scorecardresearch
 

मुंबई पर तूफान निसर्ग का खतरा, हेल्पलाइन- 1916 पर कॉल कर ले सकते हैं जानकारी

मुंबई में तूफान निसर्ग के खतरे के बीच बीएमसी ने मुंबईकरों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. 1916 पर लोग कॉल करके तूफान के बारे में कोई भी जानाकारी ले सकते हैं. हेल्पलाइन नंबर डायल करने के बाद लोगों को कीवर्ड पर 4 प्रेस करना होगा.

Advertisement
X
मुंबई पर चक्रवाती तूफान निसर्ग का खतरा (तस्वीर-PTI)
मुंबई पर चक्रवाती तूफान निसर्ग का खतरा (तस्वीर-PTI)

  • मुंबई पर मंडराया तूफान निसर्ग का खतरा
  • तूफान की रफ्तार होगी 120 KMPH
कोरोना वायरस से जूझ रहे मुंबई शहर पर तूफान निसर्ग का खतरा मंडरा रहा है. तूफान निसर्ग दोपहर को महाराष्ट्र में पहुंच गया है और अलीबाग इलाके से टकाराया है. इस दौरान उसकी रफ्तार 120 किलोमीटर प्रति घंटे की है. चक्रवाती तूफान के दस्तक देने से मुंबई में भीषण बारिश हो रही है.

सुरक्षा के मद्देजनर मुंबई में 80 हजार लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा चुका है. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) की ओर से नागरिकों को क्या करें और क्या न करें, इसकी सूची जारी की गई है. साथ ही बीएमसी ने लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है.

Cyclone Live Updates: मुंबई से सिर्फ 150 KM दूर है चक्रवाती तूफान निसर्ग, समुद्र में 6 फीट ऊंची उठ सकती हैं लहरें

मुंबईकर अगर तूफान से संबंधित कोई जानकारी लेना चाहते हैं तो उन्हें 1916 डायल करना होगा फिर 4 दबाना होगा. इसके बाद वे तूफान से संबंधित जानकारी ले सकते हैं. सारी शंकाओं का समाधान इस हेल्पलाइन नंबर से हो सकता है.

क्या न करें?

बीएमसी ने लोगों से अपील की है कि लोग अफवाह न फैलाएं. चक्रवाती तूफान के दौरान लोग कोई बाइक या अन्य वाहन न चलाएं. ऐसी बिल्डिंगें जो जर्जर हैं, लोग उससे दूरी बनाकर रखें. जो लोग घायल हैं, वे कहीं भी न जाएं. इससे ज्यादा रिस्क हो सकता है. घरों में कोई भी ज्वलनशील पदार्थ न रखें. अगर हों तो उन्हें साफ कर दें.

Advertisement

cyclone_060320095824.jpgबीएमसी की एडवाइजरी

क्या करें?

जब तूफान दस्तक दे तो सभी गैरजरूरी इक्विपमेंट्स के लिए पॉवर सप्लाई ऑफ कर दें. पानी पीने के लिए साफ पानी साफ जगह पर रखें. जो लोग घायल हों या फंसे हों उन्हें बाहर निकालने की कोशिश करें, उन्हें मेडिकल हेल्प दें.

अम्फान के बाद निसर्ग चक्रवाती तूफान का खतरा, मचा सकता है तबाही, 3 राज्यों में रेड अलर्ट

लोगों को एडवाइजरी दी गई है कि अगर कहीं से गैस लीक हो रही है तो उसे तत्काल बंद करें. खिड़कियां खोल दें. गैस कंपनी को सूचित करें. ऐसे इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स जो खराब हैं, जिनमें स्पार्किंग आपने महसूस किया हो, उन्हें मेन पॉवर सप्लाई से अलग कर दें.

दरवाजों से दूर रहें

एडवाइजरी में कहा गया है कि खिड़कियों से दूर खड़े रहें. कम खिड़कियां खुली रखें, कुछ को बंद कर दें, जिससे दबाव कम रहे. रूम के केंद्र में खड़े रहें. अगर तूफान बेहद तेज हो तो किसी मजबूत टेबल या डेस्क के नीचे छिप जाएं. ऑडोरियम या शॉपिंग कॉम्प्लेक्स से दूर रहें. अगर खाली जगह मिले तो वहां जाएं और सुरक्षित जगह बैठ जाएं.

अगर घर से बाहर जा रहे हैं तो भीतर की चीजों को टाइट बांध दें. जरूरी दस्तावेजों और जूलरी को प्लास्टिक बैग में रखें. रिजर्व पॉवर सिस्टम को दुरुस्त रखें. टेलीविजन या रेडियो पर जो निर्देश मिलें, उन पर गौर करें. इमरजेंसी किट हमेशा तैयार रखें.

चक्रवात निसर्ग का अलर्ट, मुंबई में तेज हवाओं के साथ बारिश, NDRF की टीमें तैनात

मौसम विभाग के मुताबिक दमन, दीव और दादरा नगर हवेली में तूफान का असर सबसे ज्यादा रहेगा. मुंबई समेत उत्तरी महाराष्ट्र के कई इलाकों और कोंकण में भारी बारिश का अलर्ट है. साथ ही दक्षिणी गुजरात के कई इलाकों में भी तूफान का असर ज्यादा होने की आशंका है.

Advertisement
Advertisement