Jaya Bachchan: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) औऱ जया बच्चन (Jaya Bachchan) की शादी की आज 47वीं सालगिरह हैं। इस बीच अमिताभ बच्चन ने इस मौके पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें जया और अमिताभ की शादी के कुछ यादगार पल नजर आ रहे हैं। तस्वीरें शादी के मंडप की हैं। वहीं एक फोटो में अमिताभ जया के माथे पर टीका लगा रहे हैं। तो एक अन्य फोटो में दोनों हवन कुंड के आगे बैठे नजर आ रहे हैं। जया बच्चन शादी के जोड़े में और बिग बी शेरवानी में नजर आ रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा, “47 साल…. आज ही के दिन…. 3 जून 1973।” अमिताभ और जया बच्चन की सालगिरह के मौके पर आज हम आपको बता रहे हैं, उनकी शादी का वो किस्सा, जो बहुत कम लोग जानते हैं।

दोस्तों से किया था लंदन घुमाने का वादा: जया बच्चन (Jaya Bachchan) और अमिताभ की शादी को 4 दशक से ज्यादा वक्त हो गया है। दोनों ने लंबे वक्त तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद जून 1973 में शादी की थी। शादी का किस्सा भी दिलचस्प है। दरअसल, अमिताभ बच्चन ने अपने दोस्तों से वादा किया था कि अगर उनकी फिल्म ‘जंजीर’, जो साल 1973 में ही आई थी, हिट हो जाती है तो वह सभी को लंदन घुमाने ले जाएंगे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया तो लंदन जाने का प्लान भी बन गया।

https://www.instagram.com/p/CA8iuzvh-ru/?utm_source=ig_embed

हरिवंश राय बच्चन अड़ गए: अमिताभ बच्चन के एक ब्लॉग के मुताबिक जब उन्होंने अपने पिता हरिवंश राय बच्चन से लंदन जाने का जिक्र किया तो उन्होंने फौरन पूछा कि ग्रुप में उनके अलावा और कौन-कौन है। अमिताभ ने और दोस्तों के साथ-साथ जया बच्चन का भी नाम लिया। जया का नाम सुनते ही हरिवंश राय बच्चन अड़ गए और साफ कह दिया कि बगैर शादी के वे जया के साथ घूमने नहीं जा सकते हैं।

हरिवंश राय बच्चन (Harivansh Rai Bachchan) ने अमिताभ से कहा कि अगर तुम्हारे साथ जया जा रही है तो पहले उससे शादी करनी होगी। अमिताभ के सामने और कोई रास्ता नहीं था। उन्होंने वैसा ही किया जैसी पिता की मर्जी थी। 3 जून 1973 को अमिताभ ने जया बच्चन से शादी कर ली और वादे के मुताबिक अगली ही रात वे लंदन के लिए रवाना हो गए।