भी ट्वीट भी किया है.

इससे पहले राहुल गांधी ने पूर्व अमेरिकी राजनयिक निकोलस बर्न्स से बातचीत की थी. दोनों के बीच कई मुद्दों पर बातचीत हुई जिनमें अमेरिका में हाल में हुई अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की मौत भी शामिल है. फ्लॉयड की मौत के बाद अमेरिका में कैसी परिस्थितियां पनपी हैं, दुनिया भविष्य में कैसा आकार लेने जा रही है, कोविड-19 के संकट का असर कितना गहरा है, भारत-अमेरिका संबंधों का भविष्य कैसा है, अमेरिका में बसे भारतीयों की इस संबंध में क्या भूमिका है और चीन के सामने लोकतांत्रिक देश अमेरिका और भारत के कैसे विचार हैं, इन मुद्दों पर विस्तार से बातचीत हुई.

Advertisement

बता दें, राहुल गांधी कोरोना संकट के बीच लगातार एक्सपर्ट्स से बात कर रहे हैं. जिसमें वे कोरोना वायरस की महामारी, लॉकडाउन और इससे अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले असर को लेकर चर्चा कर रहे हैं. अभी तक राहुल गांधी निकोलस बर्न्स, रघुराम राजन, अभिजीत बनर्जी के अलावा हार्वर्ड के प्रोफेसर समेत अन्य कई विशेषज्ञों से बात कर चुके हैं. इसमें बजाज ऑटो के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज का भी नाम शामिल है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ संवाद में राजीव बजाज ने लॉकडाउन और सरकारी प्रयासों पर खुलकर अपनी राय रखी और कहा कि वे सच बोलने से नहीं डरते. राहुल गांधी ने कहा कि क्या कारोबार के लिए डर का माहौल है? तो राजीव ने कहा कि उत्साह नहीं हो तो कोई भी निवेश नहीं करता.

Advertisement
Advertisement