scorecardresearch
 

जंगल में युवक को सेल्फी लेना पड़ा भारी, हाथियों ने कुचल कर मार डाला

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद से एक दर्दनाक खबर आई है. जहां पर तीन दोस्तों को 17 हाथियों के साथ सेल्फी लेना भारी पड़ गया. जिसमें एक लड़के की हाथियों ने कुचलकर जान ले ली.

Advertisement
X
हाथियों का झुंड (Photo Aajtak)
हाथियों का झुंड (Photo Aajtak)

  • हाथियों के साथ सेल्फी लेना पड़ गया भारी
  • हाथियों ने युवक को कुचल कर मार डाला

युवाओं में सेल्फी लेने का जुनून इस कदर बढ़ गया है कि वो अपनी जान की परवाह भी नहीं कर रहे हैं. सेल्फी लेने का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. इसी चक्कर में अब तक तमाम लोगों की जान जा चुकी है, लेकिन बावजूद इसके सेल्फी का क्रेज बदस्तूर जारी है. एक ऐसा ही मामला छत्तीसगढ़ के गरियाबंद से आया है. जहां पर तीन दोस्तों को 17 हाथियों के साथ सेल्फी लेना भारी पड़ गया. जिसमें एक लड़के की हाथियों ने कुचलकर जान ले ली.

मंगलवार को हाथियों के एक झुंड़ ने परसुली वन परिक्षेत्र के गांव हरदी में एक युवक को कुचल कर मार डाला. युवक अपने दो दोस्तों के साथ हाथियों के झुंड के साथ सेल्फी लेने जंगल के अंदर गया था. इस दौरान हाथियों ने युवकों पर हमला कर दिया. दो युवक भागने में कामयाब रहे लेकिन एक को अपनी जान गंवानी पड़ी.

हाथी ने कुचल कर मार डाला

युवक को कुचल कर मारने से 1 दिन पहले 21 हाथियों का पूरा झुंड एक साथ तालाब में पानी पीते और मस्ती करता नजर आया था. सेल्फी का शौकीन युवक घनश्याम कुमार जंगल में घुसकर हाथियों के साथ सेल्फी लेने का प्रयास कर रहा था. तभी हाथियों का झुंड भड़क गया और युवकों पर हमला कर दिया.

Advertisement

दो युवक किसी तरह अपनी जान बचाने में कामयाब रहे. लेकिन तीसरा जो सेल्फी लेने हाथियों के करीब तक पहुंच गया था. वह हाथियों के गुस्से का शिकार बन गया. उसकी लाश ऐसी क्षत-विक्षत हुई कि लाश के टुकड़े वन विभाग को बटोरने पडे़.

thumbnail_98e9d1f5-5582-4734-99b0-9ee2c14e02a0_060320081951.jpgहाथियों का झुंड

हाथियों ने की गांव में घुसने की कोशिश

हाथी इतने पर भी नहीं रुके युवक को मारने के बाद शाम को गांव गंजेई पुरी में घुसने की कोशिश करने लगे. वन विभाग की गाड़ियों ने सायरन बजाकर हाथियों को गांव में घुसने से रोका. हाथियों के खतरे को देखते हुए वन विभाग ने 100 से ज्यादा मशालें भी तैयार रखवाईं. इसके अलावा सात अलग-अलग टीम बनाई हैं, जो 4 गांवों में तैनात रहेंगी. हाथी इस समय नेशनल हाईवे से महज एक किलोमीटर दूर जंगल में मौजूद हैं.

बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में हाथी इन दिनों अपने इलाके का विस्तार कर रहे हैं. बीते तीन-चार सालों में हाथियों ने कई नए जिलों के जंगल को अपना आशियाना बनाया है. अब इस बार गरियाबंद का जंगल हाथियों का नया ठिकाना बनता नजर आ रहा है. इससे पहले इक्का-दुक्का हाथी कभी-कभार यहां पहुंचकर लौट जाते थे. लेकिन इस बार 21 हाथियों का बड़ा झुंड बीते 1 हफ्ते से यहां के जंगल तथा गांवों में उत्पात मचा रहा है.

मृतक के परिजनों को 25 हजार की सहायता राशि दी

युवक के साथ गए अन्य दो लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. हाथियों के झुंड़ के जाने के बाद देर शाम वन अधिकारी और पुलिस प्रशासन के लोगों ने युवक के शव को जंगल से बाहर निकलाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा. डीएफओ मयंक अग्रवाल ने बताया कि मृतक के परिजनों को 25 हजार रुपये तत्कालिक सहायता दी गई है.

Advertisement
Advertisement