scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

युवराज सिंह को भारी पड़ गया ये कमेंट, पुलिस में दर्ज हुई शिकायत

युवराज सिंह को भारी पड़ गया ये कमेंट, पुलिस में दर्ज हुई शिकायत
  • 1/7
हाल ही में टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर रहे. युवराज सिंह ने रोहित शर्मा और युजवेंद्र चहल के साथ इंस्टाग्राम लाइव चैट के दौरान हंसी-मजाक में एक जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया.
युवराज सिंह को भारी पड़ गया ये कमेंट, पुलिस में दर्ज हुई शिकायत
  • 2/7
अब इसको लेकर युवराज सिंह के खिलाफ FIR भी दर्ज करवाई गई है. हरियाणा के हिसार जिले के एक दलित अधिकार कार्यकर्ता और वकील रजत कल्सन ने युवराज सिंह के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
युवराज सिंह को भारी पड़ गया ये कमेंट, पुलिस में दर्ज हुई शिकायत
  • 3/7
रजत कल्सन ने बताया कि उन्होंने यह लिखित शिकायत दी है. उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया में सोमवार से वायरल हो रहे एक वीडियो में रोहित शर्मा से बातचीत में युवराज यह टिप्पणी करते दिखे. कल्सन ने कहा कि रोहित शर्मा को युवराज की इस बात का विरोध जताना चाहिए था, लेकिन वो हंस कर सहमति जता रहे थे. ऐसे में दलित समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं.
Advertisement
युवराज सिंह को भारी पड़ गया ये कमेंट, पुलिस में दर्ज हुई शिकायत
  • 4/7
रजत कल्सन ने कहा कि इस टिप्पणी को पूरे देश के दलित समाज के लोगों ने देखा है और इससे पूरे देश के दलित समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं. कल्सन ने कहा कि उन्होंने एसपी हांसी को एक शिकायत की है, जिसमें उन्होंने भारत के दलित समाज के खिलाफ सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने के बारे युवराज सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर इस मामले में युवराज सिंह के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई इस बारे में बड़ा आंदोलन किया जाएगा. 
युवराज सिंह को भारी पड़ गया ये कमेंट, पुलिस में दर्ज हुई शिकायत
  • 5/7
हांसी के पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने कहा कि शिकायत मिली है और डीएसपी इसकी जांच कर रहे हैं. हमने मामले की जांच डीएसपी सिटी को सौंपी है. जांच में जो सामने आएगा, उस हिसाब से कार्रवाई करेंगे.' अगर युवराज इसमें आरोपी पाए जाते हैं, तो वह मुश्किल में पड़ सकते हैं.
युवराज सिंह को भारी पड़ गया ये कमेंट, पुलिस में दर्ज हुई शिकायत
  • 6/7
बता दें कि पिछले कुछ समय में ये दूसरा मौका है, जब इस तरह युवराज सिंह को सोशल मीडिया पर लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है. इससे पहले जब युवराज सिंह ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद आफरीदी के फाउंडेशन को लेकर आर्थिक मदद की अपील की थी, तब भी लोगों ने उन्हें ट्विटर पर निशाने पर लिया था.
युवराज सिंह को भारी पड़ गया ये कमेंट, पुलिस में दर्ज हुई शिकायत
  • 7/7
जातिसूचक शब्द के इस्तेमाल के बाद ट्विटर पर एक हैशटैग चलाया गया, जिसमें #युवराज_सिंह_माफी_मांगो की मांग की जा रही थी. बहुत से लोग युवराज सिंह को भला-बुरा कह रहे थे और माफी मांगने को कह रहे थे.
Advertisement
Advertisement