सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Corona virus reaches Ministry of Health, Ministry of Justice and defence, ban on five people gathering at one place, meetings canceled

न्याय और रक्षा के साथ स्वास्थ्य मंत्रालय में भी कोरोना की सेंध, पांच लोगों के एक जगह एकत्र होने पर पाबंदी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: योगेश साहू Updated Thu, 04 Jun 2020 03:28 AM IST
विज्ञापन
Corona virus reaches Ministry of Health, Ministry of Justice and defence, ban on five people gathering at one place, meetings canceled
लव अग्रवाल (स्वास्थ्य मंत्रालय) - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का प्रसार केंद्र सरकार के अहम मंत्रालयों तक हो गया है। यह मंत्रालय हैं स्वास्थ्य मंत्रालय, न्याय मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को एक परिपत्र जारी कर पांच लोगों के एक जगह एकत्र होने पर पाबंदी लगा दी है। साथ ही एहतियातन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठकें करने के लिए कहा है।



स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी परिपत्र में कहा गया है कि मंत्रालय के कई अधिकारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। ऐसे में एहतियाती उपायों के तहत एक सूची जारी की गई है। इसमें कहा गया है कि अब से बैठकें वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से होंगी, ताकि कोरोना के प्रसार को रोका जा सके। 

 

मंत्रालय ने परिपत्र में कहा है कि ऐसा देखा गया है कि पिछले कुछ समय से कार्यालय परिसर (निर्माण भवन) में सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन नहीं हो पा रहा है। मंत्रालय के कई अधिकारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसलिए एहतियाती कदम उठाए जाने जरूरी हो गए हैं, जिनका सख्ती से पालन किया जाए। 
विज्ञापन

परिपत्र में क्या हैं एहतियाती उपाय

  • परिसर में मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा।
  • ऐसे कर्मचारी जिनमें कोरोना की पुष्टि नहीं हुई है या फिर कुछ सामान्य लक्षण दिखाई दिए हैं सिर्फ वही कार्यालय में उपस्थित होंगे।
  • सभी बैठक और कॉन्फ्रेंस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होंगी। व्यवस्थागत तरीके से घर से काम करने की अनुमति दी जाएगी।
  • विज्ञापन
  • कनिष्ठ वर्ग के कर्मचारी और कार्यकारी अधिकारी जिन्हें कार्यालय आने की अनुमति है, वह विभाग की ओर से तय किए गए अलग-अलग समय पर उपस्थित होंगे।
  • स्वास्थ्य मंत्रालय के शौचालय, सीढ़ियों समेत पूरे परिसर को छह और सात जून को सैनिटाइज किया जाएगा।
  • मंत्रालय परिसर में आगंतुकों का प्रवेश निषेध रहेगा। साथ ही किसी अधिकारी—कर्मचारी के घर में ही क्वारंटीन रहने की जरूरत का आवेदन मिलने पर, अवकाश दिया जाएगा।
  • मंत्रालय परिसर में कहीं भी पांच या इससे अधिक लोगों के एक जगह एकत्र होने पर सख्त पाबंदी रहेगी। इसके साथ ही कर्मचारियों को चलते, बैठते या फिर कतार में खड़े होते समय एक—दूसरे से एक मीटर की दूरी भी बनाए रखनी होगी।
  • सभी जितना हो सके सीढ़ियों का इस्तेमाल करेंगे। फाइल/दस्तावेज/कागज को यहां से वहां ले जाना भी निषेध रहेगा। 
  • सभी अपनी सेहत का ध्यान रखें, स्वास्थ्य समस्या होने पर या कोरोना के लक्षण जैसे बुखार, सांस लेने में तकलीफ आदि के बढ़ने पर अपने वरिष्ठ अधिकारी को सूचना देकर तत्काल कार्यालय परिसर छोड़ना होगा। 

 

न्याय मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी में कोविड-19 की पुष्टि

बता दें कि इससे पहले कानून मंत्रालय के विधायी विभाग में एक संयुक्त सचिव की जांच में बुधवार को कोविड-19 की पुष्टि हुई है। इसके बाद अधिकारियों ने शास्त्री भवन के चतुर्थ तल के कुछ हिस्सों को संक्रमणमुक्त करने का आदेश दिया है।

मंत्रालय की ओर से जारी एक परिपत्र में संयुक्त सचिव के सीधे संपर्क में आए अधिकारियों और अन्य कर्मचारियों को 12 जून तक खुद को पृथक-वास में रखने के लिए कहा गया है। भवन के चतुर्थ तल के 'ए' और 'डी' भाग को गुरुवार और शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के नियमों के अनुसार संक्रमण मुक्त किया जाएगा।

बता दें कि पॉजिटिव मिले अधिकारी अंतिम बार 29 मई को कार्यालय में उपस्थित हुए थे। शास्त्री भवन के चतुर्थ तल पर कानून मंत्रालय के अलावा कुछ और मंत्रालयों के विभाग स्थित हैं। इससे पहले मई में कानून मंत्रालय के विधि कार्य विभाग में कार्यरत एक उप सचिव की जांच में कोविड-19 की पुष्टि हुई थी।

रक्षा मंत्रालय: रक्षा सचिव में दिखे कोरोना के लक्षण, 35 अफसर क्वारंटीन

बुधवार को देश में कोरोना मरीजों की संख्या दो लाख के पार होने के बाद रक्षा मंत्रालय में भी मामला सामने आया। पीटीआई ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से रक्षा सचिव में कोरोना के लक्षण दिखने और उन्हें घर में ही क्वारंटीन किए जाने की खबर दी।

जानकारी के अनुसार, बुधवार को रक्षा सचिव अजय कुमार में कोविड-19 संक्रमण के लक्षण दिखाई दिए, जिसके बाद रक्षा मंत्रालय ने उनके संपर्क में आए लोगों का पता लगाने को लेकर व्यापक अभियान चलाया। इस दौरान रायसीना हिल्स के साउथ ब्लॉक में मंत्रालय के मुख्यालय में कार्यरत कम से कम 35 अधिकारियों को घरों में ही पृथक-वास में भेज दिया गया। हालांकि, इस बारे में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया कि रक्षा सचिव में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है अथवा नहीं? 

कार्यालय नहीं आए राजनाथ
रक्षा सचिव अजय कुमार में कोरोना के लक्षण दिखाई देने के बाद एहतियातन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को कार्यालय नहीं आए। बता दें कि रक्षा मंत्री, रक्षा सचिव, सेना प्रमुख और नौसेना प्रमुख के कार्यालय साउथ ब्लॉक के प्रथम तल पर हैं।
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

  • Downloads

Follow Us

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

अमर उजाला एप इंस्टॉल कर
रजिस्टर करें और 100 Loyalty कॉइन्स पाएं

केवल नए रजिस्ट्रेशन पर
और जानें
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही

अब मिलेगी लेटेस्ट, ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग न्यूज
आपके व्हाट्सएप पर

X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed