Please enable javascript.delhi mai corona containment zones ki list: दिल्ली में कोरोना कंटेनमेंट जोन की पूरी लिस्ट

Corona Containment Zones in Delhi: दिल्ली में कहां-कहां कंटेनमेंट जोन, पूरी लिस्ट

नवभारतटाइम्स.कॉम 3 Jun 2020, 12:00 pm

corona containment zones in Delhi: दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। फिलहाल राजधानी दिल्ली में कुल 158 कंटेनमेंट जोन हैं। 58 को डी-केंटन किया गया है। दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की पूरी लिस्ट यहां देखिए।

delhi-corona
दिल्ली में कोरोना वायरस
नई दिल्ली
राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले 22 हजार पार हो चुके हैं। इस बीच खबर कंटेनमेंट जोन को लेकर भी खबर आई है। राजधानी दिल्ली में फिलहाल कुल कोरोना कंटेनमेंट जोन (corona containment zones in Delhi list) 158 हैं। वहीं अबतक कुल 58 स्थानों को डी-कंटेन किया गया है। दिल्ली में कौन-कौन से इलाके कंटेनमेंट जोन में आते हैं यहां देखिए पूरी लिस्ट।

containment zones in Delhi

कहां कितने कंटनमेंट जोन
राजधानी दिल्ली को कुल 11 जोन में बांटा गया है। इनमें कुल 216 कंटेनमेंट जोन थे। इसमें से 58 को अबतक डी-कंटेन किया गया है। फिलहाल 158 कंटेनमेंट जोन हैं। बता दें कि कंटेनमेंट जोन में सख्ती ज्यादा होती है। कोरोना केस ज्यादा पाए जाने पर उस इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाता है। यहां रह रहे लोगों के बाहर आने-जाने पर पाबंदी होती है। सिर्फ जरूरी सामान लेने जाने दिया जाता है।

containment zones in Delhi

फिर टूटा कोरोना का रिकॉर्ड, 24 घंटे में 1298 नए पॉजिटिव केस, 33 की मौत
दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है। मंगलवार को 1298 नए मामले सामने आए हैं। 24 घंटे में सामने आने वाली अब तक की यह सबसे बड़ी संख्या है। इससे पहले 31 मई को दिल्ली में सबसे अधिक 1295 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई थी। इसके साथ दिल्ली में अब कोरोना के संक्रमण के शिकार हुए कुल मरीजों की संख्या 22,132 हो गया है।

containment zones in Delhi

containment zones in Delhi

कोरोना वायरस की वजह से जान जाने वालों की संख्या 556 तक पहुंच चुका है। चिंता की बात यह है कि मंगलवार को 33 मौत की पुष्टि की गई है, जिसमें 11 मौत पिछले 24 घंटे में हुई है। इस बीच एक थोड़ी राहत की बात यह है कि दिल्ली में संक्रमण के शिकार 497 लोगा और रिकवर हो चुके हैं। कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 9,243 हो गई है।

containment zones in Delhi

मंगलवार को जारी हेल्थ बुलेटिन में कुल 12,573 मरीज एक्टिव हैं। जिसमें से अस्पतालों में कुल 2819 मरीज हैं। रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में अभी कुल 6731 कोविड हॉस्पिटल में बेड हैं, इसमें से 3912 बेड खाली हैं। इसी प्रकार 302 वेंटिलेटर हैं, इसमें 210 खाली हैं। वहीं कोविड हेल्थ सेंटर में अभी 285 बेड की क्षमता है, यहां पर 187 मरीज हैं और 98 बेड खाली हैं। कोविड केयर सेंटर में अभी 5309 बेड हैं, इमसें से 1320 बेड पर मरीज हैं और 3989 बेड खाली हैं।
कॉमेंट लिखें

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर