scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

लॉर्ड्स में दहाड़ रहे थे दादा, लक्ष्मण बोले- युवाओं को निखारने वाले महान कप्तान

लॉर्ड्स में दहाड़ रहे थे दादा, लक्ष्मण बोले- युवाओं को निखारने वाले महान कप्तान
  • 1/8
भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने मंगलवार को अपने पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की तारीफ की है और कहा है कि वह दिल खोलकर खेलते थे.
लॉर्ड्स में दहाड़ रहे थे दादा, लक्ष्मण बोले- युवाओं को निखारने वाले महान कप्तान
  • 2/8
लक्ष्मण ने गांगुली की लॉर्ड्स के मैदान पर नेटवेस्ट ट्रॉफी के फाइनल में टी-शर्ट उतारने वाली फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'अपंरपरागत और गर्व करने वाले इंसान. सौरव गांगुली दिल खोलकर खेलने वाले इंसान थे.'
लॉर्ड्स में दहाड़ रहे थे दादा, लक्ष्मण बोले- युवाओं को निखारने वाले महान कप्तान
  • 3/8
लक्ष्मण ने गांगुली के बारे में आगे लिखा, 'शक्तिशाली युवा खिलाड़ियों जिन्होंने आगे चलकर शानदार क्रिकेट खेला उसका श्रेय गांगुली की कप्तानी को जाता है.'
Advertisement
लॉर्ड्स में दहाड़ रहे थे दादा, लक्ष्मण बोले- युवाओं को निखारने वाले महान कप्तान
  • 4/8
सौरव गांगुली को भारत के सबसे सफल कप्तानों में गिना जाता है. गांगुली ने भारत के लिए 113 टेस्ट और 311 वनडे खेले.
लॉर्ड्स में दहाड़ रहे थे दादा, लक्ष्मण बोले- युवाओं को निखारने वाले महान कप्तान
  • 5/8
आपको बता दें कि सौरव गांगुली ने 1996 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले ही टेस्ट में शतक जड़कर अपने टेस्ट करियर जोरदार आगाज किया था. उन्होंने 49 टेस्ट और 147 वनडे मैचों में भारत की कप्तानी की.
लॉर्ड्स में दहाड़ रहे थे दादा, लक्ष्मण बोले- युवाओं को निखारने वाले महान कप्तान
  • 6/8
बाएं हाथ के स्टाइलिश बल्लेबाज सौरव गांगुली ने अपने करियर में 113 टेस्ट मैचों में 42.17 की औसत से 7212 रन बनाए, जिनमें 16 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं 311 वनडे मैचों में उन्होंने 41.02 की औसत से 11363 रन बनाए, जिनमें 22 शतक और 72 अर्धशतक शामिल हैं.
लॉर्ड्स में दहाड़ रहे थे दादा, लक्ष्मण बोले- युवाओं को निखारने वाले महान कप्तान
  • 7/8
गांगुली ने टीम को ऐसे मुकाम पर पहुंचाया जो देश ही नहीं, बल्कि देश के बाहर भी जीतना जानती थी. गांगुली की कप्तानी में ही टीम इंडिया 1983 के बाद 2003 में वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंची. गांगुली ने 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के दौरान क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.
लॉर्ड्स में दहाड़ रहे थे दादा, लक्ष्मण बोले- युवाओं को निखारने वाले महान कप्तान
  • 8/8
गांगुली की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम चैम्पियंस ट्रॉफी 2001 (श्रीलंका) और 2003 वर्ल्ड कप (दक्षिण अफ्रीका) के फाइनल में पहुंची. इसके अलावा भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 2002 में नेट वेस्ट सीरीज जीती, जिसके बाद उन्होंने लॉर्ड्स की बालकनी में कमीज उतारकर लहराई थी.
Advertisement
Advertisement