Got a TV Licence?

You need one to watch live TV on any channel or device, and BBC programmes on iPlayer. It’s the law.

Find out more
I don’t have a TV Licence.

लाइव रिपोर्टिंग

time_stated_uk

  1. नीरज प्रियदर्शी

    पटना से बीबीसी हिंदी के लिए

    प्रतीकात्मक तस्वीर

    कोरोना दौर में पटना में हुई एक शादी इन दिनों सुर्ख़ियों में है. शादी पटना के पालीगंज में 15 जून को हुई थी.

    और पढ़ें
    next
  2. Post update

    इस लाइव पन्ने के साथ बने रहने के लिए बीबीसी हिंदी के सभी पाठकों और दर्शकों को शुक्रिया. अब यह लाइव पेज यहीं समाप्त हो रहा है. कोरोना वायरस महामारी से जुड़ी देश-दुनिया की आगे के सभी ज़रूरी और बड़े अपडेट्स देखने के लिए यहां क्लिक करें.

  3. अमरीका में हर रोज आ सकते हैं संक्रमण के एक लाख मामले

    डॉ. एंथनी फ़ाउची ने कहा है कि अमरीका में अब भी कोरोना वायरस की महामारी को पूरी तरह से नियंत्रित नहीं किया जा सका है.

    अमरीकी संसद को संबोधित करते हुए फ़ाउची ने कहा कहा कि अमरीका आने वाले समय में और अधिक मुसीबत में घिरने जा रहा है.

    उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना शुरू नहीं किया और मास्क पहनना शुरू नहीं किया तो अमरीका में हालात और ख़राब हो जाएंगे.

    मौजूदा समय में अमरीका में हर रोज़ संक्रमण के क़रीब 40 हज़ार मामले सामने आ रहे हैं.

    फ़ाउची ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर एहतियात नहीं बरती गई तो इसमें कोई संदेह नहीं है कि आने वाले समय में अमरीका में हर रोज़ एक लाख से अधिक मामले आएंगे.

  4. पीपीई किट्स के निर्यात पर लगी पाबंदी हटी

    भारत सरकार ने पीपीई किट्स के निर्यात पर लगी रोक हटाते हुए कुछ शर्तों के साथ हर महीने 50 लाख यूनिट्स निर्यात करने को दी मंज़ूरी.

    View more on twitter
  5. यूरोपीय संघ ने घोषित की 'सुरक्षित देशों' की सूची

    यूरोपीय संघ ने कोरोना महामारी के बीच सुरक्षित देशों की एक लिस्ट जारी की है. इन देशों के नागरिकों को यूरोपीय संघ के सदस्य देशों में आने की अनुमति होगी.

    ये देश हैं- ऑस्ट्रेलिया, अल्जीरिया, कनाडा, जॉर्जिया, जापान, मॉन्टेन्ग्रो, मोरक्को, न्यूज़ीलैंड, रवांडा, सर्बिया, दक्षिण कोरिया, थाइलैंड, ट्यूनिशिया और सर्बिया.

    यूरोपीय परिषद ने सिफ़ारिश की है कि एक जुलाई से इन देशों के नागरिकों के लिए बॉर्डर खोल दिए जाएं.

    पर्यटन स्थल
  6. पश्चिम बंगाल के स्कूली छात्र पढ़ेंगे कोरोना का पाठ

    पश्चिम बंगाल के स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल होगा कोरोना

    प्रभाकर मणि तिवारी

    कोलकाता से, बीबीसी हिंदी के लिए

    पश्चिम बंगाल शिक्षा बोर्ड से जुड़े स्कूलों में अगले शैक्षणिक सत्र यानी वर्ष 2021-22 से छात्रों को कोरोना के बारे में भी पढ़ाया जाएगा. इसका मकसद उन्हें इस जानलेवा वायरस के प्रति जागरूक करना है.

    शिक्षा विभाग पहली से दसवीं कक्षा तक की किताबों में कोरोना पर एक-एक अध्याय शामिल करने पर विचार कर रहा है. राज्य की पाठ्यक्रम समिति के अध्यक्ष अवीक मजुमदार ने सोमवार को इसकी जानकारी दी.

    पश्चिम बंगाल में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है और रविवार को एक दिन में रिकार्ड 624 नए मरीज सामने आए हैं. राज्य में करीब 18 हजार से लोग संक्रमित हैं जबकि 653 की मौत हो चुकी है.

    अवीक ने बताया कि शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने नई पीढ़ी को इस खतरनाक वायरस से आगाह करने की ज़रूरत पर ज़ोर दिया था. उसके बाद समिति अब इस मुद्दे पर गहन विचार-विमर्श कर रही है. इसके लिए विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों से भी सलाह ली जा रही है.

    मजुमदार बताते हैं, “जूनियर कक्षाओं में जहां एहतियाती सुरक्षा उपायों की जानकारी दी जाएगी वहीं ऊंची कक्षा के छात्रों को संक्रमण की प्रकृति औऱ इसके ख़तरों के बारे में आगाह किया जाएगा. विषयवस्तु तय करने से पहले शिक्षकों और शिक्षाविदों के अलावा डॉक्टरों, वायरलॉजिस्ट और महामारी निय़ंत्रण के क्षेत्र में काम करने वालों से भी सलाह ली जाएगी.”

    बच्चे
  7. ममता बनर्जी ने केंद्र पर लगाया भेदभाव का आरोप

    ममता बनर्जी
    Quote Message: मेरे राज्य के 60% लोगों को ही केंद्र से दिया जा रहा राशन मिल पा रहा है. ऐसा भेदभाव क्यों? मैं कहूंगी कि पूरे देश में 130 करोड़ लोगों को राशन मिलना चाहिए. from ममता बनर्जी मुख्यमंत्री, पश्चिम बंगाल
    ममता बनर्जीमुख्यमंत्री, पश्चिम बंगाल
  8. गुजरात में 620 नए मामले, 20 की मौत

    पिछले 24 घंटों में गुजरात में कोरोना के 620 नए मामले सामने आए हैं और 20 लोगों की जान गई है. गुजरात के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अब तक राज्य में 32,446 लोग संक्रमित पाए गए, 23,670 ठीक हुए और 1,848 की मौत हुई.

    View more on twitter
  9. अमरीका में सामने आए संक्रमण के रिकॉर्ड नए मामले

    अमरीका में हाल के दिनों में कोरोना वायरस के नए मामलों ने रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है. कम से कम 16 अमरीकी राज्यों ने लॉकडाउन हटाने की अपनी योजनाओं को रोक दिया है.

    संक्रमण में उछाल देखने के बाद टेक्सस और फ़्लोरिडा के बाद अब एरिजॉना ने भी लॉकडाउन सख़्त कर दिया है.

    एरिजॉना के गवर्नर ने बार, नाइटक्लब, जिम, सिनेमा और वॉटरपार्क 27 जुलाई तक बंद करने का आदेश दिया है. सोमवार को यहाँ 3,800 से ज़्यादा मामले सामने आए थे.

    अमरीका
  10. गृहमंत्री ने की कोविड-19 के हालात की समीक्षा

    आईसीएमआर के महानिदेशक डॉक्टर बलराम भार्गव, नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वी.के. पॉल और एम्स के निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया के साथ कोविड-19 पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बैठक ख़त्म हुई.

    अधिकारी
  11. महाराष्ट्र में कोरोना से अब तक 59 पुलिसकर्मियों की मौत

    महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा, "अब तक राज्य पुलिस के 4,861 कर्मी कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं. इनमें से 3,699 ठीक हो चुके हैं जबकि 59 की जान चली गई है."

    अनिल देशमुख
    Image caption: अनिल देशमुख (File Photo)
  12. जापान में कोरोना की संभावित वैक्सीन का इंसानों पर परीक्षण शुरू

    मेडिकल स्टार्टअप AnGes ने कहा है कि उसने कोरोना वायरस की संभावित वैक्सीन का इंसानों पर परीक्षण शुरू कर दिया है. जापान में इस तरह का यह पहला परीक्षण है.

    यह संभावित टीका डीएनए टेक्नॉलजी पर आधारित है जो मरीज़ों में प्रतिरोधक प्रतिक्रिया को शुरू करता और इसे बड़े पैमाने पर तैयार करना भी आसान है.

    कंपनी ने कहा है कि ओसाका सिटी यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में अगले साल 31 जुलाई तक ट्रायल जारी रहेंगे.

    इस बीच भारत में भी एक अन्य वैक्सीन का इंसानों पर परीक्षण शुरू हुआ है. WHO के अनुसार, दुनिया भर में इस समय 150 वैक्सीन पर काम चल रहा है.

    टीका
  13. पश्चिम बंगाल में जून 2021 तक ग़रीबों को फ़्री राशन

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "मैं ग़रीबों के लिए मुफ़्त राशन की व्यवस्था जून 2021 तक बढ़ा रही हूं."

    View more on twitter
  14. राहुल गांधी

    प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को देश के नाम संबोधन में कहा कि 80 करोड़ से ज़्यादा लोगों को नवंबर तक मुफ़्त अनाज दिया जाएगा, लेकिन चीन की कोई बात नहीं की.

    और पढ़ें
    next
  15. 20 करोड़ ग़रीब परिवारों को दिए 31 हज़ार करोड़: पीएम मोदी

    Quote Message: हमने पीएम ग़रीब कल्याण योजना के तहत 1.75 लाख करोड़ के पैकेज का एलान किया था. तीन महीने में 20 करोड़ ग़रीब परिवारों के बैंक खातों में 31 हज़ार करोड़ रुपये जमा करवाए गए हैं. नौ करोड़ से अधिक किसानों के खातों में भी 18 हज़ार करोड़ रुपये जमा किए गए हैं. from प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
  16. पीएम ग़रीब कल्याण अन्न योजना को बढ़ाया गया

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'पीएम ग़रीब कल्याण अन्न योजना' को नवंबर के आख़िर तक बढ़ाने का एलान किया.

    नरेंद्र मोदी
  17. 'अनलॉक 1 के बाद से लापरवाही बढ़ी'

    Quote Message: देश में अनलॉक 1 शुरू होने के बाद से निजी और सामाजिक व्यवहार में लापरवाही बढ़ रही है. पहले हम मास्क इस्तेमाल करने, दो गज दूरी बनाए रखने और 20 सेकंड के लिए हाथ धोने को लेकर अधिक सचेत थे. from प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
  18. Post update

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश के नाम संबोधन शुरू. पीएम ने कहा, "कोविड-19 के खिलाफ जंग में दुनिया के बाक़ी देशों की तुलना में भारत की स्थिति बहुत स्थिर है. समय पर लिए गए फैसलों और क़दमों ने इसमें अहम भूमिका निभाई है."

    नरेंद्र मोदी